आपकी पोशाकों के साथ चलने वाली हेयर स्टाइल्स

बालों का ब्लो आउट हो या 1970 में प्रचलित बीच की मांग 2016 के पतझड़/सर्दी में आपको हर तरीके की बालों की स्टाइल देखने को मिल जाएगी | 2016 पतझड़ में बालों की स्टाइल भड़कीले रंगों से पारंपरिक और वास्तविक स्टाइल में बदल गयीं हैं | आसान सा ब्लो आउट अब और उत्क्रष्ट बन गया जबकि बॉब को देख पुराने ज़माने की याद आने लगी | रैंप पर भी बौफ्फंट्स और क्रिम्पिंग- एक ऐसी स्टाइल जो पहले प्रचलित थीं – भरपूर तौर पर दिखाई दीं | बड़े बैंग रनवे पर देखा जाने वाला एक और ऐसा ट्रेंड बन गया जिसने हमारी बचपन की यादों और नादानियों को ताज़ा कर दिया |

 

1.  70 के दशक की बीच की मांग


साइड की मांग ने रास्ता छोड़ दिया है और अब सामने आया है बीच की मांग का प्रचलन | एक ऐसी स्टाइल जो 1970 में बेहद लोकप्रिय थी,बीच की मांग अब दुबारा विश्वभर में वापसी कर रही है | रैंप पर ख़ूबसूरत मॉडल्स अपने लहराते बालों में बीच की मांग बना के चलीं तो वाकई में क्या असर हुआ सब पर | चाहे तो बीच की मांग कर उन्हें बांध लें या फिर खुला छोड़ कन्धों और चेहरे पर गिरने दें | बेहद आसान और रखरखाव में भी ज्यादा मुश्किल नहीं है ये हेयर स्टाइल!

अपने बालों को ये लुक दें :http://bit.ly/2cO2QHW

 

2. ब्लो आउट


घर पर रखे अपने पुराने ब्लो ड्रायर को एक बेहतर और विस्तृत कार्य के लिए इस्तेमाल करें | ब्लो आउट अब और उत्कृष्ट और महंगे दिखने वाले बन गए है | इस पतझड़ में विश्व भर की मॉडल्स ने कैटवाल्क करते समय अपने बालों में मनोहर ब्लो आउट कराये | अपने प्यारे उपकरण को अब बाहर निकालें और अपने बालों को उत्कृष्टता का एहसास कराएं | साथ में हेयर पिन का प्रयोग करें या बीच की मांग कर बालों को कानों के पीछे कर लें |

अपने बालों को ये लुक दें: http://bit.ly/2cAvNUD

 

3. नकली बॉब का नाम सुना है ?


छोटे बाल जहाँ अभी भी प्रचलन में हैं फिर भी कई लोग सिर्फ स्टाइलिश दिखने के लिए अपने लम्बे बालों को कटाने के लिए तैयार नहीं होते हैं | ऐसे लोगों के लिए भी किस्मत से एक रास्ता है | क्या नकली बॉब कट सामने आयेगा ! अपने लम्बे बालों को छुपा कर नकली बॉब कट लुक अपनाएं | वह हटके ,खुबसूरत और थोड़ा पुराना लगता है पर एक अलग तरीके से | आप या बिखरा हुआ और आसान बॉब बना सकती हैं या फिर उसे खूबसूरती से पिन कर सकती हैं |

अपने बालों को ये लुक दें: http://bit.ly/2d4N2A6

 

4. अपनी स्टाइल को क्रिम्प करें


क्रिम्पिंग याद है ? खबर है की वह शहर में वापस आ गयी है और जहाँ वह पहले इतनी सफल नहीं थी इस बार वह फिर रनवे पर दिखाई दी | अपने बालों को गो कर रात भर सोयें और सुबह तक जब आप अपनी चोटी खोलेंगी तो आपको क्रिम्पड बाल मिलेंगे | उन लड़कियों के लिए जिनके पास रात भर बाल गो कर सोने का वक़्त नहीं है वह क्रिम्पिंग उपकरण का इस्तेमाल कर ऐसा लुक पा सकती हैं | साधारण क्रिम्प हों या बनावट वाले ये एक ऐसी स्टाइल है जो आपको इस मौसम में ज़रूर अपनानी चाहिए |

अपने बालों को ये लुक दें: http://bit.ly/2cNZVfF

 

5. 60 का दशक वापस आगया है


जहाँ 70 का दशक इस मौसम में हर रनवे पर देखा गया 60 का दशक कैसे पीछे रह सकता है | रनवे पर एक रोचक जुगलबंदी, 60 और 70 की स्टाइल आपस में टकराई नहीं बल्कि एक नए ट्रेंड की शुरुआत होती दिखाई दी | एक बेहद मनमोहक और आकर्षक लुक थी बौफ्फांट जो 60 की हेयर स्टाइल में बेहद लोकप्रिय था | वो समय तो वापस नहीं आएगा पर कम से कम हमें उसकी मश्हूर हेयर स्टाइल तो वापस मिल गयी !

अपने बालों को ये लुक दें: http://bit.ly/2d4Per4

 

6. बिग बैंग नज़रिया


बैंग्स किसे नहीं पसंद हैं ? वह उस बचपन की खुशबू को वापस ले आते हैं जो शायद बहुत जल्दी बीत गया | इस साल अपने खुद के बैंग बनाईये | दुनिया भर के रनवेज़ में इस ट्रेंड का जूनून सवार था और लोग इसकी बात करते थक नहीं रहे थे | एक बार पार्लर जाने की ज़रुरत है और बस ! आपको एक नयी छवि प्रदान हो गयी है | तो आगे बढ़िये और सबके दिलों पर राज करने को तैयार हो जाइये | ये खूबसूरत बैंग रुकने के लिए आ गया है और हम तो बहुत खुश हैं !

अपने बालों को ये लुक दें: http://amzn.to/2d2LzqW

 

 ➡  आर्गन के तेल के फायदे

 

Amit Bajaj

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 years ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 years ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 years ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 years ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 years ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 years ago