वर्तमान परिदृश्य में जब कोरोना वायरस 19 एक विश्वव्यापी महामारी के रूप में विश्व के 148 देशों में अपना विकराल रूप दिखा चुका है, अब यह हमारे देश में भी धीमे-धीमे अपना जाल फैला रहा है। इससे बचाव के लिए अभी तक कोई दवाई अथवा टीका ईज़ाद नहीं हुआ है। इस दशा में मात्र साबुन से हाथ धोना या पानी के अभाव में 60% अल्कोहल युक्त हैंड सैनिटाइजर से हाथ साफ करके ही हम इस खतरनाक वायरस के संक्रमण से बच सकते हैं।
आज इस घातक बीमारी की दहशत के चलते हैंड सैनिटाइजर बाजार में आसानी से उपलब्ध नहीं हैं । तो मैं सोचने लगी कि क्या इसे घर पर नहीं बनाया जा सकता और मैं इसकी रेसिपी इंटरनेट पर ढूंढने लगी। वहां पर बहुत सी साइट पर मुझे इसे घर पर बनाने की विधियां नजर आईं।
यहां मैं अपनी पाठिकाओं के साथ प्रतिष्ठित साइट विकीहाउ पर दी गई हैंड सैनिटाइजर बनाने की विधि साझा करना चाहूंगी, जो बनाने में बहुत आसान तो है ही, साथ ही ज्यादा खर्चीली भी नहीं है।
यह सैनिटाइजर बाज़ार मैं बिकने वाले कमर्शियल सैनिटाइजर के समान ही होता है, मात्र इसमें उनकी तरह केमिकल्स और अरुचिकर गंध नहीं होती।
कटोरे में अल्कोहल और एलोवेरा जेल को चम्मच से अच्छी तरह से मिला लें।
यदि आपको थोड़ा और गाढ़ा मिश्रण चाहिए तो आप उसमें थोड़ा एलोवेरा जेल और मिला सकती हैं।
यदि आपको तैयार मिश्रण गाढ़ा लग रहा है तो उसमें एक चम्मच अल्कोहल मिला सकती हैं।
मिश्रण में एसेंशियल ऑयल मिलाएं। मिश्रण को एक हाथ से निरंतर चलाते हुए दूसरे हाथ से एक-एक बूंद करके ऑयल मिलाएं। 8 बूंदें मिलाने के बाद मिश्रण को सूंघें। यदि मिश्रण की सुगंध आपको रुचिकर लगे तो ऑयल की और मात्रा मिश्रण में मिलाएं । यदि आपको मिश्रण की सुगंध यथेष्ट नहीं लग रही तो उसमें ऑयल की कुछ बूंदें और मिलाएं।
लैवेंडर, लौंग, दालचीनी और पिपरमेंट के एसेंशियल ऑयल अल्कोहल और एलोवेरा जेल के मिश्रण को अतिरिक्त एंटीसेप्टिक गुण प्रदान करते हैं।
यदि आपको इन ऑयल्स की गंध पसंद नहीं है तो आप इसमें अपनी पसंद की खुशबू मिला सकती हैं। आप इसमें अपनी पसंद के अनुरूप नींबू, पैशनफ्रूट, ग्रेपफ्रूट की खुशबू भी मिला सकती हैं ।
तैयार मिश्रण को प्लास्टिक की शीशी में कीप की मदद से पलट दें।
प्लास्टिक की शीशी के मुंह में कीप रखकर तैयार हैंड सैनिटाइजर को उसमें पलट दें । शीशी को हैंड सैनिटाइजर से भर लें और उपयोग में लाने तक इसका ढक्कन कसकर बंद करके रख दें।
( डॉक्टर शालिनी बंसल B. A. M. S., M. D. (सिद्धांत आयुर्वेद) के दिशानिर्देशों के अनुरूप)
हैंड सैनिटाइजर स्वच्छ स्थान पर ही बनाएं।
जिस सतह पर आप हैंड सैनिटाइजर बनाने जा रही हैं उसे बनाने से पहले उसे किसी तरल डिसइनफेक्टेंट या डिसइनफेक्टिंग वाइप से अच्छी तरह से पोंछ कर जीवाणु मुक्त कर लें।
हैंड सैनिटाइजर बनाने के लिए आवश्यक कटोरा, कीप और चम्मच को खौलते पानी में कुछ देर के लिए उबालकर जीवाणु मुक्त कर लें और फिर उनको सुखाकर उनका उपयोग करें।
प्लास्टिक की शीशी को खौलते हुए पानी से अच्छी तरह धो कर, और फ़िर सुखा कर उपयोग में लें।
तैयार हैंड सैनिटाइजर के मिश्रण को उपयोग के लिए तैयार होने तक हाथ से न छूएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…