सामने के बालों (front hair) का महत्व अधिक हो जाता है क्योंकि यह हमारे चेहरे के लूक पर भी असर डालता है। तो अगर आप अपने आगे के बालों को बढ़ाना चाहते हैं, तो आगे पढ़िये:
आप अपने सर के आगे के हिस्से पर, जहां आपको बाल बढ़ाने हैं, वहाँ की रोजाना 2 मिनट अच्छे से मालिश करें। मालिश करने से वहाँ की ब्लड सर्क्युलेसन (blood circulation) में वृद्धि होगी, जिसके कारण बालों के लिए आवश्यक पौष्टिक पदार्थ वहाँ तक पहुँच पाएंगे।
नीलगिरी के तेल (eucalyptus oil) का इस्तेमाल करें। नीलगिरी का तेल त्वचा को उत्तेजित करता है – इससे आपके केश कूप (hair follicles) अधिक कुशलता से बाल बना पाते हैं। तेल की एक हल्की परत नित्य अपने सर के सामने के हिस्से पर लगाएँ – यह तेल आपको आसानी से अपनी किसी नजदीक की दुकान पर, या एमेज़ोन पर मिल जाएगी।
1. बालों को बढ़ाने और घने, काले करने के लिए आप अंडे का प्रयोग कर सकती हैं। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है जो कि बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। आप कच्चे अंडे को बालों में लगा कर आधे घंटे बाद शेम्पू कर लें। सप्ताह में एक बार यह उपाय करने से आपके बाल शीघ्रता से बढ़ने लगेंगे ।
2. आवंले का प्रयोग भी आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आप आंवले को खाने में शामिल कर सकते हैं और साथ ही आप इसके पाउडर को रीठा के साथ मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। इससे भी आप जल्द असर देखेंगे ।
3. नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके बालों में इसे मसाज करने से बाल गहरे और काले होते हैं। आप चाहे तो इसमें कपूर मिलाकर भी लगा सकती हैं। यह आपके बालों को बढ़ने में मदद करता है। (नारियल तेल और कपूर के फायदे)
4. नीलगिरी का तेल भी आपके बालों के लिए अच्छी औषधियो में से एक है। इसे बालों की जड़ों तक लगाने से यह रोम छिद्रों को खोलता है और सर के रक्त संचार को बढ़ाता है। इससे बालों को बढ़ने और नए बालों के उगने में सहायता मिलती है।
5. एलोवेरा के रस में शहद मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें और इस मिश्रण को बालों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें। फिर हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें ।आप जल्द ही असर देखेंगीं।
6. मेथी को भोजन में शामिल करके भी आप अपने बालों को तेजी से बढ़ा सकती हैं। यह आपके बालों के लिए अत्यंत लाभदायक है। यदि आप इसको पीस कर इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाते हैं, तो भी आपके बाल बहुत ही जल्दी बढ़ने लगते हैं।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…
View Comments
Hair Black karne ke liye kon sa oil lagye
Dadhi Hair Black Karne ke liye kon sa oil Lagye
Matiyari chinhat Lucknow
Very useful home remedies
Sir
Reg. Egg how to apply.
Yellow part also we will use on hair?
Nilgiri oil cost?
Very useful tips for hair growth
Hair loss problem sistar
I am 39 years female, I have scarring alopecia since 15 years, I have bald patches all over my scalp , my 70 percent hair are gone , now it comes to my frontal hair line , I am very much worried,is their anything treatment to grow my hair back, I ll be really really very thankful to you, plz help me.
Nice