हरी मिर्ची का नाम सुनते ही हमारी आँखों के सामने हरी-हरी मिर्च और उसका तीखापन आ जाता है। लेकिन यह सिर्फ खाने का स्वाद ही नही बढ़ाती बल्कि इसके कई ओर भी फायदे है। कहते है एक सेब रोज खाने से कभी बिमारियाँ नही होती लेकिन अगर एक हरी मिर्ची का रोज सेवन किया जाए तो इसके भी बहुत सारे फायदे है।
हरी मिर्च खाने से बॉडी में ऐसे हार्मोन रिलीज होते है, जिनके कारण हमारा मूड ठीक रहता है। यह सवाल काफी चौका देने वाला है कि हरी मिर्च खाने से क्या वाकई में आवाज मधुर होती है? क्या इसीलिए ही लता मंगेशकर इतना हरी मिर्च खाती है?
मिर्ची पाउडर के बजाय कुटी हुई मिर्ची का इस्तेमाल कीजिये खाना बनाने के लिए, जानिए क्यों?
स्वर कोकिला लता मंगेशकर जैसी आवाज पाना हर किसी के दिल की ख्वाहिश है। कई लोग ऐसी आवाज पाने के लिए कई तरीके एवं टोटके अपनाते है। उनमें से कई यह भी सोचते है कि हरी मिर्च खाने से आवाज मधुर बनाई जा सकती है।
लता मंगेशकर का कहना है कि हरी मिर्ची, उनके गले को साफ रखने एवं आवाज को मधुर बनाए रखने में काफी हद तक सहायक है। इतना ही नहीं बल्कि उनका कहना है कि वह एक दिन में लगभग 12 से 13 मिर्चियों का सेवन करती है, ताकि उनकी आवाज में मिठास बनी रहे।
प्रातिक्रिया दे