दांत दर्द से हाल-बेहाल हो जाना वही समझ सकता है, जो इस अनुभव से गुजरा हो. कुछ आयुर्वेदिक उपायों से कैसे इस दर्द से निजात पायी जा सकती है, जानिये इस लेख में.
दांत दर्द को आयुर्वेद में ‘दन्तशूल’ कहतें हैं. यह कर्इ कारणों से हो सकता है, जैसे – दांत में कीड़ा लगने से, दांत के कमजो़र होने व हिलने से, मसूड़े संबंधी समस्या या दांतों के जोड़ में समस्या होने से. यह दर्द उस समय काफी बढ़ जाता है, जब कुछ बहुत ठंडा या गर्म खाया जाए. इसी को ध्यान में रखते हुए हम कुछ घरेलू एवं आयुर्वेदिक उपचार यहॉ बता रहें है, जो दांत दर्द से छुटकारा दिलाने में काफी कारगर हो सकतें हैं.
दांत दर्द (दंतशूल) दूर करने में कारगर आयुर्वेदिक उपाय
सेंधा नमक मैदे की तरह बारीक पीसकर कपड़े से छान लें. फिर छने हुए नमक में से चुटकी भर हथेली पर लेकर इसमें चार गुना सरसों के तेल की बूंदें मिला लें, फिर इस मिश्रण से मसूड़ों की हल्के- हल्के रोज सुबह मालिश करें. उपरोक्त विधि से कुछ दिन लगातार दांत साफ करते रहने से दांतों में ठंडा, गर्म व खट्टा लगना समाप्त हो जाता है. साथ ही दांतों का दर्द, मसूड़ों की टीस व सूजन भी ठीक हो जाती है एवं दांत मजबूत होते हैं.
एक कप पानी में आधा चम्मच सेंधा नमक मिलाकर नित्य सोने से पहले कुल्ला करने से दांतों के हर प्रकार के रोगों से बचाव होता है.
एक चम्मच त्रिफला चूर्ण को एक गिलास गर्म पानी में डालकर रखें, फिर जब यह मिश्रण गुनगुना हो जाएं तो इससे गरारे करें. इस प्रकार करने से दांतों के दर्द में राहत तो मिलेगी ही साथ ही दांतों का सड़ना भी रूकेगा.
पिसी हुए हींग को नींबू के रस में मिलाकर हल्का गर्म कर लें. फिर इस मिश्रण को रूर्इ में लेकर दांतों में जिस जगह दर्द है, वहॉ रख देने से काफी आराम मिलता है.
अमरुद के पत्ते को पानी में उबालें और इस पानी से कुल्ला करने से दांत दर्द में आराम मिलता है व मुँह से बदबू आना भी बंद हो जाती है. इसके अलावा अमरुद के पत्ते को चबाकर, इसके रस को कुछ देर मुँह में रखने के बाद थूक दें. यह भी काफी असरदार उपाय है.
गेहूँ घास (ज्वार) एक नैचुरल एंटी-बायोटिक है, जो बैक्टेरिया व संक्रमण से लड़ने में मदद करती है. इसे मिक्सर में पीसकर लें और फिर इसे मुँह में रखकर अच्छी तरह चबा लें, जिससे इसका रस पूरे मुँह में फैल जाएं. इसके बाद थूक दें, ऐसा करने से दांत दर्द में काफी राहत महसूस होती है.
सेंधा नमक, फिटकरी व हल्दी चूर्ण को बराबर मात्रा (100-100 ग्राम) में लें व इसमें 25 ग्राम लौंग मिलाकर सभी को पीस लें. इस मिश्रण का दन्तमंजन की तरह रोजाना इस्तेमाल करने से दांत संबंधी सभी समस्याएं दूर हो जातीं हैं .
अगर दांतों में अचानक दर्द उठे तो अदरक के छोटे-छोटे टुकड़े (छिलका उतारकर) पीड़ित दांतों के बीच दबाने एवं रस चूसने से कर्इ तरह के दांतों के दर्द मिटते हैं.
तो अगली बार आपको या अन्य किसी को भी दांत दर्द की समस्या होने पर ये आयुर्वेदिक उपाय आजमाएं और दर्द को दूर भगाएं.
प्रातिक्रिया दे