हमें हमेशा अपने पूरे शरीर की सुन्दरता पर ध्यान देना चाहिए। आप कल्पना करें, आपका चेहरा बहुत चमक रहा है, सुंदर नजर आ रहा है, पर जैसे ही नजरे आपके हाथों और पैरों पर जाती है। वो बिल्कुल भी आपके चेहरे का साथ देते हुए नजर नहीं आते हैं। यही वजह है, कि हमें अपने चेहरे की सुंदरता के साथ-साथ हाथों और पैरों की त्वचा पर भी ध्यान देना चाहिए। यदि आप चेहरे की केयर महीने में 4 से 6 बार करती है, तो हाथों और पैरों की केयर महीने में एक या दो बार जरूर करें।
तभी आप ऊपर से नीचे तक सुंदर नजर आएगी। वैसे तो बाजार में कई तरह के पैक उपलब्ध है। वह सस्ते और महंगे दोनों हो सकते हैं, लेकिन जब आप घर में बने हुए इस पैक का इस्तेमाल करती है तब इसका रिजल्ट आपको आश्चर्य में डाल देगा। चलिए जानते हैं, हाथों और पैरों में में लगाने वाले इस इस अनोखे पैक के बारें में।
पैक बनाने के लिए आवश्यक सामग्री
![milk powder almond oil lemon juice honey](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/07/milk-powder-almond-oil-lemon-juice-honey.jpg)
- मिल्क पाउडर- 1 बड़े चम्मच
- नींबू का रस- 1 छोटी चम्मच
- बादाम का तेल- 5 से 6 बूंद
- शहद- 1 छोटी चम्मच
विधि
सबसे पहले एक कटोरी लें। उसमें ऊपर दी गई सभी चीजों को मिलाकर एक अच्छा पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को लगाने से पहले अपने हाथों और पैरों को अच्छे से धो कर सुखा लें। अब इस मिश्रण को अपने हाथों और पैरों पर इसे लगाए। इसे 15 मिनट तक लगा रहने दें। 15 मिनट बाद अपने हाथों और पैरों से इस पेस्ट को हल्के हाथों से रगड़ते हुए हटा ले। सादे पानी से हाथों और पैरों को साफ़ कर ले। आप सप्ताह में 2 बार इस नुस्खें को अपना सकती है।
यह पैक आपके हाथों पैरों की त्वचा को साफ़ करता है। मृत त्वचा को निकलता है। इस पैक में शहद और बादाम तेल की वजह से यह औषधीय गुणों से भरपूर हो जाता है। नींबू का रस डालने की वजह से इस पैक में ब्लीचिंग के गुण भी आ जाते हैं। जिससे हाथों और पैरों की त्वचा का गहरापन भी दूर करता है।
हाथों और पैरों पर पैक लगाने के फायदे
![clean hand](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/07/clean-hand.jpg)
- हाथों और पैरों की त्वचा पर यह पैक लगाने से त्वचा के गहरेपन की परेशानी और दाग-धब्बों से छुटकारा मिलता है। त्वचा पर जमी हुई सारी गंदगी साफ़ हो जाती है।
- यह पैक स्किन को एक्सफोलिएट करने में भी मदद करता है। मृत त्वचा निकल जाती है, जिस वजह से आपकी त्वचा में निखार आता है।
- यह पैक आपकी त्वचा को हाइड्रेट भी करता है। जिससे त्वचा नर्म मुलायम नजर आती है।
- यह पैक रोम छिद्रों की अच्छे से सफाई करता है। जिसकी वजह से त्वचा में चमक आती है.
- हाथों और पैरों पर यह पैक लगाने से हमारी त्वचा की मसाज भी होती है। जिस वजह से शरीर में रक्त का संचार सही रहता है।
प्रातिक्रिया दे