Fashion & Lifestyle

ग्रीन जूलरी सेट के रमणीय डिज़ाइन

महिलाएं कपड़ों को लेकर जितनी शौकीन होती हैं, उतनी ही शौकीन वे उन कपड़ों के साथ पहनने वाली ज्वेलरी के लिए भी होती हैं। चाहे वेस्टर्न कपड़ें हो या फिर भारतीय परिधान, महिलाएं इन सभी के साथ ज्वेलरी जरूर पहनती हैं और बात अगर शादी-ब्याह या पार्टी जैसे अवसरों की हो तो ज्वेलरी पहनना लगभग अनिवार्य हो जाता है, क्योंकि इनके बिना आपका लुक अधूरा-सा लगता है।
आज के इस कलेक्शन में हम आपके लिए एक से बढ़कर एक ज्वेलरी डिजाइन और सेट लेकर आए हैं।

इस कलेक्शन की सबसे खास बात ये है कि इनमें आपको प्रत्येक ज्वेलरी सेट और डिजाइन हरे रंग में मिलेंगे। इन्हें पहनकर आप काफी ज्यादा अट्रैक्टिव नजर आएंगी। तो चलिए देखते हैं इस खूबसूरत कलेक्शन को।

1. Gold Tone Green Set

इस ग्रीन नेकलेस कुंदन सेट को पहनकर आप किसी भी शादी, पार्टी और संगीत जैसे अवसरों में जा सकती हैं। इस नेकलेस को तीन लेयर्स में बनाया गया है जिसमें एक लेयर में मोती, दूसरे में कुंदन तीसरे लेयर में हरे रंग के स्टोन लगाए गए हैं। ज्वेलरी सेट के साथ आपको इयरिंग भी दी जाएगी। इस ज्वेलरी को आप वी और राउंड नेक लाइन वाले कपड़ों के साथ पहन सकती हैं।

Gold Tone Green SetGold Tone Green Set
Available On- www.kushals.com

2. Green Kundan Jewellery Set

संगीत या फिर सगाई के अवसर में आप इस खूबसूरत गोल्ड प्लेटेड नेकलेस सेट को पहनी सकती हैं। इस सेट में कुंदन स्टोन से खूबसूरत कारीगरी की गई है। यह दिखने में ट्रेडिशनल और वेस्टर्न दोनों लुक देता है। इसमें लगाए गए हरे मोती इसकी खूबसूरती में चार चांद लगा रहे हैं।

Available On- www.kushals.com

3. Tie Knot Green Jewellery Set

आपके एथनिक कपड़ों के साथ यह खूबसूरत नेकलेस काफी आकर्षक लगने वाला है। इस नेकलेस को आप शादी और पार्टी में पहन सकती हैं। यह नेकलेस टाई नॉट के साथ आता है जिसमें जिसे 2 लेयर के साथ बनाया गया है। इसके पहले लेयर में मल्टी कलर राउंड मोतियां लनाई गई हैं। वहीं दूसरे लेयर में आपको हरे पत्थरों और उनके बीच में लगे खूबसूरत फ्लोरल डिजाइन दिखाई देंगे।

Available On- odette.in

4. Meenakari Green Necklace Set

हरे मोतियों से बना ये खूबसूरत मीनाकारी कुंदन नेकलेस आपके लुक को एनहांस करने के लिए तैयार है। यह दिखने में काफी ज्यादा खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। इसे अपने वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ पहन सकती हैं। इसे महिलाएं और लड़कियां दोनों ही स्टाइल कर सकती हैं। ज्वेलरी सेट में आपको इयरिंग्स और साथ में एक अंगूठी भी दी जाएगी

5. Layered Green Jewellery

इस एलिगेंट कुंदन नेकलेस और इयररिंग सेट को आप सूट-सलवार, साड़ी और लहंगे जैसे किसी भी तरह के आउटफिट के साथ पहन सकती हैं। ये ज्वेलरी खासकर शादी, पार्टी जैसे अवसर के लिए ही बनी है।

Available On- www.ajio.com

6. Bottle Green Long Necklace Set

इंडो-वेस्टर्न आउटफिट के साथ ये बॉटल ग्रीन लोंग नेकलेस सेट काफी खूबसूरत दिखेगा। यह एक डोरी नेकलेस सेट है यानी कि अगर आपको आर्टिफिशियल ज्वेलरी से एलर्जी होती है, तो आप इस डोरी वाली ज्वेलरी को पहन सकती हैं। इसके साथ ही आपको एक इयरिंग्स भी मिलेगी जो कि काफी खूबसूरत है। ध्यान रहे, ज्वेलरी को साफ करने के लिए सूखे कपड़े का इस्तेमाल करें। इसे परफ्यूम, स्प्रे और पानी से दूर रखें।

7. Stylish Green Jewellery Set

इंडियन फेस्टिव वेडिंग लुक के लिए ये चोकर स्टाइल नेकलेस एकदम उपयुक्त है। इस पूरे सेट की फिनिशिंग 24 कैरेट गोल्ड प्लेटिंग से की गई है। ओरिजिनल गोल्ड के मुकाबले यह सेट काफी ज्यादा सस्ता पड़ेगा। इस सेट में आपको नेकलेस के साथ एक खूबसूरत मांग टिका दिया जाएगा।

8. Green Choker Necklace

यह देखने में काफी खूबसूरत चोकर सेट है जिसे हरे मोतियों के संगम से तैयार किया गया है। मोतियों से बना यह नेकलेस स्किन फ्रेंडली है यानी कि इसे पहनने के बाद आपको अपनी त्वचा में किसी भी तरह का इरिटेशन है एलर्जी नहीं होगी। आप इस ज्वेलरी को किसी भी मौके पर पहन सकती हैं। इस सेट के साथ आपको छोटे-छोटे दो इयरिंग्स भी मिलेंगे।

9. Kundan and Emerald Green Jewellery Set

यह हैंड क्राफ्टेड कुंदन और एमेरल्ड ग्रीन ज्वेलरी सेट है। इसे आप जन्मदिन पार्टी, शादी जैसे अवसरों में पहन सकती हैं। इसके साथ आपको गोल्डन रंग के दो कर्णफूल भी दिए जाएंगे। ज्वेलरी सेट को आप अपनी दोस्त, गर्लफ्रेंड को भी गिफ्ट कर सकती हैं।

Available On- www.rubans.in

10. Royal Necklace Set

यह मल्टी लेयर्ड रॉयल नेकलेस काफी खास है। इसे अपनी किसी भी तरह की आउटफिट के साथ स्टाइल कर सकती हैं। यह खूबसूरत नेकलेस ना सिर्फ इंडियन कपड़ों के साथ बल्कि वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी खूब फबेंगा। यह जितना खूबसूरत है उतना ही अफॉर्डेबल भी है।

Available On- odette.in

11. Gold Tone Green Bead Jewellery Set

यह ज्वेलरी दिखने में काफी ज्यादा सिंपल और एलिगेंट है। इसे आप रोजाना के दिनों में पहन सकती हैं। इसमें सिर्फ आपको हरे मोती और चार कुंदन दिखाई देंगे। शानदार ज्वेलरी को आप काफी कम दाम में अपने वार्डरोब में शामिल कर सकती हैं।

12. Green Beads Raanihaar

अगर आप साड़ियों के साथ रॉयल लुक हासिल करना चाहती हैं, तो इस सेट को ज़रूर देख लें। इस हार को खासकर हस्त कारीगरों द्वारा बनाया गया है। ऐसे में अगर आप हैंडमेड ज्वेलरी पहनने की शौकीन हैं तो इसका चुनाव कर सकती हैं। इस रानी हार को कई तरीकों से स्टाइल किया जा सकता है। बहुत-सी महिलाओं को हैवी ज्वेलरी पहनना पसंद होता है, यह ज्वेलरी उनके लिए एक परफेक्ट चॉइस होगी।

13. Green Stone And Diamond Necklace Set

स्टनिंग ज्वेलरी पीस को डायमंड और एमेरल्ड से सजाया गया है। इसमें आपको 3 लेयर नजर आएंगे तीनों लेयर में एक ही डिजाइन बनाया गया है तथा उनको बीच बीच में छोटे-छोटे फूलों से सजाया गया है। इस सेट के साथ आपको मैचिंग इयरिंग्स भी दिए जाएंगे। ज्वेलरी पीस के जरिये आप अपने लुक में रॉयल टच जोड़ सकती हैं।

Available On- odette.in

14. Green Jadau Necklace

आप अपनी वेस्टर्न ड्रेसेज के साथ भी इस जड़ाऊ नेकलेस को पहन सकती हैं। आपके लुक में चार चांद लगाने के लिए इस नेकलेस सेट के साथ आपको खूबसूरत कर्णफूल भी दिए जाएंगे।

15. Sea Green Jewellery Set

हमारे इस कलेक्शन का यह सबसे खास ज्वेलरी सेट है, जिसे देखने के बाद आप खुद को इसे पहनने से से नहीं रोक सकेंगी। यह ज्वेलरी सेट आपको गोल्ड और सी ग्रीन रंग में मिलेगी। इसे तैयार करने के लिए मोतियों, स्टोन और मेटल अलाय का इस्तेमाल किया गया है। इसके साथ ही नेकलेस में डोरी अटैच किया गया है। साथ में आपको दो इयररिंग्स और एक मांग टिका दिया जाएगा।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago