ड्रेस और मेकअप पर्फेक्ट हो जाने के बाद हमें अपने हेयर स्टाइल की चिंता सताने लग जाती है। क्योंकि अगर इसमें गड़बड़ हो गई तो हमने जो हमारे मेकअप और ड्रेस पर मेहनत की है वह सब बेकार हो जाएगी। एक अच्छा हेयर स्टाइल जहां आपके लूक को बना सकता है वहीं एक खराब हेयर स्टाइल आपके लूक को बिगाड़ सकता है। बड़े-बड़े बॉलीवुड सिलेब्रिटी भी अपने बैड हेयर डे पर घर से बाहर निकालने में संकोच करते है।
आज हम यहाँ पर खास 22 से लेकर 32 वर्ष तक की महिलाओं के लिए वह हेयर स्टाइल दिखाने वाले हैं जो खुद बॉलीवुड सेलेब्रिटी द्वारा आज़माएँ हुए है।
1. Kriti Sanon
अगर आपके बाल मीडियम लेंथ के है तो आप आराम से यह हेयर स्टाइल बना सकती है। इसमें आपको सबसे पहले अपने बालों को बिना पार्टिशन दिए हुए ऊपर से क्लिप की मदद से ठीक करना हैं। फिर दोनों साइड से थोड़े-थोड़े बाल लेते हुए उन्हें घूमकर कर बीच में लाना है और लगाना है। ऐसे नीचे तक करते हुए जाए और अंत में पोनी बना लें।
2. Sonam Kapoor
सोनम कपूर सिर्फ अपने ड्रेसस के लिए ही नहीं बल्कि अपनी हेयर स्टाइल के लिए भी जानी जाती है। इस हेयर स्टाइल को बनाने के लिए साइड पार्टिशन करना होगा और एक साइड से छोटी छोटी बनानी होगी। बाकी बचे हुए बालों को रबर से बांध कर आगे की तरफ रखना है।
3. Deepika Padukone
दीपिका की एक्टिंग की तरह ही उनके हेयर स्टाइल भी जबर्दस्त होते है। कॉलेज गर्ल लूक के लिए आप बिना झिझक के यह हेयर स्टाइल बना सकती है। इसे बनाने में जरूर थोड़ा वक़्त ज्यादा लगता है लेकिन एक बार जब यह बन जाती है तो आसानी से खराब नहीं होती है।
4. Kareena Kapoor
जब वक़्त कम हो और बाहर जाने की जल्दी हो तो आप करीना का यह हेयर स्टाइल अपना सकती हैं। इसमें आपको बालों को सामने से पार्टिशन करना है। और अपने बालों के किसी भी एक साड़ी बीच में से कुछ बाल इकट्ठा कर उसकी छोटी बनानी है। फिर इस छोटी को आप अपनी पोनी टेल में मिला लीजिए।
5. Jhanvi Kapoor
कुछ खुशनसीब महिलाओं के बाल लंबे भी होते और घने भी। उनके लिए पेश है जाहन्वी कपूर का यह सुंदर सा हेयर स्टाइल। इस एक हेयर स्टाइल में आपको कम से कम दो विभिन्न तरीके से बनाई हुई चोटियाँ दिखाई देंगी।
6. Rashmika Mandana
शॉर्ट हेयर के लिए राश्मिका मंदना का यह हेयर स्टाइल कमाल का है। स्टाइलिश होने के संग ही यह हेयर स्टाइल केवल 5 मिनट में बन जाएगा। बालों के सामने में सिर्फ दो चोटियाँ बनानी है और बाकी अपने बालों को खुला ही छोड़ना है। बाल घुँघराले हो तो आप उन्हें स्ट्रेट भी कर सकती हैं।
7. Alia Bhatt
सबके दिलों पर राज करने वाली अलिया भी अपने बालों को हमेशा अलग-अलग तरीके से स्टाइल करती है। उनका यह हेयर स्टाइल उन लड़कियों के लिए एकदम पर्फेक्ट है जिनके बाल पहले ही घुँघराले हैं। उन्हें बस अपने बालों को पार्टिशन कर एक मोटी चोटी बनानी है।
8. Taapsee Pannu
शोल्डर लेंथ हेयर वाली महिलाओं के लिए तापसी पनु का यह हेयर स्टाइल शानदार रहेगा। वैसे भी आजकल शोल्डर लेंथ बालों का ट्रेंड बढ्ने लगा है। अगर आपने भी अपने बालों को कुछ इस स्टाइल में कट करवाया है तो अगली पार्टी के लिए आप इस हेयर स्टाइल को ट्राय कर लीजिए।
9. Shraddha Kapoor
क्यूट और स्टाइलिश लूक के लिए आप इस इस तरह का हेयर स्टाइल ट्राय करें। इस हेयर स्टाइल में आपके आधे बाल बंधे हुए और आधे बाल खुल दिखाई देंगे। अगर आप अपने दोस्तों के संग घूमने जा रही है तो आपको कुछ ऐसा ही सुपर कूल हेयर स्टाइल आजमाना चाहिए।
10. Sara Ali Khan
किसी रिश्तेदार के यहाँ जान हो या फिर यूं ही कहीं फेमिली डिनर के लिए, यह हेयर स्टाइल दोनों मौकों के लिए एकदम पर्फेक्ट है। आप शादी के फंक्शन के दौरान भी इस हेयर स्टाइल को चुन सकती हैं।
11. Disha Patani
कॉलेज जाने की जल्दी है लेकिन एक अच्छे हेयर स्टाइल के बिना आप घर के बाहर कदम नहीं रखती हैं तो दिशा का यह हेयर स्टाइल सिर्फ आपके लिए है। इसमें आपको अपने आगे के बालों को लेकर एक साइड से चलते हुए देसरे साइड तक एक चोटी बनानी है। बस तैयार है आप मॉडर्न दिखाई देने के लिए।
12. Kiara Advani
अपने बेस्ट फ्रेंड की शादी में धूम मचाने के लिए तैयार है लेकिन ये क्या डांस फ्लोर पर बार-बार अपने बालों को संभालने में दिक्कत हो रही है? ऐसा आपके साथ न हो इसलिए आप ट्राय कीजिए कियारा का यह शानदार हेयर स्टाइल। जिसमें आप स्टाइलिश भी दिखाई देंगी और आपको बालों को संभालने का टेंशन भी खत्म हो जाएगा।
13. Ananya Pandey
चुलबुली अनन्या पांडे भी हेयर स्टाइल के मामले में किसी से कम नहीं है। उनके इस हेयर स्टाइल को आप अपने हिसाब से बदल भी सकती है। सेंटर में यह डिज़ाइन बनवा लेने के बाद आप चाहें तो पोनी टेल बनाएँ या फिर बालों को नीचे से चोटी के रूप में भी बांध सकती हैं।
14. Anushka Sharma
अगर आपका मिजाज भी अनुष्का शर्मा की तरह एकदम बिंदास है तो आपके लिए यह हाइ बन एक बेस्ट ऑप्शन है। इसमें आपको न तो बार-बार बालों को संभालना है और न ही आपको इस बन के बिगड़ने की टेंशन होगी।
15. Katrina Kaif
कैट का यह हेयर स्टाइल खास उन महिलाओं और युवतियों के लिए है जो हमेशा इस बात से परेशान रहती हैं कि उनके घुमावदार बालों पर कोई भी हेयर स्टाइल बनाया ही नहीं जा सकता है। आप अपने घुमावदार बालों का उपयोग इस तरह की मेसी चोटी के लिए कर सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे