आज हम यहां जानेंगे कि कैसे घर पर बैठे केवल दो सामग्री से ही बालों को गहरा भूरा रंग दे सकते हैं। घर पर ही बालों को प्राकृतिक गहरा भूरा रंग देने के लिए यह बहुत ही छोटा सा और आसान सा तरीका है। आर्टिकल को अंतिम तक जरूर पढ़ें जिससे आपको पूरी जानकारी सही से मिल सके।
आवश्यक सामग्री
- 2 कप पानी
- 7 चम्मच कॉफी पाउडर
- मेहंदी पाउडर (बालों की लंबाई के हिसाब से लेना है)
आप किसी अन्य ब्रांड का भी मेहंदी पाउडर ले सकती है, मेरे पास यही उपलब्ध था तो मैंने इसे ही ले लिया।
बनाने की विधि
सबसे पहले आपको एक पैन में दो कप पानी डालना है। उसके बाद 6 से 7 चम्मच कॉफी पाउडर डालना है और दोनों को अच्छे से मिला देना है। फिर इस पानी और कॉफी को उबालना है, और तब तक उबालना है जब तक पानी जलकर आधा ना हो जाए। पानी को जितना ज्यादा उबालेंगे उसका रंग उतना ही गाढ़ा बनेगा और लंबे समय तक बालों में टीका भी रहेगा।
जैसे ही पानी जलकर आधा हो जाए गैस को बंद कर दें और इसे ठंडा होने के लिए छोड़ दें। अब आपको एक लोहे की कढ़ाई में या लोहे की किसी भीं बर्तन में हिना पाउडर ले। हिना पाउडर आप अपने बालों की लंबाई के हिसाब से लें जैसे मैंने यहां बड़े चम्मच से 4 चम्मच लिया है। जब कॉफी वाला पानी हल्का सा गुनगुना बचे ना ज्यादा गर्म और ना ही पूरी तरह ठंडा तब इस पानी को हिना पाउडर में थोड़ा-थोड़ा करके डालें और हिना पाउडर को मिलाते रहे।
थोड़ा-थोड़ा करके पानी डालने से फायदा यह है कि इससे आपका पेस्ट बहुत ज्यादा गाढा या बहुत ज्यादा पतला नहीं होता और आपको सही पेस्ट बनाने का अंदाजा मिलता रहता है। जब हिना पाउडर और कॉफी वाला पानी का एक अच्छा पेस्ट बन जाए ना ज्यादा पतला ना ज्यादा गाढ़ा, तब आपका गाढ़ा भूरा रंग के लिए हिना हेयर पैक तैयार हो चुका है।
लेकिन आप इसे तुरंत इस्तेमाल ना करें। आपको इस हिना हेयर पैक को 4 घंटे के लिए ढक कर रखना होगा जिससे इसमें हवा ना जा सके। मैं आपको सुझाव दूंगी कि आप इस हिना हेयर पैक को पूरी रात तक ढक कर रखें और अगली सुबह इस्तेमाल करें जिससे रंग काफी अच्छा आएगा और लंबे समय तक टिकेगा भी।
अगली सुबह आप इस हिना हेयर पैक को पूरे बालों में अच्छे से लगा ले जैसे कोई भी हेयर पैक को लगाते हैं। हेयर पैक बालों में लगाने के बाद किसी शॉवर कैप से या फिर प्लास्टिक से ही बालों को ढक ले और 3 से 4 घंटे तक छोड़ दें। 4 घंटे के बाद बालों को साधारण पानी से धो लें।
अगर आप अच्छा परिणाम चाहते हैं तो उसके अगले दिन बालों को शैंपू और कंडीशनर करें। इस तरीके से बालों में रंग बहुत अच्छा चढ़ता है और लंबे समय तक बना रहता है। अगर आप अपने बालों में और भी गाढ़ा भूरा रंग चाहते हैं तो इस हिना हेयर पैक को महीने में तीन से चार बार जरूर लगाएं।
प्रातिक्रिया दे