हमारे हाथ देखने में वैसे तो बहुत सुंदर लगते हैं, पर कभी कभी हमारी कोहनी हाथों की तुलना में बहुत काली नजर आती है। जो देखने में बिल्कुल भी अच्छी नहीं लगती है। यही वजह है कि हम कोहनी का कालापन दूर करने के लिए कई प्रकार के टिप्स अपनाते हैं। फिर भी उनका कोई असर कोहनी पर नजर नहीं आता है।
तो आप हमारे द्वारा बताए गए तरीकों को एक बार आजमा के देखें। जब आप नीचे दिए गए तरीकों को लगातार आजमाती है, तो आप की कोहनी का कालापन जरूर दूर हो जाएगा। तो चलिए जानते हैं कोहनी पर जमी हुई मैल को तुरंत साफ करने के तरीके।
टूथपेस्ट और सोडा
सामग्री
- नींबू- 1 चम्मच
- नमक – 1 चम्मच
- खाने वाला सोडा – 1 चम्मच
- सफेद टूथपेस्ट – आवश्यकता अनुसार
विधि
सबसे पहले एक कटोरी लें। अब इसमें खाने का सोडा, नमक, सफेद टूथपेस्ट और नींबू मिलाकर एक अच्छा सा पेस्ट तैयार कर लें। कोहनी का कालापन दूर करने के लिए आपका पेस्ट तैयार है। सबसे पहले अपनी कोहनी पर आधे कटे हुए नींबू को घिसकर किसी साफ कपड़े से पौछ लें। अब इस पेस्ट को अपनी कोहनी पर अच्छे से लगाए। जब यह पेस्ट 10 से 15 मिनट में सूख जाए, तो इसे गीले कपड़े की सहायता से पौछ लें। ऐसा सप्ताह में 2 से 3 बार करें। आपकी कोहनी का कालापन धीरे-धीरे समाप्त होने लगेगा। नींबू में भरपूर मात्रा में विटामिन सी, कैल्शियम, मैग्नीशियम, पोटैशियम और कई प्रकार के प्रोटीन जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। यह सब चीजें त्वचा को बहुत फायदा पहुचाती हैं।
नींबू और हल्दी
सामग्री
- नींबू – एक
- हल्दी – एक चम्मच
- चीनी – 2 चम्मच
- शहद – 2 चम्मच
विधि
सबसे पहले एक कटोरी लें। अब उसमें नींबू से रस निकालकर डाले। अब इसी कटोरी में हल्दी, चीनी और शहद डालकर अच्छे से मिलाएं। आपका पेस्ट तैयार है। अब इस पेस्ट को कोहनी पर लगाकर बहुत ही हल्के हाथों से स्क्रब करें। उसके बाद कोहनी पर इस पेस्ट को 15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें। बाद में सादा पानी से अपनी कोहनी को साफ़ कर लें। ऐसा नियमित रूप से करें। धीरे-धीरे कोहनी का कालपर समाप्त होने लगेगा।
जब आप हल्दी नींबू, शहद, और शक्कर को अपनी त्वचा पर लगातार रगड़ते हैं, तो आपकी त्वचा में चमकदार आने लगती है। मैल साफ़ हो जाता है। हल्दी में फाइबर, आयरन, प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेट, कैल्शियम, कॉपर, जिंक, फास्फोरस जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। इसके साथ ही इसमें विटामिन बी-6, विटामिन सी, विटामिन ई और विटामिन के विटामिन भी मौजूद होते हैं। यह सब चीजें त्वचा को नर्म और मुलायम बनाने के काम आती है। त्वचा का कालापन भी दूर करती हैं।
जैतून का तेल और चीनी
अगर आप ज्यादा मेहनत नहीं करना चाहती हैं तो यह भी एक अच्छा तरीका है।
सामग्री
- सफ़ेद या ब्राउन शक्कर – 2 चम्मच
- जैतून का तेल – 2 चम्मच
विधि
सबसे पहले एक कटोरी में जैतून का तेल डालों। अब इसमें सफेद या ब्राउन शक्कर मिला दें। अब इस पेस्ट को कोहनी पर गलाकर धीरे-धीरे हल्के हाथों से रगड़ें। उसके बाद इस पेस्ट को आधे घंटे के लिए लगाकर छोड़ दें। सप्ताह में तीन बार इस प्रयोग को अपनी कोहनी पर आजमाए। धीरे-धीरे उनका कालापन दूर होने लगेगा।
प्रातिक्रिया दे