किसी भी महिला की खूबसूरती में उसके बालों की भूमिका काफी अहम हो जाती है। हालां कि बेतहाशा बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल की वजह से आज के वक्त में बालों को ढंग से मैनेज करना किसी के लिए भी काफी मुश्किल हो जाता है। नतीजा पतले और फ्लैट बालों के रूप में सामने आता है जिससे महिलाओं के कॉन्फिडेंस में भी काफी कमी आ जाती है।
अगर आप भी इन समस्याओं से परेशान हैं तो आज हम आपको कुछ ऐसे आसान हेयर स्टाइल्स के बारे में बता रहे हैं जिन्हें आजमाकर आप भी अपने पतले बालों को घना और लंबा दिखा सकती हैं।
लूप बन हेयर स्टाइल
जिन महिलाओं के बाल पतले होते हैं उन्हें बालों में जूड़ा बनाने के अपने शौक को त्यागना पड़ता है क्योंकि पतले बालों में जूड़ा अच्छे नहीं लगते। ऐसे स्थिति से निपटने के लिए आप लूप बन हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं। इससे आपके बाल ना सिर्फ बाउंसी दिखेंगे बल्कि काफी घने भी नज़र आएंगे। इसके लिए आपको अपने कानों के पास से बालों के दो सेक्शन निकालने हैं और फिर बचे हुए सारे बालों को पकड़कर लो पोनीटेल बना लेना है।
अब पहले तो पोनीटेल को ऊपर ले जाते हुए लूप बना लें। उसके बाद पोनीटेल को रोल करते हुए जूड़ा बना लें। अब कानों के पास के जिन बालों को निकाला था उन्हें कर्ल से रोल कर सकती हैं या फिर ऐसे ही छोड़ सकती हैं।
पफिंग हेयर स्टाइल
ये हेयर स्टाइल भी बालों को घना दिखाने में काफी मददगार साबित होता है। इसके लिए आप अपने सामने के बालों से एक अलग सेक्शन निकाल लें। बाकी के बालों को उल्टा कॉम्ब करें और पफ बनाकर हेयर पिन की मदद से सेट कर लें। अब पीछे की तरफ के सारे बालों को कर्ल कर लें। आप चाहें तो इन बालों का जूड़ा भी बना सकती हैं या फिर इन्हे खुला भी रख सकती हैं। कर्ल होने की वजह से ये काफी घने दिखेंगे।
ब्रेडेड वॉटरफॉल हेयर स्टाइल
ब्रेडेड वॉटरफॉल हेयर स्टाइल के लिए सबसे पहले अपने सामने के बालों को गूथते हुए पीछे की तरफ ले जाएं और हेयर पिन की मदद से सेट कर लें। अब किसी भी तरह की ब्रेड बनाते हुए अपनी चोटी को खींचकर थोड़ा लूज कर लें। इससे आपके पीछे के बालों में वॉटरफॉल जैसा लुक आ जाएगा।
कर्ल हेयर स्टाइल
बालों को घना और स्टाइलिश दिखाने के लिए कर्ली हेयर स्टाइल बेस्ट ऑप्शन है। इसके लिए आपको मार्केट से कर्ली हेयर एक्सटेंशन खरीदना है और उसे अपने बालों में लगाना है। ये काफी आसान है और इससे आप पार्टी के लिए अपने बालों को घना और बाउंसी लुक दे सकती हैं, वो भी मिनटो में।
बन हेयर स्टाइल
पतले बालों में आपको जूड़ा बनाने में परेशानी आती है। ऐसे में आप चाहें तो आर्टिफिशियल बन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं जो आपको बाजार में आसानी से मिल जाएगा।
चोटी हेयर एक्सटेंशन
जिन महिलाओं को चोटी बनाना पसंद आता है लेकिन पतले बालों के कारण नहीं बना पातीं, उनके लिए चोटी हेयर एक्सटेंशन स्टाइल काफी मददगार साबित हो सकता है। इसके आपके बाल लंबे के साथ-साथ घने भी दिखेंगे।
इसके अलावा कुछ और तरीके भी हैं जिन्हे आजमा कर आप अपने पतले बालों को भी घना दिखा सकती हैं।
बालों के पार्टिशन को बदल दें
आपके बालों में वॉल्यूम नज़र आए, इसके लिए आपको अपने बाल बनाने के तरीके को बदलना होगा। मसलन अगर आप बाईं ओर से बाल बनाती हैं, तो अब दाहिने तरफ से मांग निकालकर हेयरस्टाइल बनाएं।
लेयर में करवाएं हेयरकट
लेयर में कटे लंबे बाल, पतले बालों को भी घना दिखाने में काफी मददगार होते हैं। इस हेयरस्टाइल को आप किसी पार्टी में भी बेफिक्र होकर आजमा सकती हैं।
बैककॉम्ब से घने नज़र आएंगे बाल
पतले बालों में वॉल्यूम दिखाने के लिए एक आसान तरीका है बैककॉम्ब। इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिए आपको अपने बालों को बैक वर्ड मोशन में कंघी करना होगा।
ब्लो ड्राई से भी घने दिखेंगे पतले बाल- हेयर ड्रायर से बालों को ब्लो ड्राई करने से आपके बाल बाउंसी और घने दिखने लगेंगे।
हाई लाइट करने से भी घने दिखेंगे बाल
बालों को हाइलाइट करने के लिए ब्राउन, कैरेमल या कॉफी जैसे कलर का चुनाव करें। नेचुरल बालों के साथ हाई लाइट किए हुए कुछ हिस्सों से आपके बालों का ओवरऑल लुक काफी बेहतर हो जाएगा और बाल काफी घने भी नज़र आएंगे।
इस आसान तरीकों को अपनाकर आप भी अपने बालों को संवार सकती हैं और अपने लुक को निखार सकती हैं।
प्रातिक्रिया दे