आज के दौर में फैशन का महत्व बहुत ज़्यादा बढ़ गया है। हर कोई नए जमाने के फैशन के साथ कदमताल करने की कोशिश में रहता है। लेकिन जब मौका शादियों का आता है तब लोग भारतीय परिधानों को ही ज़्यादा पसंद करते हैं। ऐसे मौकों पर महिलाएं भी साड़ी पहनने को ही ज़्यादा तवज्जो देती हैं। हमारे देश में कहा भी जाता है कि महिलाएं अगर किसी परिधान में सबसे ज़्यादा सुंदर लगती हैं तो वो साड़ी है । अगर उसमें सही मेकअप का तड़का लग जाए, फिर तो ये सोने पर सुहागा हो जाता है।
तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बताएगें कि शादी और पार्टी के मौके पर हेवी वर्क की साड़ियों के संग आप किस तरह मेकअप कर के हर किसी का दिल जीत लेंगी।
प्राइमर या मॉइश्चराइज़र से करें शुरुआत
![Moisturizer](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/Moisturizer.jpg)
हेवी साड़ियों के संग मेकअप की शुरुआत हमेशा ही प्राइमर या फिर मॉइश्चराइज़र से करें। इससे आपकी स्किन में पर्याप्त नमी आ जाएगी जिससे आगे का मेकअप अच्छी तरह से हो पाएगा।
फाउंडेशन लगाने में बरतें सावधानी
मॉइश्चराइज़र के बाद बारी आती है फाउंडेशन लगाने की। यहां आप ये ध्यान रखें कि जो फाउंडेशन आप अपने चेहरे और गर्दन पर लगा रही हैं वो बहुत ज्यादा गाढ़ा या हेवी ना हो। ब्यूटी ब्लेंडर या फिर हल्के गीले स्पॉन्ज से फाउंडेशन को अच्छी तरह ब्लेंड करें।
कॉम्पैक्ट फेस पाउडर से चमक उठेगा चेहरा
फाउंडेशन के बाद चेहरे और गर्दन पर हल्का सा पाउडर भी लगा लें।
ब्लश करते वक्त रखें ध्यान
ब्लशर का इस्तेमाल आपके लुक को जबरदस्त तरीके से निखार देता है। हालांकि जब आपने हेवी साड़ी पहन रखी है तो आपको बहुत ज़्यादा बल्शर के इस्तेमाल की ज़रूरत नहीं पड़ती। अपने लुक को निखारने के लिए सिर्फ गालों के उभरे हिस्सों को ही ब्लश करें।
हाईलाइटर का सही इस्तेमाल करें
![Highlighter Use](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/Highlighter-Use.jpg)
ब्लशर के बाद चेहरे के सिर्फ उभरे हिस्सों पर ही हल्का सा ब्लशर लगाएं। इससे आपके चेहरे के फीचर्स बहुत खिल के नज़र आएंगे।
गोल्डन आईशैडो से आंखों को सजाएं
शादी या पार्टियों में गोल्डन आईशैडो हर किसी का ध्यान आपकी ओर खींच सकता है। ऐसे में अगर चाहें तो आप भी अपनी आंखों को गोल्डन आईशैडो से सजा सकती हैं और फिर ब्लैक आईलाइनर से इसे बढ़िया शेप दे सकती हैं। आप अपनी साड़ी की कलर से मिलता जुलता आईशैडो भी इस्तेमाल कर सकती हैं। दो तरह के आईशैडो के कॉम्बिनेशन को अपनाकर भी आंखों को अलग और खूबसूरत लुक दिया जा सकता है।
मसकारा भी करेगा कमाल
हेवी साड़ी के साथ आईमेकअप करते वक्त मसकारा के कम से कम दो कोट ज़रूर लगाएं। आंखों के नीचे गहरा मेकअप करने से परहेज़ करें।
आईब्रो को अच्छी शेप दें
शादियों के मौके पर मेकअप करते वक्त हमेशा अपनी आईब्रो को बेहतर शेप देने की कोशिश करें। अगर आईब्रोज़ बीच-बीच में खाली हैं तो उन्हें अच्छी तरह से ज़रूर भर लें।
खूबसूरती में चार चांद लगाएगा लिपस्टिक
शादी-ब्याह जैसे खास मौकों पर मैट लिपस्टिक की जगह ग्लॉसी या मॉइश्चराइजिंग लिपस्टिक का ही इस्तेमाल करें। लिपस्टिक से पहले अगर नेचुरल कलर का लिप लाइनर लगा लें, फिर तो क्या ही कहने।
पर्सनैलिटी के हिसाब से चुनें हेयर स्टाइल
![Hair Bun](https://dusbus.com/wp-content/uploads/2022/05/Hair-bun.jpg)
हेवी वर्क की साड़ी के साथ बालों में हाई या लो जूड़ा बनाने पर आपका लुक बेहतरीन नज़र आएगा। साड़ी स्टाइल पर वैसे तो दोनों तरह का जूड़ा हेयर स्टाइल काफी जचता है लेकिन आप अपनी पर्सनैलिटी के हिसाब से ही हाई या लो जूड़ा हेयर स्टाइल चुनें।
सावधानी से करें एक्सेसरीज़ का चुनाव
आप एक सुंदर सा मांग टीका और पारंपरिक नेकलेस के साथ झुमकों को एक्सेसरीज़ के तौर पर इस्तेमाल कर सकती हैं और पार्टी में सबका दिल जीत सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे