घने…. मुलायम… काले बाल….. आज के समय में हर कोई अपने बालों को बिल्कुल ऐसा ही चाहता है। आपकी इसी चाहत को पूरा करने के लिए और बालों को सुन्दर और चमकदार बनाने के लिए, हम आपके लिए कुछ ख़ास हेयर पैक लेकर आये हैं। इन हेयर पैक को आप आसानी से घर में बनाकर अपने बालों में लगा सकती है। इसके अलावा अपने बालों के हिसाब से अपने लिए हेयर पैक भी चुन सकती है। तो चलिए जानते हैं, घर में बनाए जाने वाले मेहंदी से बने हुए आसान हेयर पैक के बारे में।
मेहंदी और मुलतानी मिट्टी से बना हुआ हेयर पैक
यदि आपके बाल बहुत ज्यादा तैलीय है। बाल धोने के कुछ समय बाद ही वह तैलीय नजर आने लगते हैं, तो यह हेयर पैक आपके लिए है।
सामग्री

- मेहँदी – 3 बड़े चम्मच
- मुलतानी मिट्टी – 2 बड़े चम्मच
विधि
एक कटोरी में मुलतानी मिट्टी और मेहँदी को डालकर अच्छे से मिला ले। अब इसमें पानी डाल कर गाड़ा पेस्ट बना ले। पेस्ट ज्यादा पतला न बनाए। अब इस पेस्ट को 2 से तीन घंटे के लिए ढक कर रख दे। दो से तीन घंटे बाद इस पैक को अपने बालों में लगा ले। अब इसे 4 से 5 घंटे तक लगा रहने दे। पांच घंटे बाद अपने बालों को अच्छे से धो कर शैंपू से साफ कर लें।
मेहंदी और अंडे का हेयर पैक
यह हेयर पैक बालों को चमक प्रदान करता है। बाल बहुत ही मुलायम नजर आते हैं।
सामग्री
- मेहंदी पाउडर – 4 चम्मच
- अंडे – 2
- दही – एक कप ताजा
- बादाम का तेल – एक छोटी चम्मच
- जैतून का तेल – एक छोटी चम्मच
- अरंडी का तेल- एक छोटी चम्मच
- शिकाकाई पाउडर – एक छोटी चम्मच
विधि
इन सारी सामग्री को किसी बर्तन में मिलाकर अच्छे से मिला ले। यदि आप इस पेस्ट को गाड़ा या पतला करना चाहती है, तो दही को उस हिसाब से मिला ले। यह शानदार हेयर पैक अपने बालों पर 30 मिनट के लिए लगाए। इसके बाद शैम्पू से अपने बालों को अच्छे से धो ले। सप्ताह में एक बार इसका प्रयोग जरूर करें।
मेहंदी और नींबू का हेयर पैक
जिन लोगों को बालों में रूसी की समस्या हो उन्हें यह हेयर पैक इस्तेमाल करना चाहिए। सप्ताह में एक बार इस पैक का उपयोग करने से रूसी की समस्या दूर हो जायेगी।
सामग्री
- मेहंदी पाउडर – 4 चम्मच
- नींबू का रस – एक चम्मच
- एक अंडे का स़फेद भाग
- मेथी- 1 चम्मच
- विनेगर – 1 चम्मच
- दही -4 चम्मच
विधि
अब एक कटोरा ले। उसमें ऊपर दी गई सारी सामग्री को अच्छे से मिलाकर रातभर रखा रहने दे। अब इस पेस्ट को बालों पर लगाकर 2 से 3 घंटे तक लगा रहने दें। उसके बाद शैम्पू से बालों को अच्छे से धो ले।
मेहंदी और शिकाकाई का हेयर पैक
जो लोग अपने बालों को काला करना चाहते हैं, उनको यह पैक जरुर अपने बालों पर लगाना चाहिए।
सामग्री
- मेहंदी – 4 चम्मच
- शिकाकाई – 2 चम्मच
- आंवला- 2 चम्मच
- ब्राह्मी- 2 चम्मच
- भृंगराज पाउडर – 2 चम्मच
- मुल्तानी मिट्टी – 1 चम्मच
- कॉफी पाउडर – 1 चम्मच
- आंबा हल्दी – एक चुटकी
- दही – 2 चम्मच
- अंडा – 2
विधि
ऊपर दी गई सारी सामग्री को एक कटोरी में मिला कर अच्छे से पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को बालों पर 3 घंटे के लिए लगा रहने दें। बाद में अच्छे से बालों में शैंपू कर लें।
मेहँदी और केले का हेयर पैक
बालों को चमकदार बनाने के लिए इस हेयर पैक का इस्तेमाल करना चाहिए।

सामग्री
- मेहँदी – 4 चम्मच
- केला – छिला और अच्छे से मसला हुआ
विधि
एक कटोरे में मेंहदी घोल कर रात भर के लिए इसे ढककर रख दें। अब सुबह के समय इस मेहंदी में मसले हुए केले को अच्छे से मिला लें। याद रखें इस हेयर पैक को कंडीशनर की जगह इस्तेमाल करना है, इसलिए सबसे पहले अपने बालों सादा तरीके से बालों को शैंपू कर के धो लें। अब कंडीशनर की जगह यह हेयर पैक लगाएं। इसे 5 मिनट तक बालों में लगा रहने दें। अब आप सादा पानी से फिर से अपने बालों को धो लें।
नोट
अपने बालों के हिसाब से सामग्री का चुनाव करें। बाल बड़े है, तो आप ज्यादा सामग्री इसी अनुपात के साथ उपयोग करें।
प्रातिक्रिया दे