अगर आपको अपनी रोजाना पहनने वाली साड़ियों से कुछ हटकर ट्राय करने की इच्छा है तो हम आपको यह हकोबा साड़ी ट्राय करने की सलाह देंगे। हकोबा साड़ी को मुख्यतः कॉटन फ़ैब्रिक का इस्तेमाल कर बनाया जाता है। लेकिन इसकी लोकप्रियता के कारण आजकल जोर्जेट फ़ैब्रिक पर कारीगरी कर हकोबा फ़ैब्रिक का लूक बनाया जा रहा है। आज के इस साड़ी कलेक्शन में देखिए हकोबा साड़ियों के कुछ मनमोहक डिज़ाइन।
आपने काफ़ी तरह की साड़िया देखी और पहनी होगी लेकिन यह साड़ी काफ़ी अलग है। इस साड़ी को हाफ हकोबा पैटर्न में बनाया गया है। यह साड़ी लाल कलर में सिल्क की बनाई गई हैं और साड़ी का पल्लू सफेद कलर के हकोबा फेब्रिक का बनाया गया है जो देखने में काफी आकर्षित लग रहा है। साड़ी के पल्लू में फूल और पत्तियों की डिजाइन की गई है जो काफ़ी सुंदर है।
यह पर्पल कलर की साड़ी काफ़ी सुन्दर है। यह हकोबा साड़ी हाफ जॉर्जेट फेब्रिक में बनाई गई हैं। साड़ी में एंब्रायडरी वर्क भी काफी शानदार ढंग से किया गया है। यदि आप कुछ लाइट और स्टाइलिश लुक चाहते हैं तो आप इस साड़ी को पहन सकते हैं।
इस हकोबा साडी को काफी फैंसी व डिज़ाइनर बनाया गया है। हकोबा साड़ी में फ्रिल भी बनाई गई है जो साड़ी को काफी फैंसी बना रही है। साड़ी की बॉर्डर में ऑरेंज रंग की लेस लगाई गई है जो साड़ी को स्पेशल लूक दे रही है। आप इस साड़ी को किसी भी प्रोग्राम में पहन सकते हैं और आसानी से केरी भी कर सकते हो।
यह हकोबा साड़ी काफ़ी सिम्पल और स्टाइलिश है। साड़ी की बॉर्डर येलो कलर की बनाई गई है जो साड़ी को काफी उठावदार बना रही है। आप इस साड़ी को किसी भी छोटे-मोटे कार्यक्रम में आसानी से पहन सकते हैं।
यह हकोबा साड़ी वाइट और से ग्रीन कलर में काफ़ी सुन्दर ढंग से डिजाइन की गई है। साड़ी में एंब्रॉयडरी वर्क भी किया गया है जो साड़ी में चार चांद लगाने में मददगार साबित हो रहा है। आप इस साड़ी को दिन के फंक्शन के साथ ही नाइट के पार्टी में भी पहन सकते हो।
मल्टीकलर हाकोबा साड़ी काफ़ी फैंसी लूक देती है। यह हकोबा साड़ी कॉटन फेब्रिक में बनाई गई है। मल्टीकलर कलर की यह हकोबा साड़ी काफ़ी खूबसूरत है। इस हकोबा साड़ी की बॉर्डर भी काफी सुंदर डिजाइन की गई है।
यह साड़ी का लाल और सफेद रंग का कलर कॉम्बिनेशन काफी सुंदर है। साड़ी का पल्लू लाल रंग का है जिसमें सफेद रंग की प्रिंट की गई है जो साड़ी को बहुत ही मनमोहक बना रहे है। आप इस साड़ी को स्पेशल फंक्शन में भी पहन सकती हैं।
यह स्काई ब्लू कलर की साड़ी काफ़ी शानदार है। साड़ी को हकोबा फेब्रिक में बनाया गया है साड़ी की बॉर्डर वाइट कलर में काफी सुंदर डिजाइन की गई है। यह साड़ी आपकी सुंदरता में चार चांद लगा देगी।
यह हकोबा साड़ी रॉयल ब्लू और वाइट कलर के कॉम्बिनेशन में बनाई गई हैं जो काफी खूबसूरत है। साड़ी का पल्लू रॉयल ब्लू कलर का है जिसमें काफ़ी सुंदर वाइट कलर की मशीन से एंब्रॉयडरी कि है जो साड़ी को काफी उठावदार बना रही है। आप इस साड़ी को शादी-ब्याह में भी पहन सकते हैं।
यह हकोबा साड़ी डिज़ाइनर लूक में है। साड़ी को दूसरे फ़ैब्रिक के संग जोड़ कर हकोबा वर्क में बनाया गया है। साड़ी की बॉर्डर रेड कलर की बनाई गई हैं। साड़ी में ब्लैक कलर का त्रीभूजाकर लेस भी लगाई है जो इसे सबसे हटकर लूक दे रही है।
यह कांथा कहिनी हकोबा डिज़ाइन में बनाई गई है। साड़ी को डार्क रेड और वाइट कलर में डिजाइन किया गया है। साड़ी का पल्लू रेड कलर का है उसमे वाइट कलर के कमल, त्रिशूल व ढोलक की डिजाइन की गई है जो इसे काफ़ी सुंदर बना रही है। साड़ी में वाइट कलर की लेस लगाई गई है जो साड़ी को उठावदर बना रही हैं।
यह हाफ एंड हाफ पिंक हकोबा साड़ी काफ़ी सुन्दर है। साड़ी में काफी सुंदर एंब्रॉयडरी वर्क किया गया है जो साड़ी को उठावदार बना रहा है।आप यदि सिम्पल और स्टाइलिश लुक चाहते है तो आप इस साड़ी को पहन सकते है।
यह हकोबा कांथा हाफ एंड हाफ साड़ी है जो काफ़ी सुंदर दिखाई देती है। साड़ी को बीच में पीले कलर का बनाया गया है और साथ ही ब्लैक कलर की एंब्रॉयडरी प्रिंट की गई है जो साड़ी को काफ़ी फैंसी बना रही है। साड़ी की बॉर्डर पर येलो कलर की बारीक लेस लगाई गई है। आप इस साड़ी को शादी ब्याह व पार्टी आदि में भी पहन सकते है।
ब्लैक एंड व्हाइट कलर का कॉम्बिनेश काफ़ी सुंदर दिखता है। यह साड़ी भी ब्लैक व वाइट कलर की है। साड़ी की बॉर्डर ब्लैक कलर की है और ब्रॉड बनाई गई जिसमें गोल्डन कलर की पत्तियों की डिजाइन बनी है । काले रंग के ब्लाउज़ के संग ये और अधिक सुंदर दिखाई देगी।
यह येलो व रेड कलर की साड़ी मनमोहक है। साड़ी की प्लीट्स येलो कलर की व पल्लू रेड कलर का बनाया गया है। रेड पल्लू में सफेद कलर के फूल बनाए है जो इसे काफ़ी आकर्षित बना रहे है। साड़ी की बॉर्डर पर सफेद रंग की लेस भी लगाई है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…