Fashion & Lifestyle

हर अवसर के लिए पर्फेक्ट हैं ये हाफ साड़ियाँ

भारतीय परिधान की शान साड़ी की खासियत है कि ये कभी ओल्ड फैशन नहीं होती और इसे हर उम्र की महिलाएं पहनना पसंद करती हैं। वैसे तो साड़ियों के एक से बढ़कर एक डिजाइन आते हैं, लेकिन आज हम आपके लिए हाफ साड़ी डिजाइन के 15 खूबसूरत कलेक्शन लेकर आए हैं, जो आपके मन को मोह लेंगे।

1. Organza Half Saree

नेवी ब्लू और ऑरेंज कलर कॉम्बिनेशन वाली ये हाफ डिजाइन वाली साड़ी प्योर सिल्क की है। साड़ी का फ्लोरल प्रिंट और जरी बॉर्डर इसे बहुत ही प्यारा लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ आपको एक ब्लाउज पीस मिलेगा, जिसे आप अपनी पसंद के डिजाइन में सिलवा सकती हैं। 

2. Red Green Saree

लाल और हरे रंग के हाफ डिजाइन की ये साड़ी भी सिल्क की है। साड़ी के लंबाई की बात करें तो 5.5 मीटर है। इसके साथ लाल रंग का मैचिंग सिल्क का ब्लाउज भी आपको मिलेगा। पूरे साड़ी के बॉर्डर पर कलर फुल वर्क किया गया है और नीचे के बॉर्डर के ऊपर लाल रंग के भाग पर भी काफी आकर्षक वर्क किया गया है। साड़ी के लाल रंग के ब्लाउज पर सुनहरे रंग का वर्क भी काफी खिल रहा है। किसी भी पार्टी फंक्शन के लिए ये साड़ी एकदम परफेक्ट है। 

3. Orange And Brown Half Saree

ऑरेंज और ब्राउन कलर की ये हाफ साड़ी बेहद खूबसूरत है। ये साड़ी आप किसी खास अवसर के लिए खरीद सकती हैं। साड़ी पर किया गया एम्ब्रॉयडरी वर्क काफी ज्यादा यूनिक है। साड़ी के बॉर्डर वर्क को लाल रंग से हाइलाइट किया गया है, तो वहीं इसका मैचिंग ब्लाउज भी लाल रंग का ही है। ब्लेंडेड सिल्क की इस साड़ी के साथ ब्लाउज सिल्क का दिया जा रहा है। साड़ी की लेंथ 5.5 मीटर है, जबकि ब्लाउज पीस का लेंथ 0.8 मीटर का है। 

4. Olive Green Half Saree

अब आपके सामने पेश है ऑलिव ग्रीन हाफ डिजाइन की साड़ी। इसका कलर कॉम्बिनेशन ऐसा है, जो हर तरह की महिला पर ये साड़ी खूबसूरत लगेगी। साड़ी के बॉर्डर और बीच के वर्क को सफेद रंग का रखा गया है। तसर की इस हाफ डिजाइन साड़ी पर जरी का वर्क इसे काफी रॉयल लुक दे रहा है। इसके साथ आपको 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस भी मिलेगा, जिसे आप अपनी पसंद के हिसाब से बनवा सकती हैं। 

5. Dark Green Half Saree

गहरे हरे और बेज रंग की ये नकली जॉर्जेट की साड़ी किसी को भी मदहोश करने का काम कर सकती है। साड़ी को आकर्षक बनाने के लिए इसे डिजिटल प्रिंट, रेशम और सेक्विन वर्क से सजाया गया है। इसके साथ आपको गहरे हरे रंग के जॉर्जेट का मैचिंग ब्लाउज मिलेगा। इसका रंग-बिरंगा बॉर्डर आपकी पर्सनालिटी में निखार ला देगा।

6. Red And Beige Half Saree

लाल और बेज रंग में हाफ डिजाइन की ये साड़ी भी आपको जरूर पसंद आ सकती है। प्योर जॉर्जेट की इस साड़ी पर कढ़ाई का भारी वर्क किया गया है, जो काफी आकर्षक लग रहा है। इस साड़ी के साथ में भी आपको मैचिंग ब्लाउज पीस मिलेगा। 

7. Light And Dark Blue Half Saree

लाइट और डार्क ब्लू रंग के हाफ डिजाइन की ये साड़ी आपको काफी रॉयल लुक देने का काम करेगी। साड़ी की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए इसपर रेशम सेक्विन और पैच बॉर्डर वर्क से इसे सुशोभित किया गया है। इस साड़ी के साथ मैचिंग ज्वेलरी पहनकर आप हर किसी की नज़रों में छा जाएंगी।

8. Dark Blue And Pink Half Saree

डार्क ब्लू और पिंक कलर के साथ गोल्डन कलर का बॉर्डर आपको जरूर अपना दीवाना बना सकता है। साड़ी पर किया गया एम्ब्रॉयडरी वर्क इसे काफी हैवी लुक दे रहा है। इसके साथ जो मैचिंग ब्लाउज पीस दिया जा रहा है उसे आप स्टाइलिश डिजाइन में सिलवा कर पूरे साड़ी के लुक को स्टाइलिश बना सकती हैं। 

9. Peach Half Saree

पीच और वाइन कलर में आर्ट सिल्क की ये हाफ डिजाइन वाली साड़ी किसी को ना पसंद आए, ऐसा तो हो ही नहीं सकता। साड़ी पर डिजिटल प्रिंट वाले खूबसूरत फूल और जरी का वर्क बेहद खूबसूरत है। इस साड़ी के साथ आपको वाइन कलर का ब्लाउज पीस मिलेगा, जिसे आप अपने पसंद के डिजाइन में सिलवा सकती हैं। 

10. Burgundy And Pink Half Saree

बरगंडी और गुलाबी रंग की ये हाफ डिजाइन साड़ी पूरी तरह से पार्टी वियर लगती है। इस पर किया गया खूबसूरत एम्ब्रॉयडरी वर्क इसे काफी क्लासी लुक दे रहा है। इस साड़ी को मैचिंग ब्लाउज और ज्वेलरी के साथ पहनकर आप सबके अट्रैक्शन का केंद्र बन जाएंगी। 

11. Green And Pink Half Saree

अगर आप सबको अपना दीवानी बनाना चाहती हैं, तो ये साड़ी आपके लिए एकदम परफेक्ट है। सिल्क की इस खूबसूरत डिजाइनर साड़ी का बॉर्डर वर्क इसे बहुत ज्यादा रॉयल लुक दे रहा है। इस साड़ी के साथ आपको खूबसूरत गुलाबी रंग का ब्लाउज पीस मिलेगा, जो इसके लुक को कंप्लीट करने का काम करता है। 

12. Red And Yellow Half Saree

लाल और पीले रंग की इस साड़ी को अगर आप किसी पर्व-त्योहार या फिर किसी भी फंक्शन में पहन लेंगी, तो हर किसी की निगाह में आप बस जाएंगी। साड़ी पर किया गया प्यारा एंब्रॉयडरी वर्क इसे बहुत ही ज्यादा खूबसूरत बना रहा है। इस साड़ी के साथ भी आपको 0.8 मीटर का ब्लाउज पीस मिलेगा, जिसे आप अच्छे से डिजाइन में बनाकर अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं। 

13. Georgette Half Saree

काले और लाल पोल्का डॉट प्रिंट की ये हाफ साड़ी काफी सिंपल और सोबर है। जॉर्जेट की ये साड़ी पहनने में काफी ज्यादा आरामदेह तो है ही, साथ ही काफी प्यारी भी लगती है। ये साड़ी आपके रेगुलर यूज़ के लिए एकदम परफेक्ट है। इसके साथ भी आपको मैचिंग ब्लाउज पीस मिलेगा। 

14. Black And Grey Half Saree

काले और ग्रे कलर की इस हाफ डिजाइन साड़ी को पहनकर आप खुद की ही दीवानी हो जाएंगी, दूसरों की तो छोड़िये। वैसे भी ब्लैक कलर का कोई भी ड्रेस लोगों को रॉयल लुक देने का तो काम करता ही है। जहां तक इस साड़ी की बात है, तो इसके साथ ग्रे कलर का कॉम्बिनेशन तो सोने पर सुहागा का काम कर रहा है। साड़ी के ग्रे कलर वाले पार्ट पर किया गया डिजिटल फ्लोरल प्रिंट काफी आकर्षक लग रहा है। इसके साथ भी आपको मैचिंग ब्लैक कलर का ब्लाउज पीस मिलेगा। 

15. Pink And Maroon Half Saree

गुलाबी और मैरून कलर के इस फेस्टिव वियर हाफ साड़ी के साथ आप सबसे अलग और सबसे खास नजर आएंगी। ये साड़ी सिल्क और विचित्र सिल्क के कपड़े से बनी है, जो पहनने में काफी आरामदेह होता है। ये साड़ी भी आपको प्योर सिल्क के ब्लाउज पीस के साथ मिलेगी। इस साड़ी को फ्लोरल एंब्रॉयडरी वर्क से सुसज्जित किया गया है। ये साड़ी किसी भी तरह के पार्टी फंक्शन के लिए परफेक्ट है। 

नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago