हर कोई चाहता है कि उनके बाल सुंदर और मजबूत हो। इसके लिए लोग हजारों तरह के प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं, ब्यूटीपार्लर में जाकर महंगे स्पा ट्रीटमेंट्स लेते हैं। लेकिन कई बार यह ट्रीटमेंट्सआपकी जेब पर भारी पड़ जाते हैं। ऐसे में क्यों न घर पर ही एक ऐसे हर्बल शैंपू को बनाया जाए जो आपको स्पा जितना बेहतरीन परिणाम दे सके? वह भी कम खर्चे और हानिकारक रसायनों के बिना।
होममेड हर्बलशैंपू आपके बालों और स्कैल्प के लिए सुपर-फ्रेंडली होते हैं। यही वजह है किआज इस आर्टिकल के जरिए हम आपको ऐसे ही 5 होममेड हर्बल शैंपू बनाने की विधियों के बारे में बताएंगे जिनकी मदद से आप भी अपने बालों को सुंदर, घने और मजबूत बना पाएंगे।
एलोवेरा का हर्बल शैंपू
![aloe vera herbal shampoo](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2021/08/aloe-vera-herbal-shampoo.jpg)
एलोवेरा आपके बालों को कंडीशनिंग करता है। इसके इस्तेमाल सेआपके बाल मुलायम और चमकदार हो जाते हैं। इसके साथ ही एलोवेरा से आपके स्कैल्प को कई तरह के फायदे होते हैं। आइए जानते हैं इसे कैसे बनाना है:
सामग्री
- एक छोटा चम्मच एलोवेरा जेल
- आधा कप एलोवेरा की पत्तियों का पेस्ट
- 2 छोटे चम्मच सामान्य शैंपू
कैसे बनाएं?
- एलोवेरा जेल और शैंपू को एक कप पानी में मिलाकर 1 घंटे तक रख दें।
- एलोवेरा के पत्तियों का पेस्ट बनाकर उनका रस निकाल कर रख लें।
लगाने का तरीका
एलोवेरा जेल और शैंपू के मिश्रण को अपने बालों में जड़ से लगा लें। इसमें एलोवेरा की पत्तियों का रस भी मिला लें। दो-तीन मिनट बाद अपने बालों को अच्छे से पानी से धो लें।
नीम का शैंपू
इस बात से कईलोग वाकिफ हैं कि नीम में कई औषधीय गुण होते हैं। यह आपके स्कैल्प में खुजली, डैंड्रफ जैसे कई तरह की समस्याओं से आपको छुटकारा दिलाते हैं। आइए जानते हैं कि नीम का शैंपू कैसे बनाते हैं:-
सामग्री
- दो कप नीम की पत्तियां
- आधा किलो शिकाकाई पाउडर
- आधा किलो बेसन
- 125 ग्राम चंदन पाउडर
कैसे बनाएं?
- दो कप नीम की पत्तियों को अच्छे से सुखाकर पीसे।
- अब एक बर्तन में नीम की पत्तियों के पाउडर, बेसन, शिकाकाई पाउडर तथा चंदन पाउडर को आपस में अच्छे से मिला लें। और इसे कहीं स्टोर करके रख लें।
लगाने का तरीका
नहाने से पहले एक कप पानी में दो चम्मच पाउडर को भिगो लें और नहाने के दौरान अपने बालों में इसका इस्तेमाल करें।
रीठा-शिकाकाई का शैंपू
रीठा और शिकाकाई का इस्तेमाल प्राचीन समय से ही किया जा रहा है। यह दोनों ही बालों के लिए काफी अच्छे माने जाते हैं। जब भी रीठाऔर शिकाकाई का साथ में इस्तेमाल किया जाता है तब यह आपके बालों को नेचुरल चमक प्रदान करते हैं। जिससे आपके बाल नरम, मुलायम और मोटे हो जाते हैं। तो आइए जानते हैं रीठा-शिकाकाई शैंपू को कैसे बनाते हैं:-
सामग्री
- 10 ग्राम रीठा
- 10 ग्राम शिकाकाई
- एक आंवला
- पानी आवश्यकता अनुसार
कैसे बनाएं?
