Most-Popular

हनुमान जी की मूर्ति पर सिंदूर क्यों लगाया जाता है?

 

मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम के परम भक्त हनुमान जी जिनके स्मरण मात्र से ही सारे नकारात्मक शक्तियां अपने आप ही दूर हो जाती है।जो भी भक्त हनुमान जी का नाम लेता है उसे साहस और बल प्रदान होता है। पवन पुत्र श्री हनुमान जी की पूजा और अर्चना करने से सारे ही भूत और पिशाच दूर हो जाते हैं।

माना जाता है कि अगर प्रभु श्री हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाए तो अत्यधिक प्रसन्न हो जाते हैं। कई बार तो देखा गया है कि लोग अपनी मन्नत पूरी होने के बाद हनुमान जी को चोला और सिंदूर चढ़ाते हैं। परंतु क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों किया जाता है?? क्या कारण है उसके पीछे ????अगर नहीं तो आइए जानते हैं –

रामायण के एक प्रसंग के अनुसार एक बार माता सीता अपनी मांग में सिंदूर लगा रही थी। उसी वक्त श्री हनुमान जी वहां पधारे। उन्होंने सीता माता को देखकर का कहा कि हे मां आप यह सिंदूर अपनी मांग में क्यों सजा जा रही है। तो सीता माता ने उन्हें बताया तो कि यह सिंदूर लगाने से प्रभु श्री राम दीर्घायु हो जाएंगे और मुझसे अत्यधिक प्रसन्न भी।


बस फिर क्या था हनुमान जी को तो बस मौका चाहिए था प्रभु श्री राम को प्रसन्न करने के लिए। वह हमेशा अपने प्रभु को प्रसन्न रखने चाहते थे तो उन्होंने अपने पूरे शरीर पर सिंदूर लगा लिया। उन्होंने यह सोचा कि मात्र एक चुटकी भर सिंदूर से अगर प्रभु श्री राम की दीर्घायु हो सकती है तो अगर मैं अपने शरीर को ही सिंदूर से रंग दिया जाये तो वह अमर हो जाएंगे और मुझसे बहुत ही ज्यादा प्रसन्न भी। बस फिर पूरे शरीर पर सिंदूर लगाने के बाद वह प्रभु श्री राम के पास पहुँचे। हनुमान जी को इस तरह सिंदूर में डूबा हुआ देखकर श्री राम जी हंसने लगे और हंसते हुए उन्होंने हनुमान जी से पूछा तुमने यह क्या कर दिया? तो हनुमान जी ने उन्हें सारा किस्सा बताया। यह सब जानकार प्रभु श्री राम अत्यंत ही प्रसन्न हुए। उन्होंने हनुमान से कहां मैं तुम्हारी भक्ति से अत्यंत ही प्रसन्न हुआ हूं। तुम मेरे सच्चे भक्त हो और उन्होंने हनुमान जी को अमर होने का वरदान दे दिया। यह पौराणिक कथा की वजह से ही हनुमान जी को सिंदूर चढ़ाया जाता है।


यह भी माना जाता है कि यह भी माना जाता है कि अगर हनुमान जी को चढ़ाए हुए पैरो के सिंदूर से सफेद कागज पर एक स्वास्तिक बनाया जाए और उसके दर्शन रोज किए जाएं तो आपकी सारी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाएंगी। यही नहीं अगर आपको नौकरी संबंधित कोई समस्या है तो वह भी दूर हो जाएगी बस इस कागज़ को मोड़े नहीं यथावत अपने पास रखें।

 

Jasvinder Kaur Reen

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago