Fashion & Lifestyle

गोटा पट्टी साड़ियों का यह रूप आपने पहले कभी नहीं देखा होगा!

कई लोगों का यह मानना है कि गोटा पट्टी का जन्म राजस्थान में हुआ तो कुछ लोग इसकी जड़ें पंजाब में ढूंढते हैं। यह हस्तकला कई वर्षों से चली आ रही है और राजघरानों में प्रमुखता से इस्तेमाल की जाती थी। और आज के इस युग में फ़ेस्टिव वियर और ब्राइडल वियर के भीतर इस कारीगरी का होना बेहद ही जरूरी माना जाता है।

गोटा पट्टी को सुनहरे या चांदी के तार से तैयार किया जाता था। लेकिन बदलते समय में इसे अब कॉपर से बने हुए तारों से भी बनाया जाता है। गोटा पट्टी को अधिकतर हल्के वजन के फ़ैब्रिक जैसे शिफॉन, जोर्जेट या फिर रेशम की साड़ियों के संग प्रयोग किया जाता है। जिससे साड़ी के भीतर चमक भी दिखाई दें और इसका वजन भी अधिक न हो। तो चलिए फिर आज देखते हैं इस पारंपरिक और अत्यंत ही मनमोहक गोटा पट्टी जड़ित सदियों के कुछ सुंदर डिज़ाइन।

1. Olive Green Saree

विशेष अवसरों के लिए भव्य परिधान कैसा होना चाहिए, इस बात का जवाब इस साड़ी को देखने के बाद आपको स्वयं ही मिल जाएगा। जरदोज़ी, क्रॉस स्टिक और शीशे का काम और बॉर्डर पर लगी हुई गोटा पट्टी इस साड़ी की भव्यता का परिचय दे रही है।

available on www.ogaan.com

2. Candy Red Bandhani saree With Gota Patti Work

ओर्गेंजा फ़ैब्रिक बेस पर बनी हुई बांधनी की यह खूबसूरत बूटियाँ इस साड़ी की असली शान है। लाल रंग के संग सुनहरी कारीगरी को आपने बहुत बार देखा होगा लेकिन इस साड़ी को नया अंदाज देने के लिए यहाँ आपको सिल्वर गोटा पट्टी जड़ी हुई दिखाई देगी।

available on www.kalkifashion.com

3. Dark Green Designer Saree

गहरे हरे रंग की यह साड़ी डिज़ाइनर गोटा पट्टी साड़ी का सबसे सुंदर रूप है। महीन फ़ैब्रिक से बनी हुई साड़ी पर आपको दोनों ओर सुनहरी गोटा पट्टी दिखाई देगी जो इस साड़ी की चमक को दुगना कर रही है। सिम्पल और समान रंग का ब्लाउज़ इस साड़ी का बखूबी साथ निभा रहा है।

available on www.azafashions.com

4. Georgette Saree In Orange With Gota Patti Work

प्यार और गर्व के संग इस आकर्षक डिज़ाइनर जोर्जेट सिल्क साड़ी को तैयार किया गया है। गोटा पट्टी के संग इस साड़ी में आपको रेशमी धागों से की हुई सुंदर कारीगरी देखने को मिलेगी। नारंगी रंग के संग गुलाबी रंग संयोजन आपको एक फ्रेश लूक प्रदान करेगा।

available on www.shopethnos.com

5. Lavendar Gota Patti Work Saree

लैवेंडर रंग की इस खूबसूरत साड़ी को एक बार देखने के बाद शायद ही आपको कोई और साड़ी पसंद आएगी। गोटा पट्टी, सिक्वीन वर्क और मोतियों से जड़ित यह साड़ी खूबसूरत कला का बेहतरीन उदाहरण है। इसके संग आपको चँदेरी सिल्क का ब्लाउज़ मिलेगा।

available on www.perniaspopupshop.com

6. Half Saree Gota Patti Work

हाल्फ वर्क साड़ी का यह रंग संयोजन जबर्दस्त है। बांधनी प्रिंटेड जोर्जेट साड़ी पहनने में काफी आरामदायक है। इस साड़ी को ब्रॉड स्टाइल गोटा पट्टी बॉर्डर से सजाया गया है। पूजा-पाठ या शादी ब्याह के फंक्शन के लिए इस प्रकार की साड़ी का उपयोग किया जा सकता है।

available on www.myntra.com

7. Organza Saree With Gota Patti

फ्लोरल प्रिंटेड साड़ी पर गोटा पट्टी वर्क शानदार दिखाई देता है। इस बात का बेहतरीन उदाहरण आपको इस साड़ी में देखने को मिलेगा। दिन के फंक्शन के लिए आप इस तरह के हल्के रंगों का प्रयोग कर सकती हैं।

available on mbz.in

8. Jaal Embroidered Saree

रेशमी धागो की कारीगरी को सुंदर हरे रंग के शेड में बनाया गया है। फूलों की सुंदर आकृतियाँ और हरे रंग का यह संगम आपको आकर्षक लूक देगा। गोल्डन रंग की गोटा पट्टी के मध्य भी आपको पत्तों का डिज़ाइन देखने को मिलेगा।

available on www.kalkifashion.com

9. Blue Hand Embroidered Saree

शुद्ध जोर्जेट से बनी हुई यह जोर्जेट साड़ी पर गोटा पट्टी के अतिरिक्त आपको दूसरी सुंदर डिज़ाइन भी देखने को मिले जाएगी। एक ही रंग के प्रयोग से बनी हुई यह साड़ी रात के फंक्शन में पहनने के लिए एकदम उपयुक्त है।

available on www.nykaafashion.com

10. Wine Gotapatti Designer Saree

किसी विशेष अवसर के लिए अगर आप एक भव्य और आकर्षक साड़ी की खोज कर रही हैं तो यह साड़ी आपके लिए एक श्रेष्ठ विकल्प साबित हो सकती है। वाइन रंग के खूबसूरत शेड में कारीगरी और गोटा पट्टी यह संगम इस साड़ी को पर्फेक्ट बना रहा है।

available on www.koskii.com

11. Black Gota Patti Saree

पहले के समय में महिलाएं शुभ अवसरों पर काले रंग की साड़ी का प्रयोग बेहद कम करती थी लेकिन अब जमाना बदल चुका है। पार्टी वियर साड़ियों में काले रंग की साड़ी को पहले प्राथमिकता दी जाती है। और जब साड़ी इतनी सुंदर हो तब इस रंग को मना करना थोड़ा और मुश्किल हो जाता है।

available on www.utsavfashion.com

12. Semi Crepe Navy Blue Saree

सेमी क्रेप साड़ी का सबसे बेहतरीन फायदा यह है कि यह फ़ैब्रिक लाइट वेट भी है और इसमें अपनी एक अलग चमक होटी है। जिस कारण इस फ़ैब्रिक को फ़ैन्सी साड़ियाँ बनाने में ज्यादा इस्तेमाल किया जाता है। साड़ी के रंग से विपरीत रंग में लगी हुई गोटा पट्टी बहुत ही सुंदर है।

available on www.koskii.com

13. Peach Shimmer Saree With Gota Patti Work

पीच कलर एक ऐसा रंग है जिसे हर मौसम और हर तरह के अवसर पर पहना जा सकता है। गोटा पट्टी के संग किया हुआ स्टोन वर्क इस साड़ी की शान को दुगना कर रहा है। हल्के रंग की इस बेहद ही खूबसूरत साड़ी के संग आपको एक चम-चमाता हुआ ब्लाउज़ मिलेगा।

available on www.saree.com

14. Sea Green Georgette Saree

सी ग्रीन रंग की यह साड़ी हर उम्र की महिला पर शानदार दिखाई देगी। आरामदायक फ़ैब्रिक में बनाए जाने के कारण इस साड़ी को दिन भर पहन कर रखा जा सकता है। गोटा पट्टी के आकर्षण को अधिक बढ़ाने के लिए इसकी बॉर्डर पर रेशमी कारीगरी की हुई है।

available on www.koskii.com

15. Light Blue And Dark Blue Half Saree

जरूरी नहीं कि हल्के और गहरे रंग का संयोजन आप सिर्फ साड़ी और ब्लाउज़ के संग ही कर सकते हैं। इस हाल्फ साड़ी में आपको साड़ी के भीतर ही दो रंगों का सुंदर कॉम्बिनेशन मिलेगा। हस्त कारीगरों की कई दिनों की मेहनत के बाद इस साड़ी को तैयार किया गया है। और इस मेहनत का परिणाम बेहद ही आकर्षक है।

available on www.nykaafashion.com
नंदिनी मुखर्जी

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago