Fashion & Lifestyle

स्वर्णिम बाजूबंद के एक से बढ़कर एक डिज़ाइन

पारंपरिक गहनों की बात की जाए तो बाजूबंद उनमें से एक सबसे खूबसूरत गहना है। पहले यह गहना आपको सिर्फ दुल्हनों के हाथों की शोभा बढ़ाते हुए दिखाई देता होगा लेकिन आजकल कई प्रकार के बाजूबंद मार्केट में उपलब्ध है जो आपके पारंपरिक लूक को सम्पूर्ण करने के लिए बनाए गए है। रेशमी बनारसी साड़ी हो या फिर कोई जोर्जेट की कारीगरी वाली साड़ी, बाजूबंद के संग इसका गेटअप बेहद ही शानदार दिखाई देगा।

तो चलिए फिर आज आपको दिखाएंगे स्वर्णिम बाजूबंद के कुछ अनोखे और अद्भुत डिज़ाइन।

1. Kundan Studded Bajuband

लाल-हरे कुन्दन और मोतियों से सुसज्जित इस सुंदर बाजूबंद को देख कर आपका भी मन इसे पहनने का हो गया होगा। इस बाजूबंद का आकर्षण किसी को भी अपनी ओर खींच सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

2. Round Gold Bajuband Design

गोल और फूलों की आकृति से बना हुआ यह बाजूबंद बेहद ही अद्भुत है। इसे तीन चैन के संगम से बनाया गया है। नाजुक और डिज़ाइनर बाजूबंद पहनना हो तो आपको ये डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

3. Long Square Bajuband Design

ये बाजूबंद अधिक चौड़ा न होते हुए थोड़ा सा लंबा बनाया गया है। अपने हाथों को सजाने के लिए आपको इससे बेहतर और स्टाइलिश बाजूबंद शायद ही कहीं ओर मिलेगा। वजन में हल्के होने के कारण इसे दिन भर पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

4. Leaf Shape Bajuband

पत्ती के आकार में बने हुए इस खूबसूरत बाजूबंद पर आपको बेहद ही बारीक कारीगरी देखने को मिलेगी। हस्त कारीगरों की कई दिनों की मेहनत से बने हुए इस बाजूबंद की चमक बेहद ही शानदार है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

5. Long Latkan Bajuband Design

लटकन स्टाइल के बाजूबंद उन महिलाओं के लिए हैं जो अपने हाथ के अधिकतर हिस्से को कवर करना चाहती हैं। इस प्रकार के बाजूबंद अधिकतर दुल्हन द्वारा प्रयोग किए जाते हैं।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

6. Gold Fancy Bajuband

स्वर्णिम गहनों पर अगर मीनाकारी कारीगरी की गई हो तो वह और भी अधिक खूबसूरत दिखाई देते हैं। इस बाजूबंद पर भी आपको लाल रंग की सुंदर मीनाकारी डिज़ाइन देखने को मिलेगी।

7. Gold And Pearl Bajuband

हल्के वजन में बाजूबंद पहनना पसंद करती हैं तो आपको ये डिज़ाइन अवश्य ही देखना चाहिए। बाजूबंद के मुख्य लॉकेट के दोनों ओर तितली की आकृति बनी हुई है। इस बाजूबंद में सिंगल चैन के जगह डबल चैन का प्रयोग हुआ है।

8. Temple Shape Bajuband

पारंपरिक गहनों में इस वक़्त सबसे ज्यादा टेंपल गहने प्रचलित है। लाल और हरे रंग के कुन्दन इसकी शोभा को दुगना कर रहे हैं। माँ लक्ष्मी की आकृति बेहद ही सुंदर और आकर्षक है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

9. Kada Style Bajuband

कड़े स्टाइल में बना हुआ यह बाजूबंद कुन्दन और मोतियों से जड़ित है। इसके ठीक बीचों-बीच आपको एक शानदार डायमंड देखने को मिलेगा। कड़े में नीचे लगी हुई लटकन इसे और भी आकर्षक रूप दे रही है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

10. Peacock Shape Bajuband

मोर की आकृति में बना हुआ ये बाजूबंद बेहद ही आकर्षक है। जिस प्रकार मोर के पंख में आपको विभिन्न रंग मिल जाएंगे उस प्रकार से इस बाजूबंद को बनाने के लिए भी अनेक मनमोहक रंगों का प्रयोग किया गया है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

11. Gold Floral Armlet

अगर आप एक ऐसा बाजूबंद डिज़ाइन चाहती हैं जिसमें लंबे लटकन लगे हुए हो तब आपको ये डिज़ाइन अवशय ही देखना चाहिए। इसमें आपको दो लेयर में लटकन लगा हुआ दिखाई देगा।

12. Lattice Bajuband Design

फूलों के संग खूबसूरत जाल कारीगरी में बना हुआ यह बाजूबंद आपके हाथों की शोभा को बढ़ाने का काम करेगा। रेशमी साड़ियों के संग आप इस तरह का डिज़ाइन ट्राय कर सकती हैं।

Available On- www.tanishq.co.in

13. Square Shape Bajuband

चौकोर आकार की तरह दिखाई देने वाले इस बाजूबंद पर बेहद ही खूबसूरत कारीगरी की गई है। बाजूबंद के मुख्य डिज़ाइन के अलावा इसमें आपको तीन सुनहरी चैन डिज़ाइन भी देखने को मिलेगा।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

14. Royal Rajputi Bajuband

शाही गहनों की बात हो और राजपूत शैली के गहनों की बात न की जाए ऐसा तो हो ही नहीं सकता है। अगर आप भी किसी राजपूत महल की महारानी की तरह दिखाई देना चाहती हैं तो ये बाजूबंद आपको काम आ सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट

15. Traditional Bajuband Design

अगर आपको लाइट वेट गहनेन पहनना पसंद है तो ये बाजूबंद आपके लिए एक अच्छा विकल्प साबित हो सकता है। किसी कड़े या चूड़ी की तरह ही इस बाजूबंद को बेहद ही आराम से पहना जा सकता है।

चित्र श्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago