Personal Care

सामने के बालों को कैसे बढायें?

सामने के बालों (front hair) का महत्व अधिक हो जाता है क्योंकि यह हमारे चेहरे के लूक पर भी असर डालता है। तो अगर आप अपने आगे के बालों को बढ़ाना चाहते हैं, तो आगे पढ़िये: 

आप अपने सर के आगे के हिस्से पर, जहां आपको बाल बढ़ाने हैं, वहाँ की रोजाना 2 मिनट अच्छे से मालिश करें। मालिश करने से वहाँ की ब्लड सर्क्युलेसन (blood circulation) में वृद्धि होगी, जिसके कारण बालों के लिए आवश्यक पौष्टिक पदार्थ वहाँ तक पहुँच पाएंगे। 

नीलगिरी के तेल (eucalyptus oil) का इस्तेमाल करें। नीलगिरी का तेल त्वचा को उत्तेजित करता है – इससे आपके केश कूप (hair follicles) अधिक कुशलता से बाल बना पाते हैं। तेल की एक हल्की परत नित्य अपने सर के सामने के हिस्से पर लगाएँ – यह तेल आपको आसानी से अपनी किसी नजदीक की दुकान पर, या एमेज़ोन पर मिल जाएगी

1. बालों को बढ़ाने और घने, काले करने के लिए आप अंडे का प्रयोग  कर सकती हैं। अंडे में प्रचुर मात्रा में प्रोटीन होता है जो कि बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद है। आप कच्चे अंडे को बालों में लगा कर आधे घंटे बाद शेम्पू कर लें। सप्ताह में एक बार यह उपाय करने से आपके बाल शीघ्रता से बढ़ने लगेंगे ।

2. आवंले का प्रयोग भी आपके बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। आप आंवले को खाने में शामिल कर सकते हैं और साथ ही आप इसके पाउडर को रीठा के साथ मिलाकर बालों में लगा सकते हैं। इससे भी आप जल्द असर देखेंगे ।

3.  नारियल के तेल को हल्का गुनगुना करके  बालों में इसे मसाज करने से  बाल गहरे और काले होते हैं। आप चाहे तो इसमें कपूर मिलाकर भी लगा सकती हैं। यह आपके बालों को बढ़ने में मदद करता है। (नारियल तेल और कपूर के फायदे)

4. नीलगिरी का तेल भी आपके बालों के लिए अच्छी औषधियो में से एक है। इसे बालों की जड़ों तक लगाने से यह रोम छिद्रों को खोलता है और सर के रक्त संचार को बढ़ाता है। इससे बालों को बढ़ने और नए बालों के उगने में सहायता मिलती है।

5. एलोवेरा के रस में शहद मिलाकर इसका मिश्रण तैयार कर लें और इस मिश्रण को बालों पर आधे घंटे तक लगा रहने दें।  फिर हल्के गर्म पानी से बालों को धो लें ।आप जल्द ही असर देखेंगीं।

6. मेथी को भोजन में शामिल करके भी आप अपने बालों को तेजी से बढ़ा सकती हैं। यह आपके बालों के लिए अत्यंत लाभदायक है। यदि आप इसको पीस कर इसका पेस्ट बनाकर बालों में लगाते हैं, तो भी आपके बाल बहुत ही जल्दी बढ़ने लगते हैं।

Pooja Jaiswal

View Comments

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago