हर किसी को अपने बालों से बहुत लगाव होता है लेकिन बढ़ते प्रदूषण और बिजी लाइफस्टाइल के कारण हम बालों पर ज्यादा ध्यान नहीं दे पाते जिस कारण हमारे बाल बेजान और बदरंग नजर आते हैं। कई लोग केमिकल युक्त हेयर कलर का इस्तेमाल करते हैं जिससे बाल रूखे और डल हो जाते हैं। ऐसे में बालों को सॉफ्ट और बाउंसी बनाने के लिए हमें एक्स्ट्रा हेयर केयर करने की जरूरत होती है।
आज मैं आपको बालों को सॉफ्ट और बाउंसी बनाने के लिए घरेलू चीजों से बने एक ऐसे स्पेशल हेयर मास्क के बारे में बताने वाली हूं। जिसके इस्तेमाल से आपके बाल घने, चमकीले और मुलायम दिखेंगे।
हेयर मास्क बनाने के लिए सबसे पहले एलोवेरा जेल को कटोरी में निकाल ले। एलोवेरा जेल डैमेज बालों को तेजी से रिपेयर करता है।
फिर इसमें एक देसी अंडा फोड़ कर उसमें से जर्दी वाले पीले हिस्से को मिला दे, क्योंकि अंडे में विटामिन ए और ई भरपूर मात्रा में होता है, जो हमारे बालों के लिए काफी फायदेमंद है।
इसके बाद इसमें 4 टेबलस्पून दही मिला दें। दही में मौजूद लैक्टिक एसिड बालों में मॉइस्चराइजर को लॉक कर देता है जिससे बालों की सॉफ्टनेस बरकरार रहती है।
अब इसमें एक पका केला मिला दे। पके केले में विटामिन ए, विटामिन बी और विटामिन सी का अच्छा स्रोत होता है। इसमें मौजूद पोटैशियम बालों को टूटने से बचाता है।
इस प्रकार कटोरी में निकाली गयी सभी चीजों को ब्लेंडर में डालकर चला दे। ध्यान रखें पेस्ट को थोड़ा गाढ़ा ही रखना है इसलिए ब्लेंडर को ज्यादा देर तक ना चलाएं।
अब इसमें 6 टेबलस्पून ओलिव ऑयल और 2 टेबलस्पून कैस्टर ऑयल और मिला दे। इस प्रकार हेयर फेस मास्क बनकर तैयार है।
सबसे पहले किसी अच्छे शैंपू से बालों को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर बालों के सूख जाने पर बालों को कंघी से सुलझा लें। जब बाल सुलझ जाए तो हाथों में ग्लव्स पहनकर इस पेस्ट को बालों में लगाएं।
पेस्ट को बालों में लगाने के लिए बालों के छोटे-छोटे सेक्शन करके लगाते जाएं। ध्यान रखें पेस्ट को बालों की जड़ों से लगाते हुए नीचे तक लाएं।
इस प्रकार जब फ्रंट के बालों में पूरी तरह से पेस्ट लग जाए तो इन्हें बांध लें और पीछे के बालों में सेक्शन बनाकर पेस्ट लगाना शुरू करें।
इस प्रकार जब आपके सारे बाल अच्छी तरह से कवर हो जाए, तब बालों को एक बार फिर से कंघी कर ले। अब फोल्ड करके बालों में क्लेचर लगा दे। फिर शावर कैप या प्लास्टिक की कैप से सारे बालों को कवर कर दें। ऐसा करने से यह हेयर मास्क बालों में अच्छी तरह से ऑब्जर्व होकर बेहतरीन रिजल्ट देता है।
इस हेयर मास्क को तकरीबन दो से ढाई घंटा बालों में लगा रहने दे। इसके बाद नॉर्मल पानी से बालों को धो ले।
हेयर मास्क के इस्तेमाल से आपके बाल शाइनी, सॉफ्ट और सिल्की नजर आएंगे। इसके अलावा यह मास्क वालों को अंदर तक पोषण देता है जिससे बालों के टूटने की समस्या खत्म या बिल्कुल कम हो जाती है। इसलिए इसे हफ्ते में एक बार या कम से कम महीने में दो बार इस्तेमाल जरूर करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…