दुल्हन के श्रृंगार के लिए अकसर भारी वजन के गहनों का इस्तेमाल किया जाता है। भव्यता और सुंदरता के पैमाने पर भारी वजन के गहने प्रथम स्थान पर होते है। इसलिए जब भी दुल्हन के लिए चांदी की पायल का चुनाव करना होता है तब हम भारी वजन की पायल को प्राथमिकता देते हैं। इसलिए तो आज हम चांदी की पायल का यह ब्राइडल कलेक्शन लेकर आपके सामने प्रस्तुत हुए है।
इस कलेक्शन में आपको एक से एक भारी वजन की चांदी की पायल के डिज़ाइन देखने को मिलेंगे।
इस खूबसूरत पायल को बनाने में घुँघरू का अधिक योगदान रहा है। इसे पहनने के बाद आप जब भी कदम आगे बढ़ाएँगी तब आपको मधुर संगीत सुनाई देगा। अपने सबसे खास दिन के लिए आपको ऐसी ही किसी पायल को चुनना चाहिए।
इस कलेक्शन की यह सबसे हेवी पायल है। दोनों पायल को मलकर इसका वजन लगभग 500 ग्राम के आस-पास हो जाता है। डिज़ाइनर और जड़ाऊ पायल का यह बहुत ही खूबसूरत उदाहरण है। इसमें चैन, घुँघरू और मीनाकारी डिज़ाइन का संगम दिखाई देगा।
हेवी वजन में बनाई गई ये चांदी की पायल सुंदर-सुंदर फूलों से सजाई गई है। इसमें बीच-बीच में रंग-बिरंगे स्टोन का भी उपयोग हुआ है। लटकन के इस्तेमाल से इसका आकर्षण दो गुना बढ़ गया है।
इस मीनाकारी पायल को दो भागों में बनाया हुआ है। पहले भाग में आपको ब्रॉड चैन दिखाई देगी और दूसरे भाग में एक से ज्यादा चैन का इस्तेमाल कर एक न्यू डिज़ाइन बनाया गया है। मध्य में इस्तेमाल किया गया डिज़ाइन इसे अधिक खूबसूरत बना रहा है।
शादी का मतलब ही होता है दो दिलों का मिलन। और इस सुंदर दिल वाली पायल से मिलन की यह घड़ी और भी यादगार बनाई जा सकती है। इस पायल को ऊपर की ओर तंग बनाकर नीचे की तरफ चौड़ा बनाया गया है।
पद्मावती स्टाइल इस सुंदर ब्राइडल खास उन युवतियों के लिए हैं जो अपने दुल्हन वाले लूक को शशि बनाना चाहती हैं। इस पायल में आपको जाल डिज़ाइन का बेहद ही सुंदर नमूना दिखाई देगा। लटकन में लगे हुए रंग-बिरंगे मोती बहुत ही खूबसूरत है।
भारी वजन में ब्राइडल पायल का यह डिज़ाइन बहुत ही आकर्षक है। इसमें चैन के संग मोती, स्टोन और मीनाकारी का इस्तेमाल किया हुआ है। तीन लेयर में बनी इस पायल में पहले दो लेयर में जड़ाऊ कारीगरी और अंत में चैन से लटकन बनाए गए हैं।
ब्रॉड सिल्वर पायल को जाल डिज़ाइन में बनाया गया है। हार्ट शेप में बनी हुई डिज़ाइन पर आकर्षक मीनाकारी बनाई गई है। इस पायल में बेहद ही कम घुँघरू का प्रयोग हुआ है। तो अगर आप एक ऐसी पायल डिज़ाइन चाहती हैं जिसमें बेहद ही कम घुँघरू का उपयोग हुआ है तो आप ये डिज़ाइन अवशय ही देखें।
एंटिक डिज़ाइन में बनी हुई इस चांदी की पायल को देखने के बाद आपको भी इससे प्यार हो जाएगा। जड़ाऊ गहने पहनने की शौकीन युवतियों को ये डिज़ाइन जरूर पसंद आएगा। छोटे-छोटे घुंघरू के उपयोग से इसकी सुंदरता दुगनी हो गई है।
इस ब्राइडल पायल की खासियत है इसमें लगे हुए स्टोन और नीचे लटक रही चांदी की सुंदर सी चैन। स्टोन के संग रंगों का उपयोग इसे और भी मनमोहक बना रहा है। आप इस तरह की पायल को विशेष अवसर के दौरान भी प्रयोग कर सकती हैं।
इस सुंदर सी मीनाकारी वाली पायल को बंद करने के लिए आपको हुक का नहीं बल्कि इसमें दिए हुए चाबी का उपयोग करना है। इसलिए इस पायल को पहनने के बाद आपको इसके कहीं गुम हो जाने का डर भी नहीं सताएगा।
चौड़ी चांदी की चैन का प्रयोग कर इस तरह की पायल को बनाया गया है। मीनाकारी का सुंदर काम इसके आकर्षण को दुगना कर रहा है। मधुर संगीत वाली पायल पहनने के इच्छा हो तो आप इस पायल को आँख बंद कर चुन सकती हैं।
ये एक मॉडर्न डिज़ाइन ब्राइडल पायल है। इसमें चैन को इस्तेमाल कर पायाल को ब्रॉड रूप दिया हुआ है। पायल के बॉटम को सजाने के लिए स्टोन का उपयोग हुआ है। अगर आप अपने लिए मॉडर्न डिज़ाइन पायल चाहती हैं तो ये डिज़ाइन एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।
यह एक ऐसी पायल है जिसमें आपके पूरे पैर बहुत ही खूबसूरत तरीके से कवर हो जाएंगे। पायाल में छोटे-छोटे घुँघरू का इस्तेमाल हुआ है। पायल के संग ही आगे के पैर के हिस्से के लिए सुंदर चैन का प्रयोग हुआ है। पांचों उँगलियों में बिछिये होने के कारण इस पायल का आकर्षक और अधिक हो गया है।
इस सुंदर चांदी की पाया में घुँघरू का उपयोग अधिक किया गया है। हमेशा पायल के अंत पर ही आपको मीनाकारी दिखाई देगी, लेकिन इस पायल में ऊपर की तरफ स्टोन और मीनाकारी का काम हुआ है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…