घर की साफ़ – सफाई में विनेगर बड़े काम आता है। यह एक ऐसी चीज है, जिसका प्रयोग आप कई तरीके से कर सकती है। विनेगर हर प्रकार के दाग- धब्बों को छुटाता है। इसके अलावा वह सिंक, शावर और टाइल्स की गंदगी को साफ़ करने में भी मदद करता है। आप विनेगर की मदद से फर्नीचर को भी साफ कर सकते हैं। कारपेट पर लगे हुए दाग भी हटा सकते हैं।
विनेगर से आप शीशों को भी चमका सकते हैं। इसके साथ ही आप माइक्रोवेव और वाशिंग मशीन जैसी चीजे भी आसानी से साफ कर सकते हैं। चलिए जानते हैं घर की साफ-सफाई में आप विनेगर का इस्तेमाल कैसे करें।
वाशिंग मशीन को साफ़ करने में प्रयोग करें विनेगर

यदि आपकी वाशिंग मशीन बहुत गंदी हो गई है, तो आप उसे साफ़ करने के लिए विनेगर का प्रयोग कर सकती है। मशीन के ड्रम में गर्म पानी भर दें। अब इसमें 950 मिली सफेद विनेगर को डाल दें। यदि आप इसमें एक कप बेकिंग सोड़ा भी मिला देंगी तो यह मिश्रण और भी अच्छी तरह से मशीन की सफाई कर देगा। अब वाशिंग मशीन को पाँच से दस मिनट के लिए चला दें। मशीन की सारी गंदगी साफ़ हो जाएगी।
टाइल्स साफ करने के लिए करें विनेगर का प्रयोग
विनेगर का प्रयोग आप घर और बाथरूम के टाइल्स साफ़ करने के लिए भी कर सकते हैं। जिस बाल्टी में आप पौछा लगाने के लिए पानी लें, उसी में 4 ढक्कन विनेगर डाल दें। अब आप पौछा लगाए। आपकी टाइल्स कि गंदगी पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी। वैसे तो आप जब भी पौछा लगाए, उसमें विनेगर डालकर ही लगाए। यदि आप हमेशा ऐसा नहीं कर सकती तो सप्ताह में 2 दिन भी इस मिश्रण का प्रयोग टाइल्स साफ़ करने के लिए कर सकती है।
इसके अलावा यदि आपके बाथटब और वॉश बेसिन में भी दाग लग जाते हो, तो इन्हें साफ़ करने के लिए भी आप विनेगर को टिशु पेपर में लेकर बाथटब और वॉश बेसिन पर लगे हुए दागों पर रगड़कर छोड़ दें। 10 मिनट बाद थोड़ा सा और विनेगर डालकर स्क्रब की सहायता से इसे साफ़ कर लें।
रसोई की बदबू और गंदगी साफ़ करने के लिए ऐसे करें विनेगर का प्रयोग
यदि आपकी रसोई में लगातार लम्बे समय से बदबू आ रही है, तो आप किसी बर्तन में थोड़ा सा पानी लेकर उसमें आधा कप विनेगर डालकर उबाल लें। ऐसा करने से आपकी रसोई की बदबू मिनटों में गायब हो जाएगी। इसके अलावा यदि सिंक किसी वजह से चोक हो गया है, तो आप उसे भी विनेगर की मदद से साफ़ कर सकती है। आप सिंक के पाइप में एक कप सिरका, बेकिंग सोडा और नमक तीनों चीजों को डाल दें। 10 मिनट बाद पानी डाल दें । ऐसा करने से पाइप में जमी गंदगी पूरी तरह से साफ़ हो जाएगी।
शावर और टॉयलेट साफ़ करने में प्रयोग करें विनेगर

यदि आपके टॉयलेट में बहुत ज्यादा पीलापन जम गया है। आपने हर प्रकार का प्रयास कर लिया है। यदि वह फिर भी साफ नहीं हो रहा है, तो आप टॉयलेट का पीलापन साफ़ करने के लिए थोड़ा सा विनेगर और बेकिंग सोड़ा टॉयलेट के ऊपर डाल दें। 5 मिनट तक इसे डला रहने दें। उसके बाद बाथरूम साफ़ करने वाले ब्रश से टॉयलेट को अच्छे से रगड़ दें।
अब ऊपर से पानी डाल दें। ऐसा करने से टॉयलेट साफ़ नजर आने लगेगी। इसके अलावा यदि आपके बाथरूम के शावर में गंदगी जमा हो गई है, तो आप उसे साफ़ करने के लिए शावर को एक कप पानी और विनेगर में भिगो कर 15 से 20 मिनट के लिए रख दें। ऐसा करने से शावर में लगी हुई सारी गंदगी आसानी से साफ हो।
प्रातिक्रिया दे