फैशन के इस दौर में बालों में तरह तरह के कलर लगाना काफी ट्रेंड में है। कई बार लोग सफेद बालों को छिपाने के लिए भी मजबूरी में अलग-अलग कलर्स का इस्तेमाल करते हैं। बाज़ारों में मिलने वाले हेयर डाई और कलर्स में केमिकल्स की मात्रा भी बहुत अधिक होती है जो जाहिर तौर पर आपके बालों को नुकसान पहुंचाते हैं। लगातार डाई और कलर के इस्तेमाल से बाल रूखे और बेजान होकर झाड़ू जैसे लगने लगते हैं। ऐसे बालों को ठीक करवाने के लिए भी आप ब्यूटी पार्लर का रूख करती हैं।
बालों में महंगे ट्रीटमेंट करवाती हैं फिर भी मनमुताबिक नतीजे नहीं मिलते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ ऐसे हेयर मास्क लेकर आए हैं जिन्हें आप आसानी से हम अपने घरों में तैयार कर सकती हैं और अपने रूखे और बेजान हो चुके बालों की खोई चमक वापस पा सकती हैं।
रूखे और बेजान बालों में वापस जान डालने में दही बहुत अहम भूमिका निभाता है। दही में प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जिससे बालों में नमी की कमी दूर हो जाती है साथ ही बालों में चमक भी आती है। दही का हेयर मास्क बनाना काफी आसान होता है। इसके लिए एक कटोरी में थोड़ा दही लें और उसमें नींबू की कुछ बूंदें डालकर अच्छे से फेट लें। इस मास्क को अपने बालों में लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और फिर ठंडे पानी से धो लें। इससे आपके बाल पहले से काफी बेहतर हो जाएंगे।
डैमेज हो चुके बालों को सुधारने में एलोवेरा की भूमिका भी काफी कारगर साबित होती है। इसके लिए आपको सिर्फ एलोवेरा की जरूरत होगी। आप एलोवेरा का जेल या रस निकाल लें और उसे अपने बालों में लगा लें। सूखने पर बालों को ताजे पानी से धो लें। इससे बालों में नमी की कमी दूर हो जाएगी और एलोवेरा बालों में कंडीशनर का काम करके उन्हें नर्म और मुलायम बना देगा।
अंडे में भी प्रोटीन प्रचुर मात्रा में पाया जाती है जो बेजान बालों को ठीक कर सकता है। इसके लिए दो अंडों में एक से दो चम्मच शहद मिलाकर अच्छे से फेट लें। अब इस हेयरपैक को बालों पर लगा लें और उसे कम से कम 20 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ दें। अब साफ पानी से बालों को धो लें। इससे आपके बाल ना सिर्फ मुलायम हो जाएंगे बल्कि उन्हें जड़ों से मजबूती भी मिलेगी। बेहतर नतीजों के लिए इस पैक को हर हफ्ते कम से कम एक बार जरूर आजमाएं। बालों की प्राकृतिक खूबसूरती वापस लौट आएगी।
रूखे और बेजान हो चुके बालों को ठीक करने में नारियल तेल काफी अहम भूमिका निभाता है। नारियल का हेयर मास्क तैयार करने के लिए सबसे पहले नारियल तेल को हल्का गर्म कर लें। अब उसमें विटामिन-सी के कैप्सुल को तोड़कर मिला लें। अब इस मास्क को लेकर हल्के हाथों से बालों में मसाज करें। इसे रात भर के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें और सुबह शैंपू से धो लें। बाल पहले के मुकाबले काफी बेहतर हो जाएंगे। आप चाहें तो इस हेयर मास्क में नारियल का पानी भी मिला सकते हैं।
रुखे बालों की खोई हुई चमक लौटाने में कैस्टर ऑयल भी काफी कारगर साबित होता है। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए कैस्टर ऑयल लें और उसमें पके हुए केले को अच्छी तरह मैश करके मिला लें। अब इस मिश्रण को बालों में अच्छी तरह लगाकर करीब आधे घंटे के लिए छोड़ दें। फिर बालों को शैंपू की मदद से धो लें। इससे आपके बालों की खोई चमक लौट आएगी। आप चाहें तो इस हेयर मास्क में थोड़ा कपूर भी मिला सकती हैं। इससे बालों में होने वाली डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा मिल जाएगा।
ऐवोकाडो में तमाम तरह के पोषक तत्व पाए जाते हैं जो बालों की खोई चमक को प्राकृतिक रूप से वापस ले आते हैं। इस हेयर मास्क को तैयार करने के लिए आधा एवोकाडो और एक अंडा ले लें। अब दोनों को ब्लेंडर की मदद से अच्छी तरह ब्लेंड कर लें। अब इस पेस्ट को एक कटोरी में निकाल लें और उसमें एक चम्मच जैतून का तेल मिला लें। इससे आपका हेयर मास्क तैयार हो जाएगा। अब इस मास्क को अपने बालों में अच्छी तरह से लगा लें।
10-15 मिनट तक हल्के हाथों से मसाज करें और फिर मास्क को 2-3 घंटे तक बालों में लगा छोड़ दें। अच्छी तरह सूखने के बाद ठंडे पानी से बालों को धो लें। इससे आपके बालों में तुरंत फर्क नज़र आने लगेगा। बेहतर नतीजों के लिए हफ्ते में एक से दो बार इस हेयर मास्क को जरूर आजमाएं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…