अक्सर आपने देखा होगा, कि अधिकतर लोग इस बात को लेकर असमंजस की स्थिति में रहते हैं कि वह सप्ताह में कितनी बार अपने बालों में तेल लगाएं और कितनी बार उन्हें धोएं। सामान्यतः यह चीज़ इस बात पर निर्भर करती है कि आपके बाल किस तरह के हैं। अर्थात बालों का पोषण उनकी क्षतिग्रस्त होने की स्थिति या बालों के टूटने के स्तर और उनकी वृद्धि क्षमता से तय किया जाता है।
इसीलिए आज इस आर्टिकल के ज़रिये हम आपको बताते हैं कि किस तरह से बालों के स्तर के हिसाब से उन्हें पोषण दें और सप्ताह में कितनी बार उन्हें तेल की मालिश की आवश्यकता पड़ती है।
बालों के प्रकार और उनमें तेल लगाने का उचित समय
1. रूखे, बेजान या दोमुहे बाल
यदि आपके बाल रूखे, बेजान या दोमुहे हैं, तो ऐसे बालों के लिए रोज़ाना पोषण की आवश्यकता होती है. ऐसे में बालों के रूखेपन को दूर करने के लिए आप उनमें रोज़ाना तेल की मालिश करें. इतना ही नहीं, बल्कि यदि आपके बालों में रूसी या खरपतवार की समस्या है, तो उसे दूर करने के लिए आप दिन में दो से तीन बार भी तेल की मालिश कर सकते हैं। इससे आपकी रूखी स्कैल्प ( खोपड़ी) को पोषण मिलेगा और आपके बालों में वृद्धि और घनापन दिखाई देने लगेगा।
2. मध्यम स्तर के बाल
यदि आपके बाल न तो ज़्यादा रूखे हैं और न ही ज़्यादा तैलिय (ओइली), तो ऐसे बालों को नियमित तेल की मालिश की आवश्यकता नहीं होती। ऐसे बालों की वृद्धि और पौष्टिकता के लिए आप सप्ताह में 3 से 4 बार इनमें तेल की मालिश करें। ऐसा करने से इनका रूखापन भी समाप्त हो जाएगा और आपके बालों में अधिक तेल भी नहीं दिखाई देगा। यदि आपकी स्कैल्प रूखी है तो आप स्कैल्प पर तेल की मालिश करें। इससे बालों को भरपूर पोषण मिलेगा और वे मुलायम एवं चमकदार बने रहेंगे।
3. मोटे एवं घने या अत्यधिक तेलीय बाल
मोटे और घने बालों वाली स्कैल्प पर रोज़ाना तेल की मालिश नहीं करें। सप्ताह में केवल 1 से 2 बार तेल की अच्छी मालिश करने से मोटे बालों को पर्याप्त पोषण मिलता रहेगा। यदि ऐसे बालों में आप रोज़ाना तेल की मालिश करेंगे तो, यह अत्यधिक तैलिय और चिपचिपे हो जाएंगे। अतः मोटे बालों को स्वस्थ और मजबूत बनाए रखने के लिए उनमें कम तेल और कम शेम्पू का ही प्रयोग करें। अत्यधिक तेल की मात्रा से बालों का चिपचिपापन बालों को जड़ से मजबूत नहीं रहने देगा। जिससे बालों के झड़ने और टूटने की समस्या बढ़ जाएगी।
इस तरह से बालों में तेल का प्रयोग उनके ढाँचे और स्तर को देखकर किया जाना चाहिए। उचित मात्रा और उचित समय पर मिला पोषण आपके बालों को स्वस्थ, घना और सुंदर बनाए रखेगा।
Nitish Niranjan
I have hair problem as whitening from one year and only in the middle if scalp. So I use divya kesh tail but it not give any affect.
Jyoti
Mere balo me dandruff (rusi) hai or kafi jhad gaye or Patle bhi ho gaye hai kya karna chahiye hame.
Puneeta
Dahi me nibu ka rash Dal Kar balo ki malish Kare rusi Kam ho jayega
Khushbu
Mere baal bhut dry h bhut tootte bhi h to iska koi upay btayein ki kb oil lgana chahiye kitni baar wash krna chahiye hafte h plzz
Dinesh Vyas
Use in Indulekha hair oil recepi
अखिलेश तिवारी
सर मै इन्दुलेखा तेल एक महीने से लगा रहा हूं मुझे कोई फर्क नही लग रहा है
बाल जल्दी उगाने का कोई उपाय बताओ
Samanta Nag
Mera baal bich se chhad k padle ho gya hai mujhe kiya Karna chhahiye or mujhe kitni bar Tel lagana hoga
केवल
बालों को किस शेम्पू से धोए और सप्ताह मे कितने दिन शैम्पू करें
chandan kr
i have Hair problem
i want to Hair in my head plese
Shikha
Roj oiling karne bal chip chipe nahi rahege kya
Geeta Koranga
Meri bal do muhe h kya kru
Bunny
Patle balo me hafte me kitni bar oil karna cahiye?