कई महिलाओं को सोने के गहनों से अधिक चांदी के गहने पसंद होते है इसलिए वह चांदी के आभूषण खरीद लेती हैं। चांदी के आभूषण में अब विभिन्न प्रकार के गहने आने लगे हैं जेसे पायल बिछिया, नेकलेस, ब्रेसलेट और रिंग आदि। यदि आप आकर्षित चांदी के आभूषण ढूंढ रहे हैं तो आप यहाँ विभिन्न डिज़ाइन देख सकती हैं। एक से बढ़कर एक चाँदी के गहनों के नवीन डिज़ाइन।
आजकल लड़कियों को पायल पहनने का शौक नहीं होता है तो वह रिवाज के तौर पर एंकलेट्स पहन लेती है और वह काफी फैंसी लगते है। यह एंकलेट्स काफी सुंदर ढंग से डिजाइन किया गया है इसमें चेन के साथ-साथ मोतियों की भी डिजाइन की गई है जो इसको और भी अधिक आकर्षित बना रही है।
सोने के साथ-साथ चांदी के नेकलेस भी काफी शानदार दिखते है। यह चांदी का नेकलेस काफ़ी सुंदर तरह से डिजाइन किया गया है। इसमें गणेशजी, लक्ष्मीजी और कृष्ण जी की डिजाइन बनाई गई है जो इसे काफी आकर्षक बना रही है आप इसे किसी भी पोशाक के साथ पहन सकते हैं।
आजकल पैरों को ओर भी सुसज्जित करने के लिए बिछिए भी पहने जाते हैं। इन तीन बिछीए को एक ही चेन में जोड़ा गया है जिससे काफी सुंदर डिजाइन लग रही है। आप इसे तीन उंगलियों में पहन सकते है। बिछीए में गुलाबी और आसमानी रंग की डिजाइन की गई है और डायमंड लगाए गए हैं।
यह छल्ला शुद्ध चांदी से बनाया गया है। आपने कमर के छल्लो में काफी डिजाइन देखी होगी लेकिन यह डिजाइन सबसे आकर्षित है। इस छल्ले में घुंघुरू भी लगाए गए हैं। यह छल्ला काफ़ी मनमोहक है। आप इसे किसी भी फैंसी साड़ी के साथ पहन सकती हैं।
यह चांदी के कड़े मनमोहक तरीके से बनाए गए हैं। इस कड़े में छोटे-छोटे मोती लगाएँ गए है। आप इससे शादी ब्याह में प्लेन चूड़ियों के संग पहन कर एक न्यू स्टाइल बना सकती हैं। इसे बंद करने के लिए चांदी के स्क्रू का उपयोग किया जाता है।
यह छल्ला शुद्ध चांदी का बनाया गया है। इस छल्ले में काफी सुंदर चेन की डिजाइन बनाई गई है। इस छल्ले में मल्टी कलर के डायमंड लगाए गए हैं जो इसे ओर भी अधिक सुंदर बना रहे हैं। यह छल्ला फैंसी साड़ी के साथ भी काफी अट्रैक्टिव लगेगा।
आपने बिछिए में काफी डिजाइन देखी होगी लेकिन यह डिजाइन कुछ हटकर है। इस बिछिया में आपको दो डिजाइन मिलेगी। एक तरफ फूलों का डिज़ाइन देखिए तो दूसरी और दिल आकार का डिज़ाइन है।
भारी गहनों की शौकीन महिलाओं को इस तरह के डिज़ाइन अधिक पसंद आते हैं। इस एंकलेट में मल्टी कलर के डायमंड लगाए गए हैं जो इसे अधिक सुंदर बना रहे हैं। नीचे लगी हुई चैन से लटकन बनाए गए हैं।
लाइट वेट बिछिए पहनना हो तो आप इन डिज़ाइन को देखिए। यह पत्ती आकार के बीछये काफी बारीकी से डिजाइन किए है। यह बीछये आपके पैरों को और भी अधिक सुसज्जित बनाएंगे।आप इस बिछिए को किसी भी भारतीय पोशाक के साथ पहन सकते हैं।
आजकल लड़कियों को बैंगल्स पहनना पसंद नहीं होता है तो वह ब्रेसलेट पहनती है। यह ब्रेसलेट खासतौर पर मोर की डिजाइन में बनाया गया है जो काफ़ी मनमोहक व फैंसी है। आप इस ब्रेसलेट को किसी भी पार्टी या शादी ब्याह में पहनकर सबका ध्यान अपनी ओर खींच सकती हैं।
यह अंगूठी शुद्ध चांदी की बनाई गई है। इस अंगूठी में बिल्ली का आकार दिया गया है जो काफी आकर्षित है। इस अंगुठी को आप स्टाइल रिंग की तरह पहन लीजिए। वेस्टर्न आउटफिट पर भी यह रिंग आपको बेहतर लूक देगी।
सोने के साथ-साथ चांदी के कर्णफूल भी काफी सुंदर लगते हैं। इस चांदी के कर्णफूल में अमेरिकन डायमंड लगाए गए हैं जो काफी अट्रेक्टिव है। सिम्पल-सोबर लूक के लिए आप इन डिज़ाइन को चुन सकती हैं।
किसी भी इंडियन आउटफिट के संग आप घुँघरू लगी हुई यह चूड़ी पहन सकती हैं। चूड़ी के दोनों ओर घुँघरू लगे हुए है। नवरात्री में चनया-चोली के संग इस तरह की जुलरी सुंदर दिखाई देती है।
चांदी से निर्मित यह नेकलेस चोकर डिजाइन मे बनाया गया है। इस नेकलेस में ग़ुलाबी और ऑरेंज कलर के डायमंड लगाये गए हैं जो इसे काफी लुभावदर लग रहा है। साड़ी पहनी हो या फिर लहंगा या कोई सिम्पल सूट, ये नेकलेस आपको फ्रेश लूक देगा।
इस पायल को राजवाड़ी ढंग से बनाया गया है। पारंपरिक डिज़ाइन में बने हुए यह पायल आपके ट्रेडीशनल आउटफिट के संग खूबसूरत दिखाई देगा। किसी स्पेशल अवसर के लिए आप इस तरह का डिज़ाइन चुन सकती हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…