हल्दी के फायदों से आप अच्छी तरह से वाकिफ होंगे। उसके ऊपर हल्दी को बेसन का संग मिल जाए तो फिर तो समझ लीजिये, आपकी त्वचा की निकल पड़ी! दादीमाँ के घरेलु नुस्खों में हल्दी-बेसन के लेप का एक ख़ास स्थान रहा है। और हो भी क्यों न? हल्दी और बेसन का लेप आपकी त्वचा की खोई रंगत वापस दिला सकता है। इसको समय आपकीपर लगाते रहिए – आपकी काया रहेगी हमेशा खुश!
बेसन और हल्दी का लेप वो काम कर सकता है, जिसके लिए आप हजारों रुपये खर्च करती है पार्लर में । इसके अलावा भी इसके कई फायदे हैं।
हल्दी और बेसन के लेप के गुण और लाभ
बेसन और हल्दी का लेप न सिर्फ आपकी टैनिन को हटाता है, बल्कि आपकी त्वचा पर आए मुँहासे और दानों को भी दूर करता है। हल्दी के एंटी बैक्टीरियल तत्त्व उसका जड़ से खत्मा करते हैं। बेसन डेड स्किन को एक्सफोलिएट कर नई जान दिलाता है और रोज़ाना इसके प्रयोग से टैनिंग भी हट सकती है। अगर आपको इंस्टेंट रिजल्ट चाहिए तो उसमे दही भी जोड़ दें। 2 हफ़्तों में आपको फर्क दिखने लगेगा। अगर दही से एलर्जिक हैं तो टमाटर डालकर इस्तेमाल करे ।
पैक बनाकर उसके अपने इच्छा अनुसार जगह पर लगाएँ। सुख जाने के बाद रगड़ कर ठन्डे पानी से धो लें। इसे आप रोज़ नहाने से पहले इस्तेमाल करें। आपको रोज़-रोज़ केमिकल बेस्ड फेसवाश इश्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।
हल्दी-बेसन के लेप बनाने का तरीका
अगर आपको पूर्णतः साफ़, बेदाग़ त्वचा की की ख्वाइश है, जिसके लिए आप हजारों रुपये पार्लर ट्रीटमेंट में खर्च करती हैं, तो भविष्य के लिए आपको एक ऐसा ट्रीटमेंट बताते हैं जो आपको प्रथम दिन से असर दिखाएगा और आपके पार्लर खर्च का 1/3 भी नहीं है। जी हाँ, इसमें भी हल्दी और बेसन है लेकिन उसमें मुल्तानी मिट्टी भी ऐड करे।
- हल्दी + बेसन + मुल्तानी मिटटी का एक सिंपल पैक बना लें
- इस पैक को अपने स्किन पर अप्लाई करने के बाद मुलायम हाथों से मालिश करें ।
- 15 से 30 मिनट छोड़ें, फिर धो दें।
आपको बेदाग लुक मिलेगा। इसके बाद आपको कोई कॉस्मेटिक फेसवाश या हर्बल फेसवाश इस्तेमाल करने की ज़रूरत नहीं। ये आपके चेहरे पर एक्ससेस आयल, दाग-धब्बे, एक्ने, बिगड़ा या फीका पड़ा त्वचा कर रंग – इन सबको कम या दूर करेगा। पहले दिन से इसका इफ़ेक्ट दिखना शुरू होगा और समय के साथ इसका निखार और बढ़ते जाएगा।
आशा करते हैं आपको इन नुस्खों का फायदा होगा । इन्हें ट्राई करें और हाँ, फिर नीचे कमेन्ट कर हमें जरूर बताएं कि आपका अनुभव कैसा रहा।
Archana
Thank you so much apki is Tarah ki jankari se hum chemical free nikhri hui khoobsurat skin mili
Rani Pandey
Thandi me besan lgana chahiye
Asha
Ji ha, aap besan Kisi BHI mausam Mai apni skin per use Kar Sakti hai….ye natural h, isse skin ki koi side effects nhi hote
Rajni
Quanty kitni leni h
सपना बाल्मीकि
हमने लगाया तो हमें फुंसी हो गई और बहुत ज्यादा ऐसा क्यों हुआ बेसन और हल्दी का फेस पैक लगाया क्या ऐसा होता है कि पहले फुंसी होती है बाद में ठीक होता है प्लीज बताइए मुझे और फुंसियों में बहुत दर्द भी होता है प्लीज मुझे बताएं आप लोग क्या करूं मैं लगाऊं या चेंज करूं
Preeti
Bahut acchi jankari mili. Mein roz besan aur haldi ka peste lagti hon. Request Bahut acchey Mile mujhe. Is pack ko mein agar roz lagti hon toh meri skin ko koi nukshan toh nahi hoga.