Most-Popular

अधिक अदरक सेवन करने से हो सकते हैं यह नुकसान 

अदरक खाने के कईं फायदों के बारें में तो आप परिचित होंगे। सर्दी के मौसम में खाँसी-जुखाम जैसी समस्याओं में लाभकारी अदरक का एक सीमा तक सेवन उचित है, परन्तु इसका अत्यधिक सेवन आपके लिए नुकसानदेह भी साबित हो सकता है। आइए आज हम आपको अदरक के अत्यधिक सेवन से होने वाले नुकसानों के बारे में बताते हैं।

अदरक के अत्यधिक सेवन से होने वाले नुकसान

1. पेट संबंधी समस्याएँ

अदरक का ज़्यादा मात्रा में सेवन करने से अनेक पेट संबंधी बीमारियाँ जैसे- हार्टबर्न होना, ज़्यादा डकार आना, दस्त लगना, गैस बनना आदि अनेक गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल रोग हो सकते हैं।

 2. दिल संबंधी बीमारियाँ

अदरक के अधिक मात्रा में सेवन से आपके दिल पर बुरा असर पड़ सकता है। अदरक की ज़्यादा मात्रा दिल की गति में परिवर्तन कर शरीर में होने वाले रक्त के प्रवाह (रक्त संचरण) में बाधा डालने और दिल संबंधी बिमारियों के लिए जिम्मेदार हो सकती है।

 3. गॉलब्लैडर का खतरा

अदरक के अत्यधिक मात्रा में सेवन करने से पित्त स्राव के अधिक होने का खतरा रहता है। इससे  पित्त की पथरी या पित्ताशय की थैली में रोग होने का भय भी रहता है जिससे रोगी को गॉल ब्लैडर के अटैक का ख़तरा उठाना पड़ सकता है।

 4. रक्त का थक्का जमना

अदरक का ज़्यादा सेवन शरीर में प्रवाहित होने वाले खून को पतला करने लगता है। इससे ऐसे रोगी जो कि खून के थक्के को रोकने के लिए एस्पिरिन, हेपरिन या वारफारिन जैसी दवाएं लेते हैं, उन्हें कभी-कभी कई जानलेवा बिमारियों का सामना करना पड़ जाता है। अतः ऐसे समय में अदरक का सेवन चिकित्सक के परामर्श से ही करें।

 5. मधुमेह की समस्या

अदरक की अधिक मात्रा हमारे शरीर में ब्लड शुगर की मात्रा को कम करके हाइपोग्लादइसीमिया का कारण बनने लगती है। इसी कारण से मधुमेह रोगियों को अदरक के अत्यधिक सेवन से बचना चाइए।

 6. प्रेग्नेंसी के दौरान समस्याएँ

अध्ययन के मुताबिक अदरक प्रेग्नेंट महिलाओं में मतली और उल्टी की परेशानी को कम करता है। परन्तु  प्रेगनेंसी के दौरान अत्यधिक मात्रा में अदरक का सेवन करने से कभी-कभी यह गर्भपात का कारण भी बन जाता है।

 7. नींद कम आना

चाय में अधिक मात्रा में अदरक मिलाकर पीने से यह नींद में कमी का कारण बन सकता है। इसीलिए चाय में अधिक मात्रा में अदरक का इस्तेमाल नहीं करें, यह आपके लिए नुकसानदायक भी हो सकता है।

आप समझ गए होंगे कि अति किसी भी चीज की बुरी होती है। इसीलिए अदरक का सेवन उचित मात्रा में और रोग के दौरान चिकित्सक के परामर्श से ही करें।

Shalu Mittal

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago