बालों का ब्लो आउट हो या 1970 में प्रचलित बीच की मांग 2016 के पतझड़/सर्दी में आपको हर तरीके की बालों की स्टाइल देखने को मिल जाएगी | 2016 पतझड़ में बालों की स्टाइल भड़कीले रंगों से पारंपरिक और वास्तविक स्टाइल में बदल गयीं हैं | आसान सा ब्लो आउट अब और उत्क्रष्ट बन गया जबकि बॉब को देख पुराने ज़माने की याद आने लगी | रैंप पर भी बौफ्फंट्स और क्रिम्पिंग- एक ऐसी स्टाइल जो पहले प्रचलित थीं – भरपूर तौर पर दिखाई दीं | बड़े बैंग रनवे पर देखा जाने वाला एक और ऐसा ट्रेंड बन गया जिसने हमारी बचपन की यादों और नादानियों को ताज़ा कर दिया |
साइड की मांग ने रास्ता छोड़ दिया है और अब सामने आया है बीच की मांग का प्रचलन | एक ऐसी स्टाइल जो 1970 में बेहद लोकप्रिय थी,बीच की मांग अब दुबारा विश्वभर में वापसी कर रही है | रैंप पर ख़ूबसूरत मॉडल्स अपने लहराते बालों में बीच की मांग बना के चलीं तो वाकई में क्या असर हुआ सब पर | चाहे तो बीच की मांग कर उन्हें बांध लें या फिर खुला छोड़ कन्धों और चेहरे पर गिरने दें | बेहद आसान और रखरखाव में भी ज्यादा मुश्किल नहीं है ये हेयर स्टाइल!
अपने बालों को ये लुक दें :http://bit.ly/2cO2QHW
घर पर रखे अपने पुराने ब्लो ड्रायर को एक बेहतर और विस्तृत कार्य के लिए इस्तेमाल करें | ब्लो आउट अब और उत्कृष्ट और महंगे दिखने वाले बन गए है | इस पतझड़ में विश्व भर की मॉडल्स ने कैटवाल्क करते समय अपने बालों में मनोहर ब्लो आउट कराये | अपने प्यारे उपकरण को अब बाहर निकालें और अपने बालों को उत्कृष्टता का एहसास कराएं | साथ में हेयर पिन का प्रयोग करें या बीच की मांग कर बालों को कानों के पीछे कर लें |
अपने बालों को ये लुक दें: http://bit.ly/2cAvNUD
छोटे बाल जहाँ अभी भी प्रचलन में हैं फिर भी कई लोग सिर्फ स्टाइलिश दिखने के लिए अपने लम्बे बालों को कटाने के लिए तैयार नहीं होते हैं | ऐसे लोगों के लिए भी किस्मत से एक रास्ता है | क्या नकली बॉब कट सामने आयेगा ! अपने लम्बे बालों को छुपा कर नकली बॉब कट लुक अपनाएं | वह हटके ,खुबसूरत और थोड़ा पुराना लगता है पर एक अलग तरीके से | आप या बिखरा हुआ और आसान बॉब बना सकती हैं या फिर उसे खूबसूरती से पिन कर सकती हैं |
अपने बालों को ये लुक दें: http://bit.ly/2d4N2A6
क्रिम्पिंग याद है ? खबर है की वह शहर में वापस आ गयी है और जहाँ वह पहले इतनी सफल नहीं थी इस बार वह फिर रनवे पर दिखाई दी | अपने बालों को गो कर रात भर सोयें और सुबह तक जब आप अपनी चोटी खोलेंगी तो आपको क्रिम्पड बाल मिलेंगे | उन लड़कियों के लिए जिनके पास रात भर बाल गो कर सोने का वक़्त नहीं है वह क्रिम्पिंग उपकरण का इस्तेमाल कर ऐसा लुक पा सकती हैं | साधारण क्रिम्प हों या बनावट वाले ये एक ऐसी स्टाइल है जो आपको इस मौसम में ज़रूर अपनानी चाहिए |
अपने बालों को ये लुक दें: http://bit.ly/2cNZVfF
जहाँ 70 का दशक इस मौसम में हर रनवे पर देखा गया 60 का दशक कैसे पीछे रह सकता है | रनवे पर एक रोचक जुगलबंदी, 60 और 70 की स्टाइल आपस में टकराई नहीं बल्कि एक नए ट्रेंड की शुरुआत होती दिखाई दी | एक बेहद मनमोहक और आकर्षक लुक थी बौफ्फांट जो 60 की हेयर स्टाइल में बेहद लोकप्रिय था | वो समय तो वापस नहीं आएगा पर कम से कम हमें उसकी मश्हूर हेयर स्टाइल तो वापस मिल गयी !
अपने बालों को ये लुक दें: http://bit.ly/2d4Per4
बैंग्स किसे नहीं पसंद हैं ? वह उस बचपन की खुशबू को वापस ले आते हैं जो शायद बहुत जल्दी बीत गया | इस साल अपने खुद के बैंग बनाईये | दुनिया भर के रनवेज़ में इस ट्रेंड का जूनून सवार था और लोग इसकी बात करते थक नहीं रहे थे | एक बार पार्लर जाने की ज़रुरत है और बस ! आपको एक नयी छवि प्रदान हो गयी है | तो आगे बढ़िये और सबके दिलों पर राज करने को तैयार हो जाइये | ये खूबसूरत बैंग रुकने के लिए आ गया है और हम तो बहुत खुश हैं !
अपने बालों को ये लुक दें: http://amzn.to/2d2LzqW
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…