भारतीय जनमानस में ‘हनुमान चालीसा’ के प्रति असीम श्रद्धा देखने को मिलती है. श्रीराम के अनन्य भक्त हनुमान की चालीसा के नित्यपाठ से कई परेशानियां दूर होती हैं.
क्या है हनुमान चालीसा?
हनुमान चालीसा महान संत व कवि तुलसीदास जी द्वारा रचित एक आध्यात्मिक स्तोत्र है, इसमें 40 दोहे है, इसीलिये इसे चालीसा कहतें हैं. ऐसा माना जाता है कि इसमें अलौकिक दैवीय शक्ति समाहित है, जिस कारण इसे जपने मात्र से हम हर तरह के कष्टों से छुटकारा पा सकते हैं.
हनुमान चालीसा के नित्य पढ़ने के लाभ
हनुमान चालीसा को नित्य प्रात: स्नान करने के बाद पढ़ना ही सबसे उत्तम होता है, यदि आप इसे शाम के समय पढ़ना चाहे तो इस बात का ध्यान दे कि आप पूर्णत: शुद्ध हों. मान्यता है कि इसका पाठ करने से मुश्किल से मुश्किल परिस्थितियों से बड़ी आसानी से निकला जा सकता है.
मान्यता यह भी है कि यदि किसी पर भी शनि की साढ़ेसाती का प्रभाव है तो वह इसके नियमित पाठ से दूर हो जाता है. इसीलिए जिन लोगों पर शनिग्रह का प्रभाव है, उन्हें इसका पाठ अवश्य ही करना चाहिये.
जिन लोगों को भूत-प्रेत तथा बुरी आत्माओं का डर सताता हो या रात्रि में सोते समय बुरे स्वप्न आते हों उन्हें भी हनुमान चालीसा को अपने तकिये के नीचे रखकर सोना चाहिये, जिससे उन्हें जिससे उन्हें भय नहीं लगेगा.
भगवान हनुमान को विघ्नहर्ता रूप में भी पूजा जाता है इसीलिये ऐसा कहा जाता है कि यदि हम हनुमान चालीसा का पाठ करें तो हमारी हर बाधा दूर हो जाएगी.
सुबह नित्य हनुमान चालीसा का पाठ करने से हमारा दिन अच्छा व्यतीत होता है. साथ ही यह हमारे मन को शांति प्रदान कर तनावमुक्त करता है.
इसका पाठ करने से हमारी एवं हमारे परिवार की नकारात्मकता दूर होती है व परिवार के सदस्यों के बीच प्रेम, स्नेह एवं परस्पर सहयोग में वृद्धि होती है.
जो लोग बुरी संगत या बुरी आदतों में पड़कर अपना एवं अपने परिवार का मूल्यवान जीवन बर्बाद कर रहे है, उनके लिये यह किसी वरदान से कम नहीं है क्योंकि इसके पठन से जो सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह होता है, वह दिल और दिमाग को शक्ति व सही दिशा प्रदान करती है.
यदि हम घर से निकलने से पहले या किसी यात्रा से पहले हनुमान चालीसा का पाठ करते है तो हमारी यात्रा निर्बाध और सुरक्षित पूरी होती है.
विद्यार्थियों को अपनी स्मरण शक्ति व एकाग्रता को बढ़ाने के लिये नियमित रूप से हनुमान चालीसा का पाठ करना चाहिये जिससे वह जीवन की कठिन से कठिन परीक्षा में आसानी से सफलता प्राप्त कर सकतें हैं.
हनुमान चालीसा को सुनने या पढ़ने से अनगिनत लाभ होते हैं. ऐसी आस्था है कि यदि कोर्इ पूरे मन एवं श्रद्धा के साथ इसका नित्य पाठ करता है तो उसकी हर मनोकामना पूरी हो जाती है और भगवान की असीम कृपा व शक्ति उसे मिल जाती है.
अत: आप भी हनुमान चालीसा का नियमित पाठ करें और इसकी अलौकिक शक्ति व ऊर्जा का अनुभव स्वयं करें.
प्रातिक्रिया दे