हाई हील्स पहनकर चलना भी एक हुनर है, आपने बहुत-सी महिलाओं को देखा होगा जो बहुत आसानी से हील्स पहनकर चल लेतीं हैं. ये स्टाइलिश तो लगता ही है साथ ही कई ड्रेसेज़ को कॉम्पलिमेंट भी देता है. बहरहाल, हील्स खरीदते समय अगर आप कुछ बातों का ख्याल रखेंगी तो हर लिहाज़ से बेहतर रहेगा. तो जानिये क्या हैं ये ख़्याल रखने लायक बातें.
1. चुनें अच्छे ब्रांड की हील्स
ऊप्स ऊप्स से बचना हो तो हील्स खरीदते समय हमेशा अच्छे ब्रांड को ही चुने और कोशिश करें कि पॉइंटेड हील्स के बजाय थोड़ी चौड़ी हील्स को ही चुनें,क्योंकि पॉइंटेड हील्स में पैर मुड़ने की ज्यादा संभावना हो सकती है.
हील्स चुनने में कभी-भी जल्दबाज़ी न दिखाएं. केवल डिजाईन ही नहीं, हील्स पहनने में आरामदायक भी हैं या नहीं इसका भी ख्याल रखें. अच्छे ब्रांड की हील्स खरीदने से हील्स के कहीं भी निकल जाने का ख़तरा लगभग खत्म हो जाता है.
2. दोपहर में खरीदें हील्स
दोपहर में आपका पैर सामान्य से थोड़ा बड़ा होता है, क्योंकि उस समय आपका पैर पूरी तरह एक्टिव होता है, ऐसे में हमेशा दोपहर के समय ही हील्स या जूते-चप्पल खरीदना अच्छा रहता है. ताकि आपके पैर के सही आकार का ही फुटवियर ख़रीदा जाए.
3. थोड़ा चल-फिरकर जांच लें
हील्स हों या कोई भी अन्य फुटवियर, हमेशा उसे पहनकर कुछ देर चल-फिर कर देखना बेहतर रहता है. इससे आपको हील्स के कम्फर्ट के साथ ही उसके सही साइज का भी अंदाज़ा हो जाता है. आमतौर पर जूते-चप्पल थोड़ा चल-फ़िरकर खुल जातें हैं. लेकिन हील्स के मामले में ऐसा नहीं होता. इसलिए अच्छी तरह देखभाल कर ही हील्स खरीदें.
4. पैरों का सही माप है बहुत जरुरी
कई बार दो लोगों के पैरों का आकार एक जैसा होता है लेकिन फुटवियर की फिटिंग में अंतर होता है, ऐसा इसलिए क्योंकि दो लोगों के पैर के पंजो और बनावट में अंतर हो सकता है इसलिए अंदाज़े से नहीं बल्कि खुद जांचकर और पैर के सही नाप के मुताबिक़ ही हील्स लेनी चाहिए ताकि बाद में किसी मुश्किल का सामना न करना पड़े. गलत साइज की हील्स पहनने से पैरों में कई तरह की बीमारियां और कमर दर्द भी हो सकता है. इसलिए हील्स की क्वालिटी और साइज का ख़ास ख्याल रखें.
5. हील कैप जरूर खरीदें
हील्स खरीदते समय बेहतर रहेगा अगर आप उनके साथ हील कैप भी खरीद लें. इन हील कैप्स से न केवल आपके पैरों को सपोर्ट मिलेगा बल्कि हील पहनकर चलते समय होने वाली आवाज़ भी नहीं होगी.
तो अब जब आप हील्स खरीदें तो इन बातों का ज़रा ध्यान रखें ताकि बाद में आपको किसी तरह की परेशानी ना उठानी पड़े. याद रखिये, सही साइज की और आरामदायक हील्स से आपके चलने में स्टाइल के साथ एक गरिमा का भी एहसास होता है. तो रैंप हो या रोड, कॉन्फिडेंस से चलिए!
प्रातिक्रिया दे