पहले ‘अक्षरा’ बन कर पूरे हिंदुस्तान का दिल जीता। फिर “गर्ल पावर” का नारा लगाते हुए बिग बॉस के घर में आई “हिना खान” जहां पूरे देश ने उनके फ़ैशन सेंस की ख़ूब दाद दी। इतना ही नहीं, बिग बॉस के घर से निकलते ही हिना खान ने “मोस्ट स्टाइलिश फ़ीमेल टीवी पर्स्नालिटी” का अवार्ड भी जीता। तो चलिये लेते हैं हीना खान से फ़ैशन टिप्स।
1. ऑफ शोल्डर ब्लाउज़ आजकल खूब ट्रेंड में है। आप इसे साड़ी, लहंगा, या स्कर्ट के साथ पहन सकती हैं। देखिये हीना खान ने कैसे इस तरह के ब्लाउज़ को एक स्टाइलिश तरीके से पहना है।
2. सलवार कमीज़ के साथ भरी-भरकम इयरिंग्स पहनें और नीचे बंधा हुए जुड़ा करें। लोग आपको देख कर कहेंगे “माशाअल्लाह”।
3. ऑफिस जाने वाली महिलाओं पर यह हाई नेक ब्लाउज़ बहुत ही स्मार्ट लगेगा।
पारंपरिक लुक पाने के लिए सुंदर सी सिल्क साड़ी पर गजरा ज़रूर लगाएँ। इससे आपके लुक में साउथ इंडियन टच भी आएगा
अगर आपकी कद छोटी है तो हिना खान की तरह लंबे स्ट्राइप्स वाले टॉप पहने। ऐसा करने से आप अधिक लंबी दिखेंगी।
डेनिम के साथ डेनिम पहनें। इस तस्वीर में हिना ने डेनिम जीन्स के ऊपर सुंदर डेनिम जैकेट डाली है।
हाइ बूट्स शॉर्ट ड्रेस पर बेहद क्लासी लगते हैं।
साधारण से ड्रेस पर चोकर पहनें। चोकर स्टाइल का एक उपयुक्त नेकलेस आपके गले की सुंदरता तो तो बढ़ा ही देगा, यह आपके पूरे गेट अप को भी खूबसूरती से परिवर्तित कर देगा। बस चोकर बिलकुल ध्यान से चुनिएगा। जबर्दस्ती कोई भारी-भरकम चोकर मत पहनिएगा। अगर आपका परिधान केसुवल है, तब तो चोकर भी बिलकुल फेंसी या सिम्पल किस्म का होना चाहिए। हाँ, रंगबिरंगा हो सकता है।
हिना खान आने वाले धारावाहिक “कसौटी ज़िंदगी की” में कोमोलिका का किरदार निभाएँगी। ऐसे में हिना खान को देखना मज़ेदार रहेगा। (यह लेख थोड़ा पुराना है, अतः कुछ बातों को उसी अनुसार पढ़ें)।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…