बात खूबसूरती की हो और गुलाब जल का नाम न आये ऐसा हो नहीं सकता.
गुलाब जल, गुलाब की पंखुड़ियों से निकाला जाने वाला रस (अर्क)है जो प्राकृतिक है और हमारी त्वचा को शीतलता प्रदान करता है| सदियों से खूबसूरती को निखारते गुलाब जल के बारे में बता रहीं हैं ‘सृष्टि जायसवाल’.
वैसे तो गुलाब जल आसानी से बाजार में मिल जाता है फिर भी, अगर आप चाहें तो ताजा गुलाब की पंखुड़ियों से एकदम प्राकृतिक गुलाबजल घर में भी बना सकती हैं|
?गुलाब जल बनाने की विधि
गुलाब जल बनाने के लिए आप गुलाब की 10-20 ताज़ी पंखुडियां ले लें और किसी बर्तन में पर्याप्त मात्रा में पानी लेकर इन पंखुड़ियों को 15-20 मिनट के लिए उबालें| कुछ घंटों तक इस बर्तन को ढँककर रख दें और इसके बाद पानी को छानकर, रस को किसी बोतल में भर कर रेफ्रिज़रेटर में रख दें| यह गुलाबजल बाजार में मिलने वाले गुलाबजल से भी ज्यादा असरदार होगा और आप जब चाहें इसका इस्तेमाल कर सकती हैं|
अन्यथा आप बाज़ार से डाबर का गुलाबरी या फिर कोई भी और अच्छे ब्रांड का गुलाब जल का प्रयोग कर सकती हैं.
?गुलाब-जल के हैं फायदे हैं कमाल के
चलिए अब जब आप गुलाबजल घर में बनाना भी सीख चुकी हैं तो बात करते हैं गुलाबजल के फायदों की| गुलाबजल के अनेक फायदे हैं:
1.गुलाबजल का प्रयोग शरीर को शीतल करने के लिए होता है| इसके लिए आप या तो पेय के रूप में गुलाबजल का इस्तेमाल कर सकती हैं या फिर सौन्दर्य सामग्री की तरह| कई बार गुलाबजल का इस्तेमाल शर्बत में किया जाता है| गुलाबजल से बने शर्बत को पीने से आपके शरीर को गर्मी से राहत मिलती है और आपका तन और मन शीतल हो जाता है|
2.गुलाब जल के प्रयोग से त्वचा को तो ठंडक मिलती ही है, साथ-साथ इससे आँखों की थकान और गंदगी भी दूर की जा सकती है| अगर आपकी आँखें ज्यादा थक गयी हों, चुभ रही हों, या लाल हो गयी हों तो आप गुलाबजल की कुछ बूँदें आँखों में डालकर थोड़ी देर के लिए अपनी पलकें बंद कर लें| आपकी आँखों को राहत मिलेगी|
3.गुलाब जल का इस्तेमाल आप अपने चेहरे को साफ़ करने वाले क्लींज़र की तरह कर सकती हैं|
4.अगर आप नियमित रूप से गुलाबजल को चेहरे पर लगाती हैं तो चेहरे से झुर्रियां अपनेआप कम होने लगती हैं और आपके चेहरे पर हमेशा ताजगी दिखती हैं|
5.गुलाब जल का नियमित रूप से इस्तेमाल करने से आपकी त्वचा से कालापन और सन टैन दूर होते हैं| अगर धूप में बाहर निकलने से पहले रूई से अच्छी तरह गुलाबजल अपने चेहरे पर लगा लें तो यह एक सनस्क्रीन क्रीम की तरह चेहरे की धूप की किरणों से रक्षा करता है|
6.चंदन पाउडर या मुल्तानी मिटटी में गुलाबजल और नीम्बू की एक-दो बूँदें मिलाकर अगर नियमित रूप से इस पैक को चेहरे पर लगाया जाए तो यह आपकी रंगत निखारने के साथ ही दाग-धब्बे भी दूर करेगा.
सच मानिए तो गुलाब जल का सही तरीके से इस्तेमाल करके आप एकदम गुलाब-सा खिला चेहरा पा सकती हैं और अपनी खूबसूरती पर नाज़ कर सकतीं हैं. ??
Simran
Very nice tips