Personal Care

बालों को झड़ने से रोकने के असरदार घरेलू तरीके

खराब जीवनशैली, गलत खान-पान, प्रदूषित वातावरण, हार्मोनल बदलाव आदि के कारण कम उम्र में ही आजकल लोग बालों की समस्याओं के शिकार हो जाते हैं। एक दिन में 50 से 100 बालों का झड़ना आम बात है। यदि इससे अधिक संख्या में आपके बाल झड़ रहे हैं तो यह चिंता का विषय है क्योंकि  इससे गंजापन का खतरा रहता है।

आज हम आपको बताएँगे कुछ ऐसे घरेलु तरीके जिससे न केवल बाल झड़ने बंद होंगे बल्कि नए बाल भी उगने लगेंगे।

1) नारियल तेल में कपूर मिलाकर बालों में मालिश करें। यह याद रखें कि तेल बालों की जड़ तक पहुंचना चाहिए, क्योंकि बालों की जड़ों को जितना ज्यादा पोषण मिलेगा बाल उतने ही ज्यादा मजबूत होंगे।

2) अगर नारियल के तेल में भृंगराज को मिलाकर बालों में लगाया जाए तो उससे भी आपके बालों को मजबूती मिलती है। इसके फलस्वरूप बालों का झड़ना बंद हो जाता है। भृंगराज बालों के लिए वरदान है और यह बालों को बहुत लाभ पहुंचाता है।

3) आप पतंजलि का केश कांति और पतंजलि टैबलेट्स (बालों को मजबूत करने के लिए पेश किया गया प्रोडक्ट) का भी उपयोग कर सकते हैं। यह आपको निश्चित रूप से लाभ पहुंचाएगा।

4) रात में ताम्बे के बर्तन में पानी रख दें और सुबह उस पानी को खाली पेट पी लें। इससे बालों का झड़ना बंद हो जाता है। ताम्बे के बर्तन का पानी पेट के विकारों को  दूर करने में भी सहायक होता है।

5) बालों के झड़ने का कारण आपका शैम्पू भी हो सकता है। इसलिए हमेशा सही और अच्छे शैम्पू का ही चुनाव करें। बालों में कभी भी साबुन न लगाएं क्योंकि यह बालों को रूखा बनाता है।

6) गीले बालों को हमेशा सुखाने के बाद ही कंघी करें क्योंकि गीले बालों को कंघी करने से भी बाल झड़ते हैं।

➡ अवेदा इन्वेती: झड़ते और पतले होते बालों के लिए चमत्कारी

7) बालों में तेल जरूर लगाएं। यह बालों को मजबूत बनाता है। बालों में तेल लगाने के 1 घंटे पश्चात बाल धो लें। ऐसा करने से आप बहुत जल्द ही लाभ देखेंगी।

8) एलोवेरा जूस को पीने एवं इसके जेल को बालों की जड़ों में लगाने से बालों का झड़ना रूक जाता है। एलोवेरा आपकी त्वचा के लिए भी लाभकारी सिद्ध होता है

9) हमेशा तेल को बालों में लगाने से पहले उसे थोड़ा गर्म कर लें। बालों में गुनगुना तेल लगाएं। बालों की हल्की मालिश बहुत लाभदायक होती है।

10) बालों को अधिक समय तक खुला नहीं रखना चाहिए। इससे बाल झड़ने की समस्या हो सकती है।

Amit Bajaj

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago