जिस तरह आपके आउटफिट आपको पार्टी में एक अलग लुक देते हैं, ठीक वैसे ही आपके आउटफिट्स के साथ कैरी किया गया हेयर स्टाइल इसमें चार चांद लगा देता है. चाहे कॉलेज हो या ऑफिस, घर हो या मार्केट, इवेंट हो या बर्थडे पार्टी, हर जगह अलग-अलग हेयर स्टाइल आपको लोगों से अलग करता है इसलिये आपको हमेशा सही हेयर स्टाइल ही चुनना चाहिए.
लेकिन कई बार लोग सोचते हैं कि साड़ी, लहंगे या वेस्टर्न आउटफिट में उनके पास हेयर स्टाइल के कई ऑप्शन हैं. लेकिन जब बात आती है कुर्ती-सलवार की तो आपके दिमाग के केवल ब्रीड्स हेयर स्टाइल ही आती है. आपको लगता है कि कुर्ती-सलवार के साथ ज्यादा हेयर स्टाइल करने के ऑप्शन हैं ही नहीं, जो आपकी गलतफहमी है.
तो चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे खूबसूरत, आसान और ट्रेंडी हेयर स्टाइल बताएंगे जो आपके कुर्ती-सलवार के साथ खूब जंचेंगे और आपकी खूबसूरती में चार-चांद लगा देंगे.
ये हेयर स्टाइल दिखने में जितना स्टाइलिश है बनाने में उससे कई ज्यादा आसान है। इसमें आपको सामने के बालों से चोटी बना कर पीछे तक लाना है और फिर उसे अपने पोनी में एडजस्ट करना है।
यदि आपके पास समय की कमी है, तो अपने बालों को सुखाकर उन्हे स्ट्रेट करके एक ऊंची सी स्ट्रेट पोनीटेल बना सकती हैं. यह आपको एक फॉर्मल लुक देता है यदि आप कामकाजी महिला या कॉलेज जाने वाली लड़की हैं तो आप कुर्ती-सलवार पर ये हेयरस्टाइल अपना सकती हैं.
ये उन लोगों के लिये है जिनके बाल स्ट्रेट नहीं हो पाते हैं या फिर ज्यादा कर्ली हैं तो आप परेशान न हों, आप अपने बालों को कर्ल करें और लो पोनीटेल बांधे. ये आपके लुक को काफी स्टाइलिश बना देगा.
आप कुर्ती-सलवार के साथ थोड़ा पारंपरिक दिखने की लिए साइड चोटी यानि की ब्रीड्स कर सकती हैं. यह लुक आपको पंजाबी तड़का भी दे सकता है.
➡ पाँच मिनट में बनाएँ ऑफिस जाने के लिए आलिया भट्ट जैसे हेयर स्टाइल
माथे के एकदम बीच से मांग निकाल कर आप अपनी सिर के दोनों हिस्सों में ऐसी चोटी बना लीजिए। और फिर पीछे पोनी टेल बना लें। यह लूक अनारकली कुर्ती पर बेहद ही आकर्षक दिखाई देता है।
यह एक ऐसी हेयर स्टाइल है जो आपकी उम्र को तुरंत आधा कर देती है. आपको बस इतना करना है कि आप अपने हाफ बालों को ऊपर करके बांधे और नीचे के बालों को खुला छोड़ दें. आप चाहें तो सॉफ्ट कर्ल करवाकर भी बालों को खुला छोड़ सकती हैं.
यदि आप किसी पार्टी में अनारकली कुर्ती-सलवार पहनकर जाने वाली हैं और आप एक ही तरह की हेयरस्टाइल करके ऊब चुकी हैं तो आप थोड़ा समय लेकर ग्लॉसी हेयरबन बना सकती हैं. क्योंकि लॉन्ग कुर्ती में यह हेयरस्टाइल राजसी लुक देती है.
अक्सर आप अपने आगे के बालों को माथे पर ही रखती हैं, जो आपको एक नया लुक देता है. लेकिन अगर आप नई हेयर स्टाइल अपनाना चाहती हैं तो आप सेंटर के बजाए साइड पार्ट का चयन करें और कमाल देखें.
आजकल फ्रंट पफ हेयर स्टाइल ट्रेंडिंग है. यह सबसे आसान हेयर स्टाइल है, आप फ्रंट पफ विथ पोनीटेल और फ्रंट पफ ओपेन हेयर लुक ट्राइ कर सकती हैं. यह हेयरस्टाइल आपको यूथफुल लुक देता है.
इस हेयरस्टाइल को बनाने के लिये माथे के बीचोंबीच से बाल लें और उन्हें पीछे की तरफ ले जाकर थोड़ा सा ढीला करके दो पिन लगाकर सेट कर लें.
हां, मैं जानती हूं कि यह कोई नया हेयर स्टाइल नहीं है. फिर भी, कई लोग इसे आज़माते हैं. आप एक बार इस हेयर स्टाइल को कर सकते हैं. साइट स्फिट या सेंटर पार्ट फ्री हेयर आपको क्लासी लुक देते हैं. आप कुर्ती-सलवार में इस लुक को अपनाकर क्लासी दिखाई देंगी.
यदि आप किसी स्पेशल इवेंट में जाने वाली हैं तो आपको अपने बालों में कुछ नया हेयर स्टाइल अपनाना होगा. आप मेसी हेयर बन हेयर स्टाइल अपनाकर पार्टी में अलग दिखाई देंगी. उसके साथ आप लॉन्ग कुर्ती आउटफिट कैरी करें.
किसी भी युग में आप इस हेयर स्टाइल को अपना सकती हैं. कुर्ते में यह लुक काफी फबता है. सिल्क बालों में दो पार्ट करके बालों को फ्री छोड़ देना काफी सुंदर लगता है.
तो फ़्रेंड्स, मुझे उम्मीद है कि आप अगली बार जब भी कुर्ता-सलवार पहनेंगी तो इनमें से एक हेयर स्टाइल को जरूर ट्राई करेंगी.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…