- एक बर्तन में इन सभी सामग्रियों को डालकर तथा उसमें आवश्यकतानुसार पानी मिलाकर रात भर भिगोकर रखें।
- अगले दिन इन सभी सामग्रियों को उबालना शुरू करें। धीमी आँच पर इसे 10 से 15 मिनट उबालें, जब तक इन सामग्रियों में उबाल ना आ जाए। यदि मिश्रण देखने में गाढ़ा लगे तो इसमें थोड़ा पानी मिलाएं।
- गरम करने के बाद इससे कुछ देर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। इसके बाद अंदर मौजूद शिकाकाई, रीठा तथा आंवले के छिलके को अच्छे से पीस दें।
- इस मिश्रण को छानकर शैंपू को एक बोतल में डालकर रखें।
लगाने का तरीका
नहाने के दौरान शैम्पू से अपने बालों को धोएं। ध्यान रहे – शैम्पू हमेशा ताजा बनाना होता है। यदि इसे ज्यादा मात्रा में बनाया जाता है तो यह खराब भी हो जाता है। ऐसे में एक बार शैम्पू तैयार होने के बाद इसे आप फ्रीजकर सकते हैं तथा अपने बालों को धोने से पहले इसका इस्तेमाल कर सकते हैं।
बेकिंग सोडा का शैंपू
अगर आप बाल झड़ने की समस्या से परेशान हैं, तो बेकिंग सोडा का शैम्पू आपके लिए काफी फायदेमंद होगा। यह एक ऐसा हर्बल शैंपू है जो आपके बालों को बढ़ाने, बालो के झड़ने की रोकथाम करने के लिए आदर्श माना जाता है। आइए जानते हैं शैंपू को कैसे तैयार करना है।
सामग्री
- एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा
- आवश्यकतानुसार पानी
- शैम्पू बनाने के लिए कोई बर्तन
कैसे बनाएं
- किसी एक बर्तन में एक या दो कप पानी डालें।
- अब इसमें एक बड़ा चम्मच बेकिंग सोडा डालकर अच्छे से घोल लें।
लगाने का तरीका
शैंपू को बालों में लगाने के लिए इसे अपने स्कैल्प से लगाना शुरू करें। स्कैल्प में अच्छे से मसाज करें तथा धीरे-धीरे अपने बालों को इससे धोएं।
खीरे और नींबू का शैंपू
![cucumber lemon herbal shampoo](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2021/08/cucumber-lemon-herbal-shampoo.jpg)
अगर आप अपने स्कैल्प में खुजली और डैंड्रफ से परेशान हैं तो ऐसे में खीरे और नींबू का यह हर्बल शैंपू आपके लिए काफी फायदेमंद साबित होगा। जैसा कि आप जानते हैं खीराअपने अंदर एंटीइन्फ्लेमेटरी गुण समाए हुए होता है जो कि आपकी त्वचा में होने वाली किसी भी तरह की खुजली और जलन को कम करता है। इसके साथ ही यह आपके स्कैल्प के मृत कोशिकाओं को भी बाहर निकाल देता है तथा स्कैल्प को डिटॉक्सिफाई करके इसे स्वस्थ बनाता है, तो यह जानते हैं इसे कैसे बनाना है।
सामग्री
- 1 खीरा
- छोटा चम्मच नींबू का रस
कैसे बनाएं
- खीरे को टुकड़ों में काट लें तथा इसे मिक्सी में डालकर एक पेस्ट तैयार करें।
- अब इस पेस्ट में एक छोटे नींबू का रस मिलाएं।
लगाने का तरीका
नींबू और खीरे के शैंपू को नहाने से पहले अच्छे से अपने बालों पर लगाएं तथा अपने बालों को मसाज करें। नहाने के दौरान इससे 10 से 15 मिनट तक अपने बालों पर ही लगा रहने दें और समय पूरा होते ही अपने बालों को पानी से धो लें।
प्रातिक्रिया दे