जवां यंग दिखने के लिए, न जाने हम कितने ही प्रोडक्ट्स, एंटी एजिंग क्रीम्स आदि का इस्तेमाल करते हैं। किन्तु अक्सर हम अपने बालों का ध्यान रखना भूल जाते हैं। जबकी असलियत में सुन्दर और चमकते बाल किसी भी महिला की खूबसूरती में चार चाँद लगा सकते हैं I तो आइये जानते हैं ऐसे ही कुछ हेयर स्टाइल मिस्टेक्स के बारे में जो आपको उम्रदराज़ दिखा सकती हैं।
जी हां, ज़यादा लम्बे बाल आपको उम्रदराज़ दिखा सकते हैं। अगर आप फिर भी लम्बे बाल रखना चाहती हैं, तो इस बात का ख़ास ख्याल रखे कि आपके बाल आगे से छोटे और पीछे से लम्बे न होI यह काफ़ी ओल्ड फैशनड लुक हो गया है।
हेयर लेंथ किस तरह का हो, इसको लेकर महिलाओं में असमंजस रहता है। बालों की लम्बाई क्या रखनी चाहिए, यह आपके फेस शेप और आपके कद पर निर्भर करता है। अपनी हेयर ड्रेसर को अपने कंसर्नस के बारे में खुल के
बताए।
अगर आपके चेहरे का निचला हिस्सा भारी है, तो कभी भी चिन लेंथ तक
बॉब कट न करे I अगर आपके बालों की थोड़ी उछाल की ज़रूरत है, तो लेयर्स आपके लिए ठीक रहेंगे।
➡ दस नए क्यूट हेयर स्टाइल गोलाकार चेहरे के लिए
बालों का रंग ज़यादा डार्क न हो। अगर आप फेयर हैं, तो जेट ब्लैक हेयर
आपको उम्रदराज़ दिखा सकते हैं। लाइट हेयर कलर जैसे डार्क ब्राउन, बरगंडी
इत्यादि आप पर खूब जचेंगे। यही नहीं, आप रेड-ब्लू -ब्लोंड करवाकर अपने बालों में शेप और स्टाइल का तड़का लगा सकती हैं।
मिडिल पार्टीशन जो आज कल खूब ट्रेंड में है, हर किसी पर सूट नहीं करता। इसकी जगह आप साइड पार्टीशन, बैक ब्रश और बैंग्स आज़मा सकती हैं।
इस बात का भी ख़याल रखे कि पॉलुशन आपके बालों को फ्लैट और चिपकू दिखा सकता है।इसलिए ज़रूरी है कि आप एक अच्छे वॉल्यूमाइज़िंग शैम्पू (volumizing shampoo) का इस्तेमाल करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Mere hair shoulder length hai .I am fair,mere uppar Kaunda style aur hair colour suit karega.