शादी-ब्याह के मौसम में ज्यादातर महिलाएं सोलह श्रृंगार करना पसंद करती हैं। लेकिन यह सोलह श्रृंगार पायल के बिना अधूरा-सा लगता है। प्राचीन समय से ही महिलाओं के बीच पायल काफी लोकप्रिय रही है। हालांकि समय के साथ पायल के अलग-अलग डिजाइन आ चुके हैं। आजकल आपको पायल के एक से बढ़कर एक ट्रेंडी डिजाइन देखने को मिलेंगे। ऐसे में हम आपके लिए चांदी की पायल के 15 बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं।
अगर आप शादी-ब्याह के दौरान पहनने के लिए किसी अच्छे पायल की तलाश में हैं, तो यह पायल आपको जरूर देखना चाहिए। यह पायल काफी चौड़ा है, जिस वजह से यह हैवी लुक देता है। इसे आप हैवी वर्क वाली साड़ी या सूट सलवार के साथ पहन सकती हैं।
रोजाना पहनने के लिए यह पायल उपयुक्त रहेगी। यह दिखने में काफी सिंपल है। साथ ही इसका वजन भी कम है। दैनिक कार्यों को करने के दौरान आपके नाजुक पैरों को इसका भार नहीं झेलना पड़ेगा।
अगर आप किसी विशेष अवसर के लिए कोई हैवी पायल तलाश कर रही हैं, तो यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। इस पायल में बड़ी खूबसूरती के साथ नीले और लाल स्टोन की कारीगरी को पेश किया गया है। इसके साथ ही इस पायल में घुंघरू लगे हुए हैं जिसकी झंकार से आसपास का वातावरण खिल उठेगा।
यह शानदार पायल आपके पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। इस पायल को खूबसूरत घुंघरुओं से सजाया गया है। इस से आप इंडो- वेस्टर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही इस पायल को बंद करने के लिए आपको चाबी वाला लॉक दिया गया है। यानी कि पायल के बार-बार खुल जाने का डर बिलकुल नहीं है।
यह पारंपरिक और आधुनिक पायल का एक अनूठा संगम है। इस पायल को आप लहंगा, साड़ी, लॉन्ग स्कर्ट के साथ बड़ी ही खूबसूरती से स्टाइल कर सकती हैं।
पायल का यह खास डिजाइन, खास अवसरों में पहनने के लिए उपयुक्त रहेगा। इसमें मोतियों की खूबसूरत कारीगरी पेश की गई है। इसे पैरों में पहनने के बाद आपका पैर भरा-भरा नजर आएगा। सच मानिए तो यह पायल लहंगे के साथ काफी खूबसूरत नजर आने वाला है।
खूबसूरत फूल और मोतियों से सजे इस पायल को पहनने के बाद आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। ये खास पायल आम दिनों में पहनने के बजाय विशेष अवसरों में पहनने के लिए उपयुक्त रहेगी।
उस पायल को पहनने का कोई फायदा नहीं, जिसकी झंकाहट लोगों के कानों तक ना पहुंचे। इस पायल के जरिए शांत माहौल भी आपके घुंघरुओं की छनछनाहट से गूंज उठेगा। पायल में सफेद मोतियों और घुंघरुओं का खूबसूरत संगम पेश किया गया है। इस पायल को आप वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यह पायल सिल्वर, गोल्डन एंड मल्टी कलर रंग में उपलब्ध है।
उस पायल को पहनने का कोई फायदा नहीं, जिसकी झंकाहट लोगों के कानों तक ना पहुंचे। इस पायल के जरिए शांत माहौल भी आपके घुंघरुओं की छनछनाहट से गूंज उठेगा। पायल में सफेद मोतियों और घुंघरुओं का खूबसूरत संगम पेश किया गया है। इस पायल को आप वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यह पायल सिल्वर, गोल्डन एंड मल्टी कलर रंग में उपलब्ध है।
हमारा यह अगला पायल का डिजाइन हमें राजस्थान की खास पाजेब की याद दिलाता है। यह कड़ा पायल डिजाइन आपके पैरों में एकदम फिट बैठेगा। इसे पहनने के बाद आपको अपने पैरों में किसी भी तरह की अन्य ज्वेलरी पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
अगर आप रोजाना पहनने के लिए किसी सिंपल पायल की तलाश में हैं, तो इस पायल को आपको जरूर देखना चाहिए। यह पायल काफी सिंपल होने के साथ ही स्टाइलिश भी है। इसे आप सिर्फ भारतीय कपड़ों के साथ ही नहीं बल्कि वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं।
इस पायल को आप मेहंदी, पूजा, व्रत और पर्व के दौरान पहन सकती हैं। यकीन मानिए लोग आपके पैरों से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।
यह पायल विशेष तौर पर शादी के अवसर में पहनने के लिए बनाई गई है। लेकिन यह पारंपरिक पायल से काफी अलग है क्योंकि इसे अंगूठी के साथ अटैच किया गया है। इसे पहनने के बाद आपके पैर पूरी तरह से कवर हो जाएंगे। यानी कि आपको पैरों पर बिछिया या अंगूठी पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।
इस पायल में बड़ी ही खूबसूरती के साथ मोर का डिजाइन बनाया गया है। इसे पहनने के बाद आप किसी बारिश में नाचती हुई मोर की तरह थिरकने लगेंगी। इसमें नीले, लाल और काले रंग का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है। यह यूनिक पायल डिजाइन वेस्टर्न कपड़ों पर काफी दमदार दिखने वाली है।
पायल का यह नायाब डिजाइन आपने शायद पहले कभी ना देखा हो। इस तरह के यूनिक पायल पहनने के बाद लोगों की नजरें आपके पैरों से बिल्कुल नहीं हटेंगी। हालांकि यह पायल काफी ज्यादा हैवी है। ऐसे में इसे आप आम दिनों में तो बिल्कुल नहीं पहन सकती। इस पायल को विशेष अवसरों में पहनने के लिए बनाया गया है।
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…