अपनी सहेली सुनीता की सलाह पर पूनम अपने घर में ही एक ब्यूटी पार्लर खोल कर बहुत अच्छी तरह इस बिजनेस को चला रही थी। एक दिन मन ही मन अपनी सहेली को धन्यवाद देती हुई पूनम एक नवयौवना के बालों की कटिंग कर रही थी। तभी उसकी ग्राहक अंजलि ने पूछा ‘दीदी, आजकल मेरे बाल बहुत झड़ते हैं, कुछ आसान से उपाय बताओं न।
अंजलि की बात सुनकर पूनम ने कहा, कि बालों को झड़ने से रोकने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय, हेयर मास्क लगाना है। इन हेयर मास्क को तुम घर में बहुत आसानी से बना कर लगा सकती हो। तब अंजलि की मदद करने के लिए बालों को झड़ने से रोकने वाले हेयर मास्क जो बताए, वो इस प्रकार हैं:
इस मास्क को लगाने से न केवल बालों का झड़ना रुक जाता है बल्कि सिर के बालों को बढ्ने में भी मदद मिलती है। केले के पोषक तत्व जैसे एंटीऑक्सीडेंट और पोटेशियम सिर के झड़ते बालों को रोक देते हैं।
केले के मास्क की सारी सामग्री को आपस में मिला कर बालों में जड़ों से सिरों तक लाते हुए इस मास्क को लगा लें। अब अपने सिर को तौलिये से या अच्छी शावर कैप से ढ़क लें। मास्क के लगाने के पाँच मिनट बाद सिर को गुनगुने पानी से धो कर साफ कर लें। सिर को इसके बाद चाहें तो शैंपू और कंडीशनर से सिर साफ कर लें। अगर आपके पास इनमें से कोई तेल नहीं है तो बादाम ऑयल का भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
यह मास्क झड़ते बालों को तो रोकता ही है, साथ ही बालों के रूखेपन को दूर करके उन्हें नरम और मुलायम होने में भी मदद करता है।
सबसे पहले बादाम पेस्ट बनाने के लिए आप चार भीगे बादाम लेकर उसमें ½ चम्मच गुलाब जल का मिलाकर पीस लें। अब एक कटोरे में क्रीम या दही को अच्छी तरह से मुलायम होने तक मिला लें। अब इसमें शहद और बादाम पेस्ट को मिला कर मास्क बना लें। तैयार मास्क को सिर के बालों पर जड़ों से लेकर किनारों तक आते हुए अच्छी तरह लगा लें। मास्क लगाने के बाद सिर को किसी तौलिये से या शावर कैप से ढक लें। बालों की लंबाई के अनुसार अधिकतम आधे घंटे बाद सिर से ठंडे पानी से मास्क हटा कर शैंपू और कंडीशनर लगा कर सिर धो लें।
यह मास्क उन महिलाओं के लिए सबसे अधिक उपयोगी माना जाता है जिनके बाल ऑयली होते हैं। ऐसे बालों वाली महिलाओं को मास्क के लगाने से अपने बालों के और अधिक ऑयली होने का डर होता है। लेकिन इस मास्क के लगाने से उनके बाल अधिक ऑयली नहीं होंगे और साथ ही बालों के झड़ने की परेशानी से भी छुटकारा मिल जाएगा।
दोनों आंवले साफ करके उसका पेस्ट बना लें। अब अंडे की सफेदी को कड़क होने तक फेंट लें। अब इसमें सारी सामग्री मिला कर मास्क बना लें। इस मास्क को बालों की जड़ों से किनारे तक लाते हुए लगा लें और 20 या 30 मिनट बाद बालों को साफ पानी से धो कर शैंपू और कंडीशनर से साफ कर लें। इस मास्क से आपके ऑयली बालों को पोषण तो मिलता ही है साथ ही बालों का झड़ना भी रुक जाता है।
इन सारे मास्क की विधि को नोट करके अंजलि, उस समय वहाँ से चली गई। एक महीने बाद अंजलि ने उन मास्क की सफलता की कहानी सुनाकर, पूनम को अनेकों धन्यवाद दिए और साथ ही और जानकारी लेने की रीक्वेस्ट करी जिसे पूनम ने मान लिया।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…