“गुलाब” का नाम सुनते ही चेहरा खिल उठता है, मंद-मंद मुस्कुराहट चेहरे पर आ जाती है, उसकी भीनी-भीनी खुशबू में खो जाते हैं, कोई अपने सुनहरे/अनकहे पलों में खो जाते हैं।
नमस्कार दोस्तों, मैं आपका दोस्त और इस लेख का लेखक सौरभ गिराच, दसबस की अनोखी दुनिया में आपका स्वागत करता हूँ। जैसा कि आप शीर्षक को पढ़ कर जान ही गये होंगे, इस लेख में आप गुलाब जल के उपयोग और फायदे के बारे में पढ़ेंगे।
गुलाब जल बनाने का तरीका
गुलाबजल आसानी से बाजार में उपलब्ध है। अगर आप इसे घर पर बनाना चाहें तो बना भी सकते हैं। उसके लिए आपको ताजे गुलाब की 5 से 8 पंखुड़ियों को उबाल आने तक गर्म करना है। फिर 5 से 8 घंटे ठंडा करके उसे बोतल में भर दें। एक बात याद रखिएगा – गुलाब को तोड़ने का समय निश्चित रखें(सुबह या शाम)। इससे आपको गुलाब जल एक सलीके का बनेगा। मतलब खुशबू और गाढ़ापन एक समान मिलेगा। गुलाबजल भी गंगा के पानी की तरह सालों चल सकता है, खराब नहीं होगा।
गुलाब जल के फायदे
1. झुर्रियों को हटाता है
ये वाला बिंदु पढ़ कर खास कर महिलाओं और कन्याओं के, और कुछ पुरुषों के चेहरे पर हल्की मुस्कान आई होगी। जी हाँ! आपने सही पढ़ा, गुलाब जल को लगाने से झुर्रियाँ आनी कम हो जाती है। गुलाब जल के साथ मुल्तानी मिट्टी को मिला कर जो लेप बनता है वो अपने चेहरे पर लगाने से त्वचा को एक नयी जान मिल जाती है।
2. सिरदर्द से राहत दिलाता है
सिरदर्द होना आम बात है, किसी को तेज धूप से तो किसी को बैठे बैठे। इन दोनों ही पहलुओं में गुलाब जल आपको सिरदर्द से निजात दिला सकता है। केवल आपको एक कपड़े को गुलाब जल में भिगो कर अपने सिर पर 2 घंटे के लिए रखना है, 2 घंटे बाद आपको अहसास ही नहीं होगा की आपको सिर दर्द भी था।
3. घाव की जलन शांत करने में
भोजन बनाते वक़्त अकसर देखा गया है कि हाथ या पैर जल जाते है जिससे जलन महसूस होती है। उस जली हुयी त्वचा पर गुलाब जल डालने से ठंडक महसूस होती है।
4. आँखों को ठंडा रखता है
तकनीकी का जमाना है तो आँखों पर दबाव आना लाज़िमी है। गुलाब जल की 2 से 3 बूंदे आँखों में डालने से आँखों को शांति और जलन से छुटकारा मिलता है। इससे अच्छी नींद भी आती है।
5. कील-मुहांसे से छुटकारा
त्वचा को सुंदर रखना इस समय का दस्तूर है। गुलाब जल के नियमित उपयोग से आप कील-मुहांसे से छुटकारा पा सकते हैं।
6. मुलायम बालों के लिये
रात को सोने से पहले गुलाब जल के 2-3 चम्मच लेकर सिर पर मालिश करके सुबह शैंपू से बालों को धोने से बाल मुलायम के साथ चमकदार भी हो जाते हैं।
7. कान व दाढ़ का दर्द
गुलाब जल को औषधि के रूप में भी काम में लिया जाता है। अगर कान में दर्द हो तो आप गुलाब जल की 2-3 बूंदें कान में डाल सकते है जिससे कान का दर्द गायब हो जाता है। गुलाब जल के साथ नींबू का रस मिला कर दाढ़ पर लगाने से दाढ़ का दर्द ठीक हो जाता है।
8. सनबर्न से बचाव
घर के बाहर तेज धूप हो तो गुलाब जल की कुछ बूंदें अपने शरीर पर छिड़क दे जिससे आपको सनबर्न की समस्या से निजात पा सकते है, क्योंकि गुलाब जल शरीर को ठंडक प्रदान करता है।
9. काले-धब्बों से निजात दिलाता है
आँखों के नीचे काले-धब्बे आ जाते है जो किसी को भी अच्छा नहीं लगता है। रोजाना गुलाब जल में भिगोयी हुयी रुई को 10 मिनट धब्बों पर रखने से धीरे-धीरे धब्बे हटने लग जाते है।
10. माहौल को खुशनुमा बना देता है
आधा कप पानी के साथ 2 से 3 बड़े चम्मच गुलाब जल के मिला कर स्प्रे बोतल में भर दीजिये। सोने से पहले अपने कक्ष में या मेहमान कक्ष में छिड़क देने से कक्ष सुगन्धित होने के साथ साथ खुशनुमा भी हो जाता है।
उम्मीद करता हूँ कि आप सब को ये लेख पसंद आया होगा। आप सभी के सुझाव और टिप्पणियों की प्रतीक्षा रहेगी। इसी के साथ मैं अपनी कलम को विश्राम देता हूँ।
Sunita
Yes bhut acha noaj pr blacked us k liye kuch batao