आमतौर पर लोग अपने चेहरे और बालों की देखभाल के लिए क्या कुछ नहीं करते। महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट्स के इस्तेमाल से लेकर महंगे कॉस्मेटिक ट्रीटमेंट तक सबकुछ आजमाते हैं ताकि खूबसूरती में निखार आ सके। लेकिन इन सबके बीच लोग अपने बाकी शरीर की देखभाल करना भूल जाते हैं। ये समझना बेहद ज़रूरी है कि चेहरे की ही तरह शरीर के बाकी हिस्सों की डेड स्किन को भी हटाना ज़रूरी होता है।
ऐसे में आपके काम आती है बॉडी पॉलिशिंग जिससे आपके पूरे शरीर की स्किन हेल्दी और ग्लोइंग दिख सकती है। आज इस आर्टिकल के ज़रिए हम आपको बताएंगे कि कैसे आप अपने घर में ही एलोवेरा बॉडी पॉलिश किट तैयार कर सकती हैं।
सम्पूर्ण एलोवेरा बॉडी पॉलिश किट के लिए आपको इन 4 प्रोडक्ट्स की ज़रूरत पड़ेगी जिन्हें आप बताई गई विधि के अनुसार घर पर ही आसानी से तैयार कर सकती हैं।
1. एलोवेरा बॉडी जेल

एलोवेरा के एक बड़े-मोटे पत्ते को लें और अच्छी तरह धो लें। पत्ते के ऊपर वाले हरे हिस्से को काट कर हटा दें। अब आपको जेल दिखने लगेगा। साफ चाकू या चम्मच की मदद से जेल को एक कटोरी में निकाल लें।अब इस जेल को मिक्सी में अच्छी तरह ले ब्लेंड कर लें। ध्यान रखें कि मिक्सी में पहले से किसी तरह को कोई मसाला ना लगा हो।
आपका एलोवेरा जेल तैयार है जिसे आप चाहें तो एयर टाइट कंटेनर में स्टोर कर के भी रख सकती हैं। आप चाहें तो इस जेल में एक चम्मच नींबू का रस या फिर गुलाब जल की कुछ बूंदे भी मिला सकती हैं।
2. एलोवेरा बॉडी स्क्रब
एलोवेरा बॉडी स्क्रब तैयार करने के लिए 3 बड़े चम्मच एलोवेरा जेल ले लें। अब इसमें एक बड़ा चम्मच कॉफी और दो चम्मच शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। आपका होम मेड बॉडी स्क्रब तैयार है।
3. एलोवेरा बॉडी मास्क
एक कप एलोवेरा जेल में 2-3 चम्मच शहद और एक चम्मच दालचीनी पाउडर मिला लें। तीनों सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर के पेस्ट तैयार कर लें।
4. एलोवेरा बॉडी लोशन
संपूर्ण बॉडी पॉलिश किट के लिए आखिर में आपको एलोवेरा बॉडी लोशन तैयार करना है। इसके लिए आधा कटोरी एलोवेरा जेल लें। इसमें एक चम्मच बादाम का तेल, एक चम्मच नारियल तेल और एक चम्मच ग्लिसरीन डाल कर अच्छी तरह मिला लें। आपका होममेड नैचुरल बॉडी लोशन तैयार है।
ऐसे करें संपूर्ण बॉडी पॉलिश
ऊपर बताएं गए तरीके द्वारा सभी सामग्री बना लेने के बाद बॉडी को पॉलिश इस तरह से करें।
स्टेप 1
सबसे पहले पूरे शरीर पर एलोवेरा बॉडी जेल को लगा लें। कुछ देर मसाज करने के बाद 10-15 मिनट के लिए रुक जाएं। इससे आपकी स्किन बहुत मुलायम हो जाएगी।
स्टेप 2
नहाने से पहले पूरे शरीर पर एलोवेरा बॉडी स्क्रब लगाएं और कम से कम 10 मिनट तक मसाज करें। इससे आपकी बॉडी की सारी डेड स्किन हट जाएगी और त्वचा निखरी और तरोताज़ा नज़र आएगी। नहाने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल बेहतर रहेगा।
स्टेप 3
अब पूरी बॉडी पर एलोवेरा बॉडी मास्क लगा लें। कुछ देर हल्के हाथों से मसाज करें और फिर 30 मिनट तक छोड़ने के बाद पानी से साफ कर लें। इससे आपकी त्वचा पर गज़ब का निखार दिखने लगेगा।
स्टेप 4

सबसे आखिर में बॉडी लोशन को मॉइश्चराइज़र की तरह पूरे शरीर पर लगाएं। इससे आपकी त्वचा से संबंधित सभी समस्याओं का हल हो जाएगा।
आपको ये ध्यान रखना होगा कि एलोवेरा जेल जल्दी ही खराब हो जाते हैं इसलिए इस किट से जुड़ी चारों चीज़ों को कम मात्रा में ही बनाएं। ताज़ा एलोवेरा आपको बेहतर परिणाम देगा।
प्रातिक्रिया दे