बालों को शैम्पू करने पर बालों का मैल और गंदगी तो निकल जाती है, लेकिन हमारे बालों को प्राकृतिक पोषण शैम्पू से प्राप्त नहीं होता है। इस पोषण को प्राप्त करने के लिए हमें कंडीशनर का प्रयोग करना पड़ता है और यह हमारे बालों को पोषण देकर उन्हें स्वस्थ बनाता है।
कंडीशनर तीन प्रकार के होते हैं, ट्रेडिशनल कंडीशनर, लीव इन कंडीशनर और डीप कंडीशनर। इन सभी कंडीशनर के अलग अलग फायदे हैं।
कंडीशनर के फायदे :
1. कंडीशनर लगाने से बालों को पोषण मिलता है और बालों को जरूरत के विटामिन्स और आवश्यक पोषक तत्व मिलते हैं जिससे बाल स्वस्थ और मजबूत बनते हैं।
2. कंडीशनर से बालों में नमी बनी रहती है और बालों को बढ़ने में सहायता मिलती है।
3. अगर आपके बाल पतले, छोटे और घुँघराले हैं तो आप लीव इन कंडीशनर का प्रयोग करें। यह आपके बालों के लिए सबसे उत्तम है। लीव इन कंडीशनर के बाद बालों को धोने की आवश्यकता नहीं होती है और बालों में नमी के लिए ही इस कंडीशनर का प्रयोग किया जाता है।
4. डीप कंडीशनर को रूखे और सूखे बालों में लगाने से फायदा मिलता है और यह कंडीशनर बालों को रूखेपन से बचाने का कार्य करता है।
5. कंडीशनर को बालों की जड़ों में जरूर लगाएं और अगर आपके बाल उलझे हुए हैं तो आप पहले बालों को सुलझा लें, फिर उसके बाद बालों को कंडीशन करें। इससे आपके बालों में चमक आएगी और दो मुंह वाले बालों की समस्या से भी निजात मिलेगी।
आप कौन सा कंडीशनर इस्तेमाल करती हैं? अगर आपने अलग-अलग तरह के कंडीशनर इस्तेमाल किए हैं, तो अपना अनुभव हमारे साथ जरूर साझा करिए।
प्रातिक्रिया दे