क्या आप यकीन मानेंगी कि आप किस तरह से बालों में मांग (हेयर पार्टिंग) निकालती हैं, उसका सुप्रभाव या कुप्रभाव आपके बालों पर पड़ता है? बालों का टूटना और बालों का झड़ना, वैसे तो आम समस्याएँ हैं। पर अगर मैं आपसे यह कहूँ कि आपके बालों के टूटने और झड़ने के लिए आप खुद भी जिम्मेदार हैं, तब भी क्या आप मेरी बात मानेंगी?
बालों का जीवन चक्र हालांकि, कई चीजों पर निर्भर करता है, और स्टाइल उनमें से एक है। कुछ लोग हम में से ऐसे होते हैं जो अपने बालों को बस एक ही तरीके से बनाते हैं या सिर के एक ही हिस्से की तरफ बनाते हैं और वो भी ऐसा इसलिए क्योंकि ये करना आसान होता है। यानि कि हेयर पार्टिंग हमेशा एक ही तरह की। पर ऐसा करने से कई हानियाँ हो सकती हैं।
हमेशा एक ही तरह से हेयर पार्टिंग करने के नुकसान
आप जीतने लंबे अर्से तक बालों को एक ही तरह पार्टिंग करते रहेंगे, उतना ही नुकसान बढ़ेगा। जब हम बालों को किसी भी तरह स्टाइल करते हैं, तो बालों के एक हिस्से पर ज्यादा ज़ोर पड़ता है। समय के साथ यह उस हिस्से के बालों की टूटने और झड़ने की वजह बन जाता है।
अगर आप भी ऐसा करती हैं, तो आईने में देखिये। जिस हिस्से में आप आपने बालों की नियमित पार्टिंग करती आई है, आपको अपने सर के उस हिस्से में बाल कम दिखाई देंगे।
एक ही जगह मांग निकालते रहने का एक नुकसान और भी है। क्योंकि अब सर के उस हिस्से पर सीधी धूप पड़ती है, सर के उस भाग का रंग बाकी हिस्सों की तुलना में गहरा हो जाएगा।
और एक नुकसान। जब भी आप पार्लर में जाकर हेयर स्टाइलिंग करवाती हैं या खुद ही करती हैं, तो ब्लो ड्रायर या अन्य किसी उपकरण से निकलने वाली गर्मी बालों के एक भाग पर ज्यादा पड़ेगी। इससे वो बाल भंगुर हो टूटने-झड़ने लगेंगे।
आपको कितने समय में बालों की मांग बदलती रहनी चाहिए?
हो सके तो हर 3-4 दिनों में मांग निकालने की जगह और तरीका बदलते रहिए। अगर आप स्कूल, कॉलेज, दफ्तर कहीं काम करती हैं और एक ही तरह के हेयर स्टाइल में ही काम पर जाना पसंद करती हैं, तो शनिवार-रविवार और छुट्टियों के समय मांग अलग जगह से निकालें।
इससे फायदा यह होगा कि मांग निकालने की वजह से जो आपके बालों के एक हिस्से पर दबाव पड़ता है, वो दबाव एक ही जगह लंबे समय तक नहीं पड़ेगा। कम से कम इस वजह से आपके बाल टूटने और झड़ने बंद हो जाएँगे।
ऐसा हो सकता है कि आपको अचानक किसी दूसरी जगह मांग निकालने में परेशानी आए। ऐसे में आप इन तीन चीजों का सहारा लें:
- कार्बन टेल कंघी (ऊपर चित्र देखें): यह आपको आसानी से मिल जाएगी। दुनिया भर में हेयर स्टाइलिस्ट बालों को दो भागों में विभाजित करने के लिए इसी का इस्तेमाल करते हैं।
- क्लिप्स: केवल कंघी से आपके बाल नहीं राज़ी हो रहे, तो क्लिप्स का इस्तेमाल करें। आप नॉन-क्रीज़ क्लिप्स का इस्तेमाल करें। अगर आपको आसपास किसी दुकान में नहीं मिल रही, तो आप ऑनलाइन खरीद सकती हैं। ‘Non-crease hair clips’ लिख गूगल पर सर्च करें।
- ड्राई टेक्सचर हेयर स्प्रे: एक अर्से से आपके बाल एक दिशा में रहे हैं। अब जब आप उनकी दिशा में परिवर्तन करेंगी, तो बेचारे बाल थोड़ा विरोध तो जताएँगे ही। उनके प्रतिरोध को शांत करेगा यह स्प्रे। हमने ड्राई स्प्रे का इसलिए सुझाव दिया ताकि स्प्रे आपके बालों को तैलिय न बना दे।
फिर भी कोई परेशानी आ रही है, तो आप अपने ब्युटि पार्लर वाली सहेली से सलाह-मशविरा करें। उसके लिए यह बाएँ हाथ का खेल है।
प्रातिक्रिया दे