धर्म और संस्कृति

क्या हथेली में खुजली होना धन प्राप्ति का संकेत होता है?

सदियों से ही लोगों में ऐसा विश्वास रहा है कि अगर हमारे हमारे हाथ या फिर हमारे शरीर के किसी निर्दिष्ट अंग में खुजली होने लगे, तो इसे धन प्राप्ति का एक संकेत मान लेना चाहिए। जब भी हमे इस तरह से खुजली हुई है तो हमारे बड़े बुजुर्ग बातों बातों हमारी टोह लेते थे। पर हमें विश्लेषण इस बात का करना चाहिए है कि आखिरकार उनके इस विश्वास का हकीकत से कितना गहरा नाता है।

जैसा कि पहले भी बताया जा चुका है कि बातों-बातों में ही हमारे बड़े बुज़ुर्ग हमारी तोह लेते थे, तो ऐसा भी हो सकता है कि जब भी पहले किसी को ऐसा हुआ होगा, तब उसका ध्यान अपने हाथ से भटकाने के लिए उसे धन के नाम पर भुलाया गया होगा। वैसे भी, धन एक ऐसी चीज़ है कि वो पल भर में ही किसी का भी मन भटका सकती है।

किसी भी कही सुनी बात पर विश्वास करने और उसका मन से पालन करने से पहले हमें उस बात की हकीकत पर गौर ज़रूर फरमाना चाहिए। उस पर अच्छे से विश्लेषण कर लेना चाहिए और इसके साथ यह भी तय कर लेना चाहिए कि कहीं ये बहुप्रचलित बातें केवल एक अंधविश्वास और लोगों के द्वारा बनाई हुई मन गढ़न्त बातें तो नहीं है।

सोचने वाली बात तो यह भी है कि अगर इस बात में इतनी ही सच्चाई होती तो अवश्य ही उस पर कोई न कोई शोध किया कि जाता। परंतु, न तो ऐसे कोई शोध आये हैं, और न ही इसके पीछे की कोई वैज्ञानिक वजह बाहर निकल पा रही है। हर एक बात के पीछे कोई न कोई तो वैज्ञानिक कारण और आधार अवश्य होता है। हमे किसी भी बात की पुष्टि करने के लिए अपने दृष्टिकोण को वैज्ञानिक आधार पर ढालना ही होगा। तभी हम किसी भी बात की पुष्टि कर पाएंगे।

चलो एक क्षण के लिए मान लिया जाए कि किसी के हाथों में वाकई खुलजी हो रही है। हाथों में खुजली होने के बहुत से कारण हो सकते हैं। हो सकता है कि किसी को अपने हाथों में किसी प्रकार का चर्म रोग हो गया हो। खुलजी होने का यह भी तो एक मुख्य कारण है। अगर यह कारण है, तो उस व्यक्ति विशेष को अपने रोग का इलाज कराने का अच्छा खासा खर्च भी उठाना पड़ेगा। इससे उस व्यक्ति विशेष को लाभ होने की बजाय सरासर हानि हो जाएगी। ऐसी कुछ कुछ घटनाएं हैं, जो सीधे तौर पर यह सिद्ध कर देती हैं कि हथेली पर खुजली होने से धन प्राप्ति हो, ऐसा ज़रूरी बिल्कुल भी नहीं है।

हो सकता है कि हथेली पर खुजली होना और उसी व्यक्ति विशेष का धन प्राप्त करना एक संयोग मात्र से अधिक कुछ नहीं। अतः हम ऐसी कुछ घटनाओं को ध्यान में रख कर इस बात का दावा तो बिल्कुल भी नहीं कर सकते हैं कि यदि एक व्यक्ति को अपने हथेली पर खुजली होने लगे तो उसे इसे धन प्राप्ति का एक संकेत समझ लेना चाहिए। जिस तरह से ‘आँख के फड़कने से यह होता है, वो होता है’, यह भी एक अन्धविश्वास ही है

शिवांगी महाराणा

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago