सिल्क, जोर्जेट या फिर शिफॉन साड़ी – किसी भी फ़ैब्रिक के साथ हाइ नेक ब्लाउज़ बहुत ही सुंदर दिखाई देते हैं। और सबसे अच्छी बात यह है कि इस शैली के ब्लाउज़ को आप ऑफिस में, शादी में, और पार्टी में, कहीं भी पहन सकती हैं। खासकर ऑफिस में तो इस प्रकार के ब्लाउज़ आपके स्टायलिश अंदाज का बखूबी बयान करेंगे। अलग-अलग किस्म के कपड़ों को जोड़कर आप एक सुंदर हाइ नेक ब्लाउज़ बनता है। तो बिना देर किए देखते हैं कि आज कौन सी डिज़ाइन आपको सबसे ज्यादा पसंद आती है।
1. High Neck Net Blouse Design
साधारण साड़ी को असाधारण अंदाज देने के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ बनवाएँ। इसमें ऊपर की ओर नेट का इस्तेमाल किया गया है। आप चाहें तो दूसरे फ़ैब्रिक में भी यह डिज़ाइन बनवा सकती हैं।
2. High Neck Frill Neckline Blouse Design
इस ब्लाउज़ की नेकलाइन और आस्तीन की डिज़ाइन एक जैसी है। जब आपकी साड़ी पर बहुत ही कम कारीगरी की गयी हो तब आप इस तरह का ब्लाउज़ बनवाइए।
3. Collar Neck Jacket Style Blouse Design
कॉलर नेक ब्लाउज़ और जैकेट स्टाइल ब्लाउज़ का खूबसूरत जोड़। आप अपने कोई भी साधारण ब्लाउज़ के साथ यह प्रयोग कर देख सकती हैं।
4. Front Keyhole High Neck Blouse Design
अगर आपके पास एक सुंदर रेशमी साड़ी है तो यह डिज़ाइन जरूर ट्राय कीजिए। इस तरह के डिज़ाइन बनारसी प्रिंट पर बहुत खूबसूरत दिखाई देते है।
5. High Neck Three Button Blouse Design
सुंदर और मनमोहक डिज़ाइन वाला यह ब्लाउज़ काम-काजी महिलाओं को बहुत पसंद है। आप इसे आम रंग जैसे काला, सुनहरा और सफ़ेद रंग में बनवाकर किसी भी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
6. High Neck Back Blouse Design
इस ब्लाउज़ डिज़ाइन में आगे की ओर सादा गला रख कर पीछे मनमोहक कारीगरी की गयी है।
7. High Neck Half Jacket Style Blouse Design
यह ब्लाउज़ डिज़ाइन खास हैवी वर्क साड़ियों के लिए है। शादी के मौसम में इस प्रकार का डिज़ाइन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है।
8. V-Shape High Neck Blouse Design
यहाँ आपको इस ब्लाउज़ के आगे और पीछे दोनों तरफ की डिज़ाइन देखने को मिलेगी। सूती साड़ियों पर यह डिज़ाइन बहुत ही सुंदर दिखाई देगा।
9. Embroidered High Neck Blouse Design
सुंदर कढ़ाई वाले ब्लाउज़ के लिए एक ओर बेहतरीन डिज़ाइन। आगे की ओर कॉलर नेक देकर इसे जैकेट स्टाइल में बनाया गया है।
10. High Neck Back Blouse Design
हाइ नेक ब्लाउज़ के लिए पीछे का गला आप इस प्रकार बनवा सकती हैं। इसमें आगे की ओर कॉलर नेक लाइन देकर पीछे शानदार पैटर्न दिया हुआ है।
11. Collar Neck Designer Blouse
एक सामान्य प्रिंटेड कपड़े से भी इतना सुंदर ब्लाउज बन जाता है। साड़ी की बॉर्डर के प्रिंट जैसे प्रिंटेड कपड़े से इस प्रकार का ब्लाउज़ बनवाया जा सकता है।
12. Double Shade High Neck Blouse Design
अगर आपकी साड़ी में भी दो सुंदर रंगों का मेल है तो फिर आपको इस डिज़ाइन में अपना ब्लाउज़ बनवाना चाहिए।
13. Front Keyhole High Neck Blouse Design
साहसिक और निर्भीक महिलाओं के लिए खास पेश है हमारा यह अगला ब्लाउज़ डिज़ाइन। अपनी रेशमी साड़ी पर यह कढ़ाई वाला ब्लाउज़ बनवाइए और अपनी सुंदरता को एक नया आयाम दें।
14. Front And Back High Neck Frill Sleeves Blouse Design
साड़ी के रंग से विपरीत रंग के ब्लाउज़ देखने में बहुत आकर्षक लगते है। और यहाँ दो रंगों को इस प्रकार जोड़ा गया है जैसे यह अलग है ही नहीं। आप यह डिज़ाइन पूरी बाँहों वाला भी बनवा सकती हैं।
15. Ikat Printed High Neck Blouse Design
वैसे तो यह ब्लाउज़ डिज़ाइन इकत प्रिंट में बना हुआ है लेकिन आप इसे दूसरे प्रिंट वाले कपड़े लेकर भी बनवा सकती है। आधुनिक अंदाज में इसकी पीछे की ओर बेहतरीन डिज़ाइन दिया हुआ है।
प्रातिक्रिया दे