हमारे समाज में गोरे रंग को अधिक महत्व दिया जाता है या ऐसा कहा जाये कि सांवले रंग से गोरे चेहरे को अधिक खूबसूरत माना जाता है तो यह कहना भी गलत नही होगा. बाजार में भी ऐसी कई क्रीमें उपलब्ध हैं जो यह दावा करती हैं कि कुछ दिन उनका प्रयोग करने से रंग गोरा हो सकता हैं. पर क्या गोरा होने की क्रीम वाकई में काम करती हैं? आईये जानें-
• विशेषज्ञ ऐसा मानते हैं कि गोरा करने वाली ज्यादातर क्रीमों में स्टेरॉयड भरपूर मात्रा में होते हैं. इन क्रीमों को लम्बे समय तक प्रयोग करने से त्वचा को बहुत नुकसान पहुँच सकता हैं.
• स्टेरॉयड युक्त क्रीम का त्वचा पर प्रयोग करने से लगभग 90 प्रतिशत लोगों पर दुष्प्रभाव होता है. आंकड़ों के अनुसार भारत में गोरेपन की क्रीम का कारोबार 2010 में लगभग 2,600 करोड़ था जो 2012 में इससे कई गुना बढ़ गया और उसके बाद भी यह आंकड़ें कम नही हुए हैं बल्कि और बढ़ें हैं.
• विशेषज्ञों का यह भी मानना है कि त्वचा का रंग साफ़ करने या गोरा करने वाली क्रीम सिर्फ मेलानीन को हल्का कर सकती है पर इससे त्वचा का रंग गोरा नही हो सकता.
• स्टेरॉयड वाली इस क्रीम से चेहरे पर लाल दाग, धारियां, फुंसियां, झाईयां पड़ने के साथ स्किन पतली होने का खतरा या अन्य त्वचा से संबंधित कोई भी समस्या हो सकती है. इन सब का मतलव यह है कि इस तरह की क्रीम रंग गोरा तो नही करती पर चेहरे कि अन्य समस्याओं का कारण ज़रूर बन सकती है.
• इन क्रीमों से केवल चेहरे के बाहरी हिस्से को नुकसान नही पहुँचता बल्कि शरीर के आंतरिक हिस्से में भी इसके प्रयोग से बुरा प्रभाव हो सकता है. इस क्रीम से शरीर की रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो जाती है जिससे आप जल्दी ही किसी भी रोग का शिकार हो सकती हैं.
• इस क्रीम का अगर आप ज्यादा प्रयोग करते हैं तो हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं जिससे शरीर में सोडियम और पोटेशियम की कमी हो जाती हैं और चेहरा सूज सकता है या मोटापा जैसी समस्याएं हो सकतीं हैं.
• इन त्वचा को गोरा करने वाली क्रीमों में बहुत अधिक मात्रा में केमिकल्स होते हैं जो चेहरे को बेजान और मुरझाया हुआ बना देते हैं.
• इन हानिकारक क्रीमों के लगातार प्रयोग से लोग इसके आदी हो जाते हैं और अगर आप इनका प्रयोग करना बंद कर देते हैं तो आपके चेहरे की रौनक कम हो जाती हैं जिससे चेहरा काला हो सकता है.
• अधिकतर गोरा करने वाली क्रीमें अस्थायी गोरापन प्रदान करती हैं और अगर उस क्रीम में अधिक हानिकारक तत्व हैं तो वो आपके चेहरे को ख़राब भी कर सकती हैं. आप सच में अपना रंग निखारना चाहती हैं तो प्राकृतिक और हर्बल तरीकों का प्रयोग करें या हर्बल या प्राकृतिक घटकों वाली क्रीमों का प्रयोग करें. घरेलू नुस्खे अपनाएं, खानपान का ध्यान रखें, कसरत करें और सोच सकारात्मक रखें, इन उपायों बाद आपको अपने चेहरे को गोरा करने के लिए किसी भी तरह की क्रीम की ज़रूरत नही पड़ेगी.
तो गोरेपन के इस सम्मोहन से बाहर निकलिए, क्रीम से गोरापन लाना महज़ एक बहलावा है, इससे ज्यादा कुछ नहीं.
खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…
मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…
यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…
वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…
डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…
हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…