Fashion & Lifestyle

चांदी की पायल के सुंदर-सुंदर डिज़ाइन

शादी-ब्याह के मौसम में ज्यादातर महिलाएं सोलह श्रृंगार करना पसंद करती हैं। लेकिन यह सोलह श्रृंगार पायल के बिना अधूरा-सा लगता है। प्राचीन समय से ही महिलाओं के बीच पायल काफी लोकप्रिय रही है। हालांकि समय के साथ पायल के अलग-अलग डिजाइन आ चुके हैं। आजकल आपको पायल के एक से बढ़कर एक ट्रेंडी डिजाइन देखने को मिलेंगे। ऐसे में हम आपके लिए चांदी की पायल के 15 बेहतरीन डिजाइन लेकर आए हैं।

1. Broad Silver Anklet

अगर आप शादी-ब्याह के दौरान पहनने के लिए किसी अच्छे पायल की तलाश में हैं, तो यह पायल आपको जरूर देखना चाहिए। यह पायल काफी चौड़ा है, जिस वजह से यह हैवी लुक देता है। इसे आप हैवी वर्क वाली साड़ी या सूट सलवार के साथ पहन सकती हैं।

2. Floral Silver Anklets

रोजाना पहनने के लिए यह पायल उपयुक्त रहेगी। यह दिखने में काफी सिंपल है। साथ ही इसका वजन भी कम है। दैनिक कार्यों को करने के दौरान आपके नाजुक पैरों को इसका भार नहीं झेलना पड़ेगा।

3. Beautiful Silver Payal

अगर आप किसी विशेष अवसर के लिए कोई हैवी पायल तलाश कर रही हैं, तो यह सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। इस पायल में बड़ी खूबसूरती के साथ नीले और लाल स्टोन की कारीगरी को पेश किया गया है। इसके साथ ही इस पायल में घुंघरू लगे हुए हैं जिसकी झंकार से आसपास का वातावरण खिल उठेगा।

4. Traditional Look Payal

यह शानदार पायल आपके पैरों की शोभा बढ़ाने के लिए तैयार है। इस पायल को खूबसूरत घुंघरुओं से सजाया गया है। इस से आप इंडो- वेस्टर्न लुक क्रिएट कर सकती हैं। साथ ही इस पायल को बंद करने के लिए आपको चाबी वाला लॉक दिया गया है। यानी कि पायल के बार-बार खुल जाने का डर बिलकुल नहीं है।

5. Light Weight Payal Design

यह पारंपरिक और आधुनिक पायल का एक अनूठा संगम है। इस पायल को आप लहंगा, साड़ी, लॉन्ग स्कर्ट के साथ बड़ी ही खूबसूरती से स्टाइल कर सकती हैं।

6. Antique Look Payal Design

पायल का यह खास डिजाइन, खास अवसरों में पहनने के लिए उपयुक्त रहेगा। इसमें मोतियों की खूबसूरत कारीगरी पेश की गई है। इसे पैरों में पहनने के बाद आपका पैर भरा-भरा नजर आएगा। सच मानिए तो यह पायल लहंगे के साथ काफी खूबसूरत नजर आने वाला है।

7. Hand Shape Payal Design

खूबसूरत फूल और मोतियों से सजे इस पायल को पहनने के बाद आपके पैरों की खूबसूरती में चार चांद लग जाएंगे। ये खास पायल आम दिनों में पहनने के बजाय विशेष अवसरों में पहनने के लिए उपयुक्त रहेगी।

8. Floral Style Payal Design

उस पायल को पहनने का कोई फायदा नहीं, जिसकी झंकाहट लोगों के कानों तक ना पहुंचे। इस पायल के जरिए शांत माहौल भी आपके घुंघरुओं की छनछनाहट से गूंज उठेगा। पायल में सफेद मोतियों और घुंघरुओं का खूबसूरत संगम पेश किया गया है। इस पायल को आप वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यह पायल सिल्वर, गोल्डन एंड मल्टी कलर रंग में उपलब्ध है।

9. Diamond And Silver Anklet Design

उस पायल को पहनने का कोई फायदा नहीं, जिसकी झंकाहट लोगों के कानों तक ना पहुंचे। इस पायल के जरिए शांत माहौल भी आपके घुंघरुओं की छनछनाहट से गूंज उठेगा। पायल में सफेद मोतियों और घुंघरुओं का खूबसूरत संगम पेश किया गया है। इस पायल को आप वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं। यह पायल सिल्वर, गोल्डन एंड मल्टी कलर रंग में उपलब्ध है।

10. Kada Payal

हमारा यह अगला पायल का डिजाइन हमें राजस्थान की खास पाजेब की याद दिलाता है। यह कड़ा पायल डिजाइन आपके पैरों में एकदम फिट बैठेगा। इसे पहनने के बाद आपको अपने पैरों में किसी भी तरह की अन्य ज्वेलरी पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

11. Black Stone Payal Design

अगर आप रोजाना पहनने के लिए किसी सिंपल पायल की तलाश में हैं, तो इस पायल को आपको जरूर देखना चाहिए। यह पायल काफी सिंपल होने के साथ ही स्टाइलिश भी है। इसे आप सिर्फ भारतीय कपड़ों के साथ ही नहीं बल्कि वेस्टर्न कपड़ों के साथ भी पहन सकती हैं।

12. Stylish Silver Anklets

इस पायल को आप मेहंदी, पूजा, व्रत और पर्व के दौरान पहन सकती हैं। यकीन मानिए लोग आपके पैरों से अपनी नजर नहीं हटा पाएंगे।

13. Bridal Payal Design

यह पायल विशेष तौर पर शादी के अवसर में पहनने के लिए बनाई गई है। लेकिन यह पारंपरिक पायल से काफी अलग है क्योंकि इसे अंगूठी के साथ अटैच किया गया है। इसे पहनने के बाद आपके पैर पूरी तरह से कवर हो जाएंगे। यानी कि आपको पैरों पर बिछिया या अंगूठी पहनने की जरूरत ही नहीं पड़ेगी।

14. Lovely Peacock Payal Design

इस पायल में बड़ी ही खूबसूरती के साथ मोर का डिजाइन बनाया गया है। इसे पहनने के बाद आप किसी बारिश में नाचती हुई मोर की तरह थिरकने लगेंगी। इसमें नीले, लाल और काले रंग का खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है। यह यूनिक पायल डिजाइन वेस्टर्न कपड़ों पर काफी दमदार दिखने वाली है।

15. Heavy Weight Silver Anklets

पायल का यह नायाब डिजाइन आपने शायद पहले कभी ना देखा हो। इस तरह के यूनिक पायल पहनने के बाद लोगों की नजरें आपके पैरों से बिल्कुल नहीं हटेंगी। हालांकि यह पायल काफी ज्यादा हैवी है। ऐसे में इसे आप आम दिनों में तो बिल्कुल नहीं पहन सकती। इस पायल को विशेष अवसरों में पहनने के लिए बनाया गया है।

Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago