Fashion & Lifestyle

गोल्ड प्लेटेड कड़ा डिज़ाइन: आकर्षक और अत्यंत ही खूबसूरत

गोल्ड के गहनों जैसे दिखाई और चमक रखने वाले गोल्ड प्लेटेड गहने न सिर्फ आपकी शोभा बढ़ा देते हैं बल्कि आपकी जेब पर अतिरिक्त भार भी नहीं डालते हैं। इसलिए तो आजकल महिलाओं का अधिक ध्यान गोल्ड प्लेटेड जुलरी को खरीदने में है। इस जुलरी को आप बार-बार खरीद सकती हैं और अपने जुलरी कलेक्शन को अधिक बड़ा बना सकती हैं। आज गोल्ड प्लेटेड जुलरी में हम आपको कड़े के कुछ शादनर डिज़ाइन दिखाएंगे जो आपके हर लूक के संग मेच करेंगे।

1. Special Gold Plated Kada Design

इस पूरे सेट में आपको दो ब्रॉड कड़े मिलेंगे और चार छोटे कंगन। इन कड़ों की खासियत हैं इनमें बना हुआ फूल का डिज़ाइन को इन्हें सबसे हटकर दिखाई देने में मदद करता है। ट्रेडीशनल साड़ी लूक के लिए ये कड़े एक अच्छा ऑप्शन साबित होंगे।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

2. Stone Stud Gold Plated Kada

अगर आप अपने हाथों को अतिरिक्त भार नहीं देना चाहती हैं तो यह दो कड़े आपको अपने जुलरी कलेक्शन में जल्दी शामिल करना चाहिए। शानदार डिज़ाइन और स्टोन लगे होने के कारण यह आपकी फ़ैन्सी साड़ी के संग खूब जंचेंगे।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

3. Peacock Kada

मोर की बेहद ही सुंदर आकृति से सजे हुए इस कड़े को देखने के बाद आपका भी मन इन्हें तुरंत ही पहनने का हो जाएगा। बड़ी ही सुंदरता से कड़े पर मोर और दूसरी आकृतियों को उकेरा गया है। इसकी चमक बिलकुल असली सोने जैसी ही है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

4. Shining Gold Plated Kada

चमकदार और लाजवाब गोल्ड प्लेटेड कड़ों की बात होगी तो ऐसी ही सुंदर डिज़ाइन आपको देखने को मिलेंगे। इस कड़े में न केवल फूल बल्कि पत्ती के डिज़ाइन को भी बेहद ही धैर्य के संग बनाया गया है जिससे इसकी सुंदरता दुगनी हो गई है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

5. Square Box Design Kada

ये कड़े भले ही गोल आकार में बनाए गए हों लेकिन इनके ऊपर बनाया गया डिज़ाइन चौकोर आकार की आकृतियों में बांटा गया है। हर चौकोर आकार पर आपको एक अलग ही तरह की सुंदर डिज़ाइन देखने को मिले जाएगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

6. Meenakari Gold Plated Kada

मीनाकारी किए हुए इस गोल्ड प्लेटेड कड़े को सिर्फ खास मौकों पर ही पहना जाता है। इन दो कड़ों को हाथों में पहन लिया जाए तो आपको इसके अलावा अपने हाथों के लिए कोई और अन्य जुलरी की आवश्यकता ही नहीं होगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

7. Floral Work Kada

बिना किसी रंग या अतिरिक्त स्टोन का इस्तेमाल किए बिना ही इस गोल्ड प्लेटेड कड़े को सुंदर बना दिया है। छोटे-छोटे सुनहरे फूल इस कड़े डिज़ाइन का मुख्य आकर्षण है। इन कड़ों को काँच की चूड़ियों के संग भी पहना जा सकता है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

8. Triangular Design Kada

इस कड़े का डिज़ाइन कुछ ऐसा है कि यह आपको बाहर उभरा हुआ दिखाई देगा। जिसे आम भाषा में लोग 3डी डिज़ाइन भी बोलते हैं। सिम्पल और सोबर लूक वाले यह कडे आपकी शिफॉन साड़ी के संग खूब सुंदर दिखाई देंगे।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

