यह सवाल दसबस की एक पाठिका ने हमारे फेसबूक पेज पर पूछा था। फिर हमें लगा यह समस्या तो आम हो सकती है। कहीं आपको भी यही परेशानी तो नहीं है? अगर है, तो आगे पढ़िये।
बालों पर मेहंदी लगाने के कई सारे फायदे होते हैं। पूराने समय में हीना के पत्तों को घर में पीस कर उपयोग किया जाता था। लेकिन अब बाजार में कई तरह की मेहँदी उपलब्ध होती है। जिसकी वजह से मेहँदी की शुद्धता पर सवाल खड़े हो जाते हैं और हो सकता है कि वह मिलवाटी हो।
अगर आप भी इस समस्या का सामना कर रही हैं तो चलिये देखते हैं इसके क्या कारण हैं और इसे कैसे दूर किया जा सकता है।
सबसे पहले तो यह देखें कि आप जो मेहँदी पाउडर इस्तेमाल कर रही हैं, वह आपकी स्किन को सूट करता है या नहीं। कई बार कुछ ऐसे ब्रांड के पाउडर हम इस्तेमाल करते हैं जिसमें मौजूद किसी एक तत्व से हमारी स्किन को एलर्जि होती है। मेहँदी इस्तेमाल करने से 24 घंटा पूर्व आप उसका पैच टेस्ट करके देख सकती हैं।
पैच टेस्ट आप अपनी कलाई पर या गर्दन के पीछे वाले हिस्से पर कर सकती हैं। मेहँदी लगाने के लिए आप जिस मात्रा में पाउडर और पानी मिलाती हैं, उसी मात्रा में थोड़ा पाउडर और पानी लेकर उसका घोल बना लें। अब इस घोल को पैच टेस्ट करने वाली जगह पर लगा दें, और 2 घंटे के लिए छोड़ दें।
अगर इस 2 घंटे की अवधि में आपको किसी प्रकार की जलन या खुजली महसूस होती है, तो इसका मतलब यह है कि आपको उस पाउडर से एलर्जि है। जरूरी नहीं कि आपको मेहँदी से एलर्जि है, बस उस ब्रांड के पाउडर के किसी भी घटक से आपको एलर्जी है। आप इसके लिए किसी दूसरी कंपनी की मेहँदी भी इस्तेमाल करके देख देख सकती हैं।
अगर आपको कोई जलन या खुजली महसूस नहीं हुई तो आप वह मेहँदी इस्तेमाल कर सकती हैं। लेकिन एलर्जि नहीं होने के बावजूद भी आपको मेहँदी लगाने के बाद खुजली हो रही है तो उसके कारण यह हो सकते हैं:
मेहँदी लगाने के बाद आप अपने सिर को अच्छे से धोएँ। धोने के लिए सिलिकॉन फ्री शैम्पू का प्रयोग करें। शैम्पू से धोने के बाद अपने बालों को ठंडे पानी से धोएँ ताकि मेहँदी का एक भी कण आपके बालों में न रहे। हमेशा अच्छी मेहँदी का उपयोग करें।
सिर में हो रही खुजली से छुटकारा पाने के लिए आप एप्पल साइडर विनेगर, टी ट्री ऑइल या फिर नारियल तेल का इस्तेमाल कर सकती हैं। अगर इसके बावजूद भी खुजली की समस्या बनी रहती है तो आप किसी अच्छे त्वचा रोग विशेषज्ञ से संपर्क करें।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…