क्या आप यकीन मानेंगी कि आप किस तरह से बालों में मांग (हेयर पार्टिंग) निकालती हैं, उसका सुप्रभाव या कुप्रभाव आपके बालों पर पड़ता है? बालों का टूटना और बालों का झड़ना, वैसे तो आम समस्याएँ हैं। पर अगर मैं आपसे यह कहूँ कि आपके बालों के टूटने और झड़ने के लिए आप खुद भी जिम्मेदार हैं, तब भी क्या आप मेरी बात मानेंगी?
बालों का जीवन चक्र हालांकि, कई चीजों पर निर्भर करता है, और स्टाइल उनमें से एक है। कुछ लोग हम में से ऐसे होते हैं जो अपने बालों को बस एक ही तरीके से बनाते हैं या सिर के एक ही हिस्से की तरफ बनाते हैं और वो भी ऐसा इसलिए क्योंकि ये करना आसान होता है। यानि कि हेयर पार्टिंग हमेशा एक ही तरह की। पर ऐसा करने से कई हानियाँ हो सकती हैं।
आप जीतने लंबे अर्से तक बालों को एक ही तरह पार्टिंग करते रहेंगे, उतना ही नुकसान बढ़ेगा। जब हम बालों को किसी भी तरह स्टाइल करते हैं, तो बालों के एक हिस्से पर ज्यादा ज़ोर पड़ता है। समय के साथ यह उस हिस्से के बालों की टूटने और झड़ने की वजह बन जाता है।
अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो आईने में देखिये। जिस हिस्से में आप आपने बालों की नियमित पार्टिंग करती आई है, आपको अपने सर के उस हिस्से में बाल कम दिखाई देंगे।
एक ही जगह मांग निकालते रहने का एक नुकसान और भी है। क्योंकि अब सर के उस हिस्से पर सीधी धूप पड़ती है, सर के उस भाग का रंग बाकी हिस्सों की तुलना में गहरा हो जाएगा।
और एक नुकसान। जब भी आप पार्लर में जाकर हेयर स्टाइलिंग करवाती हैं या खुद ही करती हैं, तो ब्लो ड्रायर या अन्य किसी उपकरण से निकलने वाली गर्मी बालों के एक भाग पर ज्यादा पड़ेगी। इससे वो बाल भंगुर हो टूटने-झड़ने लगेंगे।
हो सके तो हर 3-4 दिनों में मांग निकालने की जगह और तरीका बदलते रहिए। अगर आप स्कूल, कॉलेज, दफ्तर कहीं काम करती हैं और एक ही तरह के हेयर स्टाइल में ही काम पर जाना पसंद करती हैं, तो शनिवार-रविवार और छुट्टियों के समय मांग अलग जगह से निकालें।
इससे फायदा यह होगा कि मांग निकालने की वजह से जो आपके बालों के एक हिस्से पर दबाव पड़ता है, वो दबाव एक ही जगह लंबे समय तक नहीं पड़ेगा। कम से कम इस वजह से आपके बाल टूटने और झड़ने बंद हो जाएँगे।
ऐसा हो सकता है कि आपको अचानक किसी दूसरी जगह मांग निकालने में परेशानी आए। ऐसे में आप इन तीन चीजों का सहारा लें:
फिर भी कोई परेशानी आ रही है, तो आप अपने ब्युटि पार्लर वाली सहेली से सलाह-मशविरा करें। उसके लिए यह बाएँ हाथ का खेल है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…