9. Butterfly Kada

अगर आपकी इच्छा है कि आपके कड़े के डिज़ाइन की हर कोई तारीफ करें तो आपको आँख बंद कर इस डिज़ाइन को चुन लेना चाहिए। इस कड़े पर बना हुआ यह तितली डिज़ाइन मनमोहक है। इसे कोई एक बार देख लें तो बस देखता ही रह जाए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

10. Asymmetrical Shape kada

अगर युनीक लूक चाहिए तो आपको यह युनीक आकार वाले कड़े का डिज़ाइन अपनाना चाहिए। जाल डिज़ाइन में तैयार किए गए यह सोने के कड़े एकदम अद्भुत है। खासकर इनकी चमक इन्हें और अधिक आकर्षित बना देती है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

11. Leaf Shape Kada

अगर आप अपने सिर्फ एक हाथ में ही कड़े को पहनने का विचार बना रही हैं तो आपको इस तरह का ब्रॉड शेप वाला कडा पहनना चाहिए। पत्तियों से सजे हुए इस कड़े को आप अपने स्पेशल जुलरी कलेक्शन में शामिल कीजिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

12. Diamond Work Kada

सोने और डायमंड का जब भी मिलन हो जाता है तो ऐसा सुंदर डिज़ाइन बन जाता है। सोने और डायमंड के अलावा भी आपको इस कड़े में खास गुलाबी रंग दिखाई देगा जो इसके अधिक मनमोहक बना रहा है।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

13. Antique Style Kada

अगर आपको ट्रेडीशनल डिज़ाइन पहनने में दिलचस्पी है तो आपको यह डिज़ाइन ट्राय करना चाहिए। इस कड़े को पहनने के बाद आप भी किसी रियासत की राजकुमारी से कम नहीं दिखाइ देंगी।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

14. Star Work Design

इस कड़े सेट में 6 कड़े दिए गए हैं जिन पर सितारे का आकार बनाया गया है। इन कड़ों को आप अपनी जरुरत के अनुसार कम करके भी पहन सकती हैं। डेली वियर के लिए आप दोनों हाथों में एक-एक कडा पहन लीजिए।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट

15. Diamond Work Jaal Design  

जाल डिज़ाइन और डायमंड वर्क का ऐसा संगम शायद ही आपने पहले कहीं देखा होगा। मॉडर्न स्टाइल कडा पहनने की इच्छा हो तो यह कडा डिज़ाइन आपके लिए श्रेष्ठ विकल्प साबित होगा।

चित्रश्रेय: पिंटरेस्ट
Jasvinder Kaur Reen

Recent Posts

चेहरे पर होने वाले छोटे-छोटे पिंपल्स को ठीक करने के घरेलू उपाय

खूबसूरत और चमकता चेहरा पाने की ख्वाहिश तो हर किसी की होती है लेकिन चेहरे…

2 वर्ष ago

मेथी से बनी हुई नाइट एंटी-एजिंग क्रीम – क्रीम एक, फायदे अनेक

मेथी एक ऐसी चीज़ है जो दिखने में छोटी होती है पर इसके हज़ारों फायदे…

2 वर्ष ago

कुणाल कपूर के अंदाज में बनी लजीज रेसिपी नवरत्न पुलाव रेसिपी

यूं तो नवरत्न अकबर के दरबार में मौजूद उन लोगों का समूह था, जो अकबर…

2 वर्ष ago

सर्दियों के लिए ख़ास चुने हुए डार्क कलर सूट के लेटेस्ट डिज़ाइन

वैसे तो गहरे और चटकदार रंग के कपडे किसी भी मौसम में बढ़िया ही लगते…

2 वर्ष ago

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या से बचने के असरदार टिप्स

डैंड्रफ एक ऐसी समस्या है जो आपके बालों को तो कमज़ोर बनाती ही है, साथ…

2 वर्ष ago

इंस्टेंट ग्लो के लिए टॉप 3 होममेड चावल फेस पैक

हमारी त्वचा बहुत ही नाजुक होती है। यदि इसकी सही तरह से देखभाल नहीं की…

2 वर्ष ago