दसबस की सभी पाठिकाओं को होली की शुभकामनाएं!!
हम चाहते हैं की आप दिल खोलकर इस रंगों के पर्व का आनंद उठाएं, पर थोड़ी सी सावधानी बारात लें तो होली खेलने के बाद होने वाली त्वचा सम्बंधित कई परेशानियों से आप आसानी से बच सकती हैं.
इस विडियो में चेन्नई की डिंपल डी सूज़ा आपको दिखा रहीं हैं स्टेप बाई स्टेप होली मेकअप करने का तरीका. इन स्टेप्स को फॉलो कर आप न केवल अपनी त्वचा को रंगों के दुष्प्रभाव से अपनी त्वचा को सुरक्षित रख पाएंगी, बल्कि साथ ही आप खूब खूबसूरत भी लगेंगी.
प्रातिक्रिया दे