आज के समय में बालों को हाई लाइट करना ट्रेंड में हैं। अधिकतर लोग अपने बालों के कुछ हिस्सों में कलर करवाना पसंद करते हैं। यदि आप हर बार अपने बालों को पार्लर में जाकर हाई लाइट करवाते हैं, तो यह बहुत महंगा पड़ता है। जो लोग हर बार पार्लर जाकर अपने बालों को हाई लाइट नहीं करवा चाहते हैं वो पॉलिथीन की मदद से घर में ही अपने बालों को हाईलाइट कर सकते हैं। यह तरीका बहुत ही सरल है।
इसके साथ ही यह कम खर्चीला भी है। आज हम आपको इस वीडियो में बताने वाले हैं कि कैसे आप घर बैठे अपने बालों को हाईलाइट कर सकते हैं।
सबसे पहले पॉलिथीन कैप को करें तैयार
सबसे पहले एक पॉलिथीन ले, जो आपके सिर में अच्छे तरीके से फिट हो जाए। आप किसी भी तरह की सादा पॉलिथीन का भी प्रयोग कर सकते हैं। आप पॉलिथीन को दो तरीके से तैयार करे।
- पहला आप अपने सिर पर पॉलिथीन को पहन कर क्रोशिया या स्क्रू ड्राइवर की मदद से इसमें छेद कीजिए। उसके बाद उस छेद में से कुछ बालों को बाहर निकाल लीजिए। आपको अपने बालों की जितनी लेयर हाईलाइट करनी है। उस हिसाब से छेद करके बालों को निकाल लीजिए।
- पॉलिथीन कैप बनाने का दूसरा तरीका यह है, कि आप एक पॉलिथीन लें। एक मोमबत्ती लें। अब मोमबत्ती को जलाकर स्क्रू ड्राइवर गर्म कर लें, और पॉलिथीन में छेद कर लें। अपनी जरूरत के हिसाब से इसमें छेद करें। अब इसे सिर पर पहन लें। बालों को छेद में से बाहर निकाल लें।
एक बात का ध्यान रखें। आपको जितने बालों को हाईलाइट करना है, उस हिसाब से छेद पॉलिथीन में करें। इन्हें सिर्फ आगे के बालों को हाईलाइट करना था, इसलिए इन्होंने सिर्फ आगे की तरफ छेद किए है।
बालों को हाईलाइट करने का तरीका
बालों को कलर करने से पहले उन्हें अच्छे से साफ़ करें। जब वो सूख जाए, तो बालों की कंघी करें। बीच से मांग निकालें। बाल गंदे होंगे तो ब्लीच का कलर अच्छे से नहीं आएगा। सबसे पहले आप अपनी पसंद के अनुसार ब्लीच लें। इन्होंने फेम ब्लीच का प्रयोग किया है। ब्लीच की मात्रा अपने बालों के हिसाब से लें। यदि सिर के ज्यादा बालों को ब्लीच करना है, तो ज्यादा ब्लीच का प्रयोग करें। कम हिस्से को कलर करना है, तो कम ब्लीच का प्रयोग करे। अब एक कटोरी में एक्टिवेट पाउडर और ब्लीच डालकर अच्छे से मिला लें। अब जो बाल आपने पॉलिथीन के छेद में से बाहर निकाले हैं, उन पर हाथों से अच्छे से ब्लीच लगा लें। ध्यान रखें। ब्लीच को बालों की जड़ों में न लगाए।
कितनी देर तक लगाए ब्लीच?
बालों में ब्लीच लगाने का समय आपके ऊपर निर्भर करता है। यदि आपको अपने बालों को ज्यादा हाई लाइट करना है, तो ब्लीच को आधे घंटे तक लगा रहने दें। यदि आप चाहते हैं कि बालों पर पर रंग ज्यादा न चढ़े, तो आप इसे 10 से 15 मिनट के लिए रख सकते हैं। ब्लीच करने के बाद बालों को शैम्पू से न धोकर कंडीशनर से धोए।
ध्यान रखें इन बातों का
- बालों में ब्लीच करते समय पूरी सावधानी बरते। हाथों में ग्लव्स पहने। आँखों की सुरक्षा का भी पूरा ध्यान रखें।
- यदि आप ब्लीच के द्वारा बालों को हाईलाइट नहीं करना चाहती, तो आप बाजार में जो रेडीमेड प्रोडक्ट मिलते हैं। उन्हें भी प्रयोग करके अपने बालों को इसी प्रक्रिया के द्वारा बालों को हाईलाइटकर सकती हैं।
- बालों को ब्लीच करने से पहले या कोई भी हाइलाइट प्रॉडक्ट इस्तेमाल करने से पहले एक बार पैच टेस्ट करके देख लें।
प्रातिक्रिया दे