महिलाएं कपड़ों को लेकर जितनी शौकीन होती हैं, उतनी ही शौकीन वे उन कपड़ों के साथ पहनने वाली ज्वेलरी के लिए भी होती हैं। चाहे वेस्टर्न कपड़ें हो या फिर भारतीय परिधान, महिलाएं इन सभी के साथ ज्वेलरी जरूर पहनती हैं और बात अगर शादी-ब्याह या पार्टी जैसे अवसरों की हो तो ज्वेलरी पहनना लगभग अनिवार्य हो जाता है, क्योंकि इनके बिना आपका लुक अधूरा-सा लगता है।
आज के इस कलेक्शन में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक ज्वेलरी डिजाइन और सेट लेकर आए हैं।
इस कलेक्शन की सबसे खास बात ये है कि इनमें आपको प्रत्येक ज्वेलरी सेट और डिजाइन हरे रंग में मिलेंगे। इन्हें पहनकर आप काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएंगी। तो चलिए देखते हैं इस खूबसूरत कलेक्शन को।
इस ग्रीन नेकलेस कुंदन सेट को पहनकर आप किसी भी शादी, पार्टी और संगीत जैसे अवसरों में जा सकती हैं। इस नेकलेस को तीन लेयर्स में बनाया गया है जिसमें एक लेयर में मोती, दूसरे में कुंदन तीसरे लेयर में हरे रंग के स्टोन लगाए गए हैं। ज्वेलरी सेट के साथ आपको इयरिंग भी दी जाएगी। इस ज्वेलरी को आप वी और राउंड नेक लाइन वाले कपड़ों के साथ पहन सकती हैं।
संगीत या फिर सगाई के अवसर में आप इस खूबसूरत गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट को पहनी सकती हैं। इस सेट में कुंदन स्टोन से खूबसूरत कारीगरी की गई है। यह दिखने में ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक देता है। इसमें लगाए गए हरे मोती इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।
आपके एथनिक कपड़ों के साथ यह खूबसूरत नेकलेस काफी आकर्षक लगने वाला है। इस नेकलेस को आप शादी और पार्टी में पहन सकती हैं। यह नेकलेस टाई नॉट के साथ आता है जिसमें जिसे 2 लेयर के साथ बनाया गया है। इसके पहले लेयर में मल्टी कलर राउंड मोतियां लनाई गई हैं। वहीं दूसरे लेयर में आपको हरे पत्थरों और उनके बीच में लगे खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन दिखाई देंगे।
हरे मोतियों से बना ये खूबसूरत मीनाकारी कुंदन नेकलेस आपके लुक को एनहांस करने के लिए तैयार है। यह दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। इसे अपने वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ पहन सकती हैं। इसे महिलाएं और लड़कियां दोनों ही स्टाइल कर सकती हैं। ज्वेलरी सेट में आपको इयरिंग्स और साथ में एक अंगूठी भी दी जाएगी
इस एलिगेंट कुंदन नेकलेस और इयररिंग सेट को आप सूट-सलवार, साड़ी और लहंगे जैसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ये ज्वेलरी खासकर शादी, पार्टी जैसे अवसर के लिए ही बनी है।
इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये बॉटल ग्रीन लोंग नेकलेस सेट काफी खूबसूरत दिखेगा। यह एक डोरी नेकलेस सेट है यानी कि अगर आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी से एलर्जी होती है, तो आप इस डोरी वाली ज्वेलरी को पहन सकती हैं। इसके साथ ही आपको एक इयरिंग्स भी मिलेगी जो कि काफी खूबसूरत है। ध्यान रहे, ज्वेलरी को साफ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। इसे परफ्यूम, स्प्रे और पानी से दूर रखें।
इंडियन फेस्टिव वेडिंग लुक के लिए ये चोकर स्टाइल नेकलेस एकदम उपयुक्त है। इस पूरे सेट की फिनिशिंग 24 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग से की गई है। ओरिजिनल गोल्ड के मुकाबले यह सेट काफी ज्यादा सस्ता पड़ेगा। इस सेट में आपको नेकलेस के साथ एक खूबसूरत मांग टिका दिया जाएगा।
यह देखने में काफी खूबसूरत चोकर सेट है जिसे हरे मोतियों के संगम से तैयार किया गया है। मोतियों से बना यह नेकलेस स्किन फ्रेंडली है यानी कि इसे पहनने के बाद आपको अपनी त्वचा में किसी भी तरह का इरिटेशन है एलर्जी नहीं होगी। आप इस ज्वेलरी को किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। इस सेट के साथ आपको छोटे-छोटे दो इयरिंग्स भी मिलेंगे।
यह हैंड क्राफ्टेड कुंदन और एमेरल्ड ग्रीन ज्वेलरी सेट है। इसे आप जन्मदिन पार्टी, शादी जैसे अवसरों में पहन सकती हैं। इसके साथ आपको गोल्डन रंग के दो कर्णफूल भी दिए जाएंगे। ज्वेलरी सेट को आप अपनी दोस्त, गर्लफ्रेंड को भी गिफ्ट कर सकती हैं।
यह मल्टी लेयर्ड रॉयल नेकलेस काफी खास है। इसे अपनी किसी भी तरह की आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह खूबसूरत नेकलेस ना सिर्फ इंडियन कपड़ों के साथ बल्कि वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी खूब फबेंगा। यह जितना खूबसूरत है उतना ही अफॉर्डेबल भी है।
यह ज्वेलरी दिखने में काफी ज्यादा सिंपल और एलिगेंट है। इसे आप रोजाना के दिनों में पहन सकती हैं। इसमें सिर्फ आपको हरे मोती और चार कुंदन दिखाई देंगे। शानदार ज्वेलरी को आप काफी कम दाम में अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।
अगर आप साड़ियों के साथ रॉयल लुक हासिल करना चाहती हैं, तो इस सेट को ज़रूर देख लें। इस हार को खासकर हस्त कारीगरों द्वारा बनाया गया है। ऐसे में अगर आप हैंडमेड ज्वेलरी पहनने की शौकीन हैं तो इसका चुनाव कर सकती हैं। इस रानी हार को कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। बहुत-सी महिलाओं को हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद होता है, यह ज्वेलरी उनके लिए एक परफेक्ट चॉइस होगी।
स्टनिंग ज्वेलरी पीस को डायमंड और एमेरल्ड से सजाया गया है। इसमें आपको 3 लेयर नजर आएंगे तीनों लेयर में एक ही डिजाइन बनाया गया है तथा उनको बीच बीच में छोटे-छोटे फूलों से सजाया गया है। इस सेट के साथ आपको मैचिंग इयरिंग्स भी दिए जाएंगे। ज्वेलरी पीस के जरिये आप अपने लुक में रॉयल टच जोड़ सकती हैं।
आप अपनी वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी इस जड़ाऊ नेकलेस को पहन सकती हैं। आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए इस नेकलेस सेट के साथ आपको खूबसूरत कर्णफूल भी दिए जाएंगे।
हमारे इस कलेक्शन का यह सबसे खास ज्वेलरी सेट है, जिसे देखने के बाद आप खुद को इसे पहनने से से नहीं रोक सकेंगी। यह ज्वेलरी सेट आपको गोल्ड और सी ग्रीन रंग में मिलेगी। इसे तैयार करने के लिए मोतियों, स्टोन और मेटल अलाय का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही नेकलेस में डोरी अटैच किया गया है। साथ में आपको दो इयररिंग्स और एक मांग टिका दिया जाएगा।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…