कई लोगों का यह मानना है कि गोटा पट्टी का जन्म राजस्थान में हुआ तो कुछ लोग इसकी जड़ें पंजाब में ढूंढते हैं। यह हस्तकला कई वर्षों से चली आ रही है और राजघरानों में प्रमुखता से इस्तेमाल की जाती थी। और आज के इस युग में फ़ेस्टिव वियर और ब्राइडल वियर के भीतर इस कारीगरी का होना बेहद ही जरूरी माना जाता है।
गोटा पट्टी को सुनहरे या चांदी के तार से तैयार किया जाता था। लेकिन बदलते समय में इसे अब कॉपर से बने हुए तारों से भी बनाया जाता है। गोटा पट्टी को अधिकतर हल्के वजन के फ़ैब्रिक जैसे शिफॉन, जोर्जेट या फिर रेशम की साड़ियों के संग प्रयोग किया जाता है। जिससे साड़ी के भीतर चमक भी दिखाई दें और इसका वजन भी अधिक न हो। तो चलिए फिर आज देखते हैं इस पारंपरिक और अत्यंत ही मनमोहक गोटा पट्टी जड़ित सदियों के कुछ सुंदर डिज़ाइन।
विशेष अवसरों के लिए भव्य परिधान कैसा होना चाहिए, इस बात का जवाब इस साड़ी को देखने के बाद आपको स्वयं ही मिल जाएगा। जरदोज़ी, क्रॉस स्टिक और शीशे का काम और बॉर्डर पर लगी हुई गोटा पट्टी इस साड़ी की भव्यता का परिचय दे रही है।
ओर्गेंजा फ़ैब्रिक बेस पर बनी हुई बांधनी की यह खूबसूरत बूटियाँ इस साड़ी की असली शान है। लाल रंग के संग सुनहरी कारीगरी को आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन इस साड़ी को नया अंदाज देने के लिए यहाँ आपको सिल्वर गोटा पट्टी जड़ी हुई दिखाई देगी।
गहरे हरे रंग की यह साड़ी डिज़ाइनर गोटा पट्टी साड़ी का सबसे सुंदर रूप है। महीन फ़ैब्रिक से बनी हुई साड़ी पर आपको दोनों ओर सुनहरी गोटा पट्टी दिखाई देगी जो इस साड़ी की चमक को दुगना कर रही है। सिम्पल और समान रंग का ब्लाउज़ इस साड़ी का बखूबी साथ निभा रहा है।
प्यार और गर्व के संग इस आकर्षक डिज़ाइनर जोर्जेट सिल्क साड़ी को तैयार किया गया है। गोटा पट्टी के संग इस साड़ी में आपको रेशमी धागों से की हुई सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी। नारंगी रंग के संग गुलाबी रंग संयोजन आपको एक फ्रेश लूक प्रदान करेगा।
लैवेंडर रंग की इस खूबसूरत साड़ी को एक बार देखने के बाद शायद ही आपको कोई और साड़ी पसंद आएगी। गोटा पट्टी, सिक्वीन वर्क और मोतियों से जड़ित यह साड़ी खूबसूरत कला का बेहतरीन उदाहरण है। इसके संग आपको चँदेरी सिल्क का ब्लाउज़ मिलेगा।
हाल्फ वर्क साड़ी का यह रंग संयोजन जबर्दस्त है। बांधनी प्रिंटेड जोर्जेट साड़ी पहनने में काफी आरामदायक है। इस साड़ी को ब्रॉड स्टाइल गोटा पट्टी बॉर्डर से सजाया गया है। पूजा-पाठ या शादी ब्याह के फंक्शन के लिए इस प्रकार की साड़ी का उपयोग किया जा सकता है।
फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पर गोटा पट्टी वर्क शानदार दिखाई देता है। इस बात का बेहतरीन उदाहरण आपको इस साड़ी में देखने को मिलेगा। दिन के फंक्शन के लिए आप इस तरह के हल्के रंगों का प्रयोग कर सकती हैं।
रेशमी धागो की कारीगरी को सुंदर हरे रंग के शेड में बनाया गया है। फूलों की सुंदर आकृतियाँ और हरे रंग का यह संगम आपको आकर्षक लूक देगा। गोल्डन रंग की गोटा पट्टी के मध्य भी आपको पत्तों का डिज़ाइन देखने को मिलेगा।
शुद्ध जोर्जेट से बनी हुई यह जोर्जेट साड़ी पर गोटा पट्टी के अतिरिक्त आपको दूसरी सुंदर डिज़ाइन भी देखने को मिले जाएगी। एक ही रंग के प्रयोग से बनी हुई यह साड़ी रात के फंक्शन में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है।
किसी विशेष अवसर के लिए अगर आप एक भव्य और आकर्षक साड़ी की खोज कर रही हैं तो यह साड़ी आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प साबित हो सकती है। वाइन रंग के खूबसूरत शेड में कारीगरी और गोटा पट्टी यह संगम इस साड़ी को पर्फेक्ट बना रहा है।
पहले के समय में महिलाएं शुभ अवसरों पर काले रंग की साड़ी का प्रयोग बेहद कम करती थी लेकिन अब जमाना बदल चुका है। पार्टी वियर साड़ियों में काले रंग की साड़ी को पहले प्राथमिकता दी जाती है। और जब साड़ी इतनी सुंदर हो तब इस रंग को मना करना थोड़ा और मुश्किल हो जाता है।
सेमी क्रेप साड़ी का सबसे बेहतरीन फायदा यह है कि यह फ़ैब्रिक लाइट वेट भी है और इसमें अपनी एक अलग चमक होटी है। जिस कारण इस फ़ैब्रिक को फ़ैन्सी साड़ियाँ बनाने में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। साड़ी के रंग से विपरीत रंग में लगी हुई गोटा पट्टी बहुत ही सुंदर है।
पीच कलर एक ऐसा रंग है जिसे हर मौसम और हर तरह के अवसर पर पहना जा सकता है। गोटा पट्टी के संग किया हुआ स्टोन वर्क इस साड़ी की शान को दुगना कर रहा है। हल्के रंग की इस बेहद ही खूबसूरत साड़ी के संग आपको एक चम-चमाता हुआ ब्लाउज़ मिलेगा।
सी ग्रीन रंग की यह साड़ी हर उम्र की महिला पर शानदार दिखाई देगी। आरामदायक फ़ैब्रिक में बनाए जाने के कारण इस साड़ी को दिन भर पहन कर रखा जा सकता है। गोटा पट्टी के आकर्षण को अधिक बढ़ाने के लिए इसकी बॉर्डर पर रेशमी कारीगरी की हुई है।
जरूरी नहीं कि हल्के और गहरे रंग का संयोजन आप सिर्फ साड़ी और ब्लाउज़ के संग ही कर सकते हैं। इस हाल्फ साड़ी में आपको साड़ी के भीतर ही दो रंगों का सुंदर कॉम्बिनेशन मिलेगा। हस्त कारीगरों की कई दिनों की मेहनत के बाद इस साड़ी को तैयार किया गया है। और इस मेहनत का परिणाम बेहद ही आकर्षक है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…