आमतौर पर मानव शरीर पर कई तरह के निशान पाए जाते हैं। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हमारे शरीर पर बने प्रत्येक निशान का एक अलग मतलब होता है। इसी प्रकार आपके नाखूनों पर बने निशान भी आपके चरित्र, आपके भविष्य एवं आपके जीवन से जुडी महत्वपूर्ण जानकारियां देते हैं।
कुछ लोगों के हाथों के नाख़ूनों पर आधा चन्द्रमा बना होता है। पर आपको इसका मतलब शायद ही पता होगा। आइए आज हम आपको ज्योतिषशास्त्र के मुताबिक हाथ के नाख़ूनों पर बने इस आधे चन्द्रमा के बारे में बताते हैं।
नाख़ूने पर बने आधे चन्द्रमा के प्रभाव
1. तर्जनी अंगुली के नाखून पर अर्धचंद्र
यदि आपकी तर्जनी अंगुली के नाखून पर अर्धचंद्र बना है तो यह आपके लिए बहुत शुभ है। ऐसे व्यक्तियों की शीघ्र तरक्की होने एवं उन्हें कोई खुश खबरी मिलने की सम्भावना बनी रहती है।
2. मध्यम या बड़ी अंगुली के नाखून पर अर्धचंद्र
बड़ी अंगुली अर्थात शनि की अंगुली। यदि बड़ी अंगुली के नाखून पर अर्धचंद्र की आकृति बनी हुई है तो इसका मतलब व्यक्ति मशीनरी या उद्योग संबंधित व्यवसाय में सफलता जरूर प्राप्त करेगा।
3. रिंग फिंगर (अनामिका) पर अर्धचंद्र
यदि किसी व्यक्ति की अनामिका या रिंग फिंगर के नाखून पर अर्धचंद्र की आकृति है तो व्यक्ति अपनी आगे की जिंदगी बहुत अच्छे से व्यतीत करेगा और बेहतर जीवन के साथ तरक्की प्राप्त करेगा।
4. छोटी अंगुली के नाखून पर अर्धचन्द्र
यदि किसी व्यक्ति की कनिष्ठा या छोटी अंगुली के नाखून पर आधे चाँद की आकृति है तो माना जाता है कि उस व्यक्ति को भविष्य में किसी चीज़ से लाभ मिलने की सम्भावना है और वह लाभ दिनों-दिन बढ़ता ही जाएगा।
5. अंगूठे के नाखून पर अर्धचंद्र
अगर किसी व्यक्ति के अंगूठे के नाखून पर आधे चन्द्रमा का निशान बना है तो उस व्यक्ति को जल्दी ही कोई आशातीत और अचानक सफलता का शुभ समाचार मिलने की सम्भावना है। परन्तु यदि किसी व्यक्ति के अंगूठे के नाखून पर अर्धचंद्र की आकृति, पूरे नाखून की आधी है तो यह एक बुरा संकेत माना जाता है। ऐसे में व्यक्ति को शीघ्र ही कोई बुरी खबर मिलने की सम्भावना रहती है।
Agar sabhi finger m ho to