Fashion & Lifestyle

गुजराती स्टाइल के ये ब्लाउज़ देंगे आपको पारंपरिक गेटअप

गुजरात की सम्पन्न संस्कृति के बारे में पूरा भारत जानता है। खाने से लेकर तो पहनावे तक, गुजरता की हर बात निराली है। पारंपरिक पहनावे की बात की जाए तो गुजरात के रंग-बिरंगे परिधान पर बनी आकर्षक कारीगरी सभी का मन मोह लेती है। नवरात्रि के शुभ दिनों में तो हर महिला गुजराती चन्या चोली ही पहनना चाहती हैं।

गुजरात के सिर्फ चन्या चोली ही नहीं बल्कि वहाँ के ब्लाउज़ भी सुप्रसिध्द है। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आए हैं, गुजराती स्टाइल के ब्लाउज़ डिज़ाइन जो आपको पारंपरिक गेटअप देंगे।

1. Blue And Yellow Gujrati Blouse Design

नीले और पीले रंग के समावेश से बने इस खूबसूरत ब्लाउज़ की असली चमक इसकी आस्तीन पर बनी सुंदर मोर आकृति है। गुजरती स्टाइल में साड़ी के पल्लू को सामने की ओर लाकर पहना जाता है, जिससे ब्लाउज़ का एक हिसा साफ दिखाई देता है। इसलिए इस ब्लाउज़ के फ्रंट पर भी आपको कारीगरी दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Hand Painted Blouse

यह पारंपरिक ब्लाउज़ इसलिए भी बेहद खास है क्योंकि इसे हस्त कारीगरों द्वारा अपने हाथों से पेंट कर बनाया गया है। इस पर बनी हुई सुंदर आकृतियाँ गुजरात की गर्वित परंपरा को दर्शाती हैं।

mrsstore.inपर उपलब्ध

3. Shoulder Cut Blouse Design

पारंपरिक ब्लाउज़ को इस डिज़ाइन में थोड़ा सा आधुनिक टच दिया गया है। आस्तीन को कंधे के पास से काट कर इस ट्रेडीशनल लूक को फैशनेबल बनाया है। हैवी वर्क साड़ियों के संग इस तरह के ब्लाउज़ बनवाए जा सकते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Red And Yellow Blouse

लाल और पीला ये दो ऐसे रंग है जिनका उपयोग शुभ अवसरों पर सबसे अधिक होता है। तो अपने घर में होने वाले सभी मंगल कार्यक्रम के लिए आप इस तरह का ब्लाउज़ डिज़ाइन बनवा सकती है। इसका नेक लाइन भी काफी युनीक है जिसके चारों ओर आपको कारीगरी दिखाई देगी।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Back Design For Red Gujrati Blouse

अगर आप एक ही रंग के साड़ी और ब्लाउज़ पहनने में विश्वाश रखती हैं तो आपको इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन का चयन करना चाहिए। यहाँ लाल रंग के सुंदर बांधनी ब्लाउज़ के पीछे की नेकलाइन को मटके के आकार में बनाया है। ब्लाउज़ के कीनारों पर सजी सुनहरी लेस बेहद ही खूबसूरत है। डोरी और लटकन न लगी हो तो इस ब्लाउज़ का लूक आपको अधूरा ही दिखाई देगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Green Gujrati Blouse Design

ग्रीन कलर में प्रस्तुत है यह आकर्षक गुजराती स्टाइल का ब्लाउज़ डिज़ाइन। बांधनी स्टाइल में बनी हुई इसकी कारीगरी अत्यंत सुंदर है। गहरे हरे के संग लाल रंग का यह प्रयोग इस ब्लाउज़ के लूक को और ज्यादा आकर्षक बना रहा है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

7. Pink And Green Blouse

शाही लूक के लिए इस तरह के ब्लाउज़ को पहली प्राथमिकता दी जाती है। अगर आप अपने पारंपरिक लूक में एक्सट्रा चमक जोड़ना चाहती हैं तो आपको यह गुलाबी और हरे रंग से बने हुए ब्लाउज़ को एक बार जरूर ट्राय करना चाहिए। इसके नेक को चौकौर आकार में रखा गया है जिससे इसे संग आप भारी-भरकम गहने आराम से पहन सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

8. Black Gujrati Blouse

रंग-बिरंगे पोम-पोम का इस्तेमाल आपको गुजरती स्टाइल के ब्लाउज़ में सर्वाधिक देखने को मिलेगा। जैसे इस काले रंग के ब्लाउज़ को अधिक सुंदर दिखने के लिए इसके आस्तीन पर रंगीले पोम-पोम लगाए गए हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Back Neck Design For Yellow Gujrati Blouse

इस आकर्षक ब्लाउज़ को लहंगे और साड़ी दोनों के संग पहना जा सकता है। बैकलेस पहनना पसंद नहीं तो क्या हुआ आप इस तरह के बैक डिज़ाइन वाले ब्लाउज़ को पहन कर भी बोल्ड लूक अपना सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Deep Neck Gujrati Blouse In Green

अगर आप अपनी पारंपरिक बांधनी साड़ी के संग बनवाने के लिए एक शानदार ब्लाउज़ की तलाश में हैं तो अपनी खोज को आप यही समाप्त कर दीजिए। क्योंकि इस सुंदर हरे रंग के गुजराती स्टाइल ब्लाउज़ को देखने के बाद आपको शायद ही कोई और ब्लाउज़ डिज़ाइन पसंद आएगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Kathi Work Blouse Design

काठी वर्क गुजरात की एक प्रसिध्द कला है और उस कला का शानदार नमूना है यह ब्लाउज़ डिज़ाइन। स्वीट हार्ट नेक में बने होने के कारण इसकी सुंदरता दुगनी हो गई है। अनेक रंगों के प्रयोग ने इस ब्लाउज़ को बहू-उपयोगी बना दिया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

12. Yellow And Green Gujrati Style Blouse

ट्रेडीशनल गुजरती साड़ी के संग पहनने के लिए ये ब्लाउज़ डिज़ाइन एकदम पर्फेक्ट है। इस ब्लाउज़ को दो खूबसूरत रंगों से बनाया गया है। साड़ी की आस्तीन को खूबसूरत लाल रंग की बॉर्डर से सजाया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

13. Yellow Gujrati Style Blouse

पीले रंग के इस प्यारे से ब्लाउज़ को यू नेक लाइन में बनाया गया है। मिरर वर्क और रंग-बिरंगी कारीगरी होने के कारण ये बेहद ही आकर्षक दिखाई दे रहा है। लाल रंग की साड़ी के संग इसे पहन कर आप अपने ट्रेडीशनल लूक में चार चाँद लगा सकती हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Round Back Neck Gujrati Style Blouse

गुजरती स्टाइल के ब्लाउज़ सिर्फ आगे से ही नहीं बल्कि पीछे से भी बेहद ही सुंदर दिखाई देते हैं। यकीन न हो तो आप खुद देख लीजिए। पैच वर्क मे बना हुआ ये सुंदर ब्लाउज़ लहंगे के संग भी पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. V Neck Gujrati Style Blouse

गुजराती स्टाइल के ब्लाउज़ में आपको गहरे रंगों का अधिक चयन दिखाई देगा। जैसे इस ब्लाउज़ में पीले और काले रंग का सुंदर संगम दिया हुआ है। आस्तीन और फ्रंट पर भी खूबसूरत डिज़ाइन बनाए गए हